For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

" हाफ बाथ" नया कोरियन ब्‍यूटी ट्रेंड, घर पर ही आप भी कर सकती है ट्राय

|

कोरियन महिलाएं दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। कोरियन महिलाएं अपने ब्‍यूटी को लेकर काफी सजग होती है और ये अपनी सुंदरता बनाएं रखने के लिए खासतौर पर ब्‍यूटी टिप्स फॉलो करती हैं। इनके ब्‍यूटी सीक्रेट की तो पूरी दुनिया ही दीवानी है। ये लोग अपने शरीर के हर अंग के ल‍िए विशेष केयर करते है। इसके ल‍िए कोरियन मह‍िलाएं खास ब्‍यूटी रुटीन को फॉलो करती है। चाहे वो शरीर का ब्‍लडप्रेशर बढ़ाने के ल‍िए खास मॉश्‍चराइजर से मसाज करना हो या फिर स्‍नान करना हो।

आप नहीं मानेंगे कोरियन अलग अलग अवसर पर अलग अलग तरीके से स्‍नान करना पसंद करते है। कोरियन ब्‍यूटी ट्रेंड में हाफ बाथ खूब फेमस है। इस खास स्‍नान में शरीर का निचला हिस्‍सा ही पानी में भिगाया जाता है।

Half bath: The new Korean beauty trend that you need to try out

आइए जानते है कि इस हाफ बाथ के क्‍या फायदें है क्‍यों ये कोरियन के ब्‍यूटी केयर का एक हिस्‍सा है? कोरियन ब्‍यूटी टिप्‍स : चेहरे की चमक से लेकर मुंहासों का खात्‍मा करती हैं ज्‍वालामुखी की राख

हाफ बाथ के फायदें?

हमारे शरीर में रक्त वाहिकाएं त्वचा और शरीर तक अन्य कोशिकाओं की सहायता से ऑक्सीजन और पोषक तत्व ले जाने के लिए ज़िम्मेदार होती हैं ताकि वे बेहतर तरीकें से कार्य कर सकें। अपने शरीर के ऊपरी हिस्‍से को बिना गीला किए, निचले हिस्‍से को गर्म पानी में डूबाकर इससे आपके शरीर के ऊपर और नीचे हिस्सों में परिणामी तापमान अंतर के कारण रक्त प्रवाह को बढ़ावा मिलता है। और इससे ब्‍लड सर्कुलेशन का प्रवाह मांसपेशियों पर तेजी के साथ बढ़ता है। इससे मांसपेशियों से तनाव मुक्त होने के साथ डिटॉक्सिफिकेशन होता है और नर्वस सिस्‍टम भी शांत होता है। इन 10 कोरियन ब्‍यूटी सीक्रेट से पाएं खूबसूरत और जवां चेहरा

स्किन में ग्‍लो

जब शरीर की मांसपेशियों से स्‍ट्रेस कम होता है और नवर्स सिस्‍टम भी शांत होता है तो इसका सीधा असर चेहरे पर पड़ता है । इन सभी चीजों की वजह से आपकी स्किन हेल्‍दी बनी रहती है साथ ही अंदरुनी चमक भी बढ़ती है।


कैसे लें खुद हाफ बाथ?

सबसे पहले खुद के ल‍िए बाथ टब का इंतजाम करें।

इसके बाद इसे आधा गर्म पानी से भरें। इतना गर्म पानी होना चाहिए कि आप इसके तापमान को सहन कर सकें। इस बात का ध्‍यान रखें कि पानी इतना गर्म होना चाहिए कि आपकी त्‍वचा जल न जाएं। पानी का इतना तापमान होना चाहिए कि आप आराम से इसमें कम्‍फर्टटेबल होकर इसमें 10 से 15 मिनट तक गुजार सकें। अच्‍छे रिजल्‍ट के ल‍िए आप पानी में समुद्री नमक और एसेंशियल ऑयल भी मिला सकती है। इससे आप ज्‍यादा आराम महसूस करेंगी। अब आप बाथटब में जाएं और इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके शरीर का निचला हिस्‍सा ही पानी में भीगना चाहिए। सिर्फ नाभि तक ही पानी आना चाहिए। अगर ये पानी आपकी नाभि तक आ रहा है तो बाकी हिस्‍सों को सूखा ही रहने दें। और पानी में रेस्‍ट करें।

कम से कम आपको इस पानी में 45 मिनट तक रहना है। बिना अपने हाथ गीले किए हुए। आप समय चाहे तो बोरियत न हो इसल‍िए कोई किताब पड़ सकती है और साथ ही साथ आप कॉफी की चुस्कियां भी ले सकती है। ताकि आपके हाथ टब में न जाएं।

आप थोड़ी देर बाद नोटिस करेंगे कि आपका शरीर गर्म होने लगा है और इसका परिणाम ये होगा कि आपके शरीर के ऊपरी हि‍स्‍सें में आपको पसीना आना शुरु हो जाएगां।

हाफ बाथ सेशन के बाद आप टब से बाहर आइए और बदन के गीले ह‍िस्‍सों को सुखाएं और आपको बहुत ही हल्‍का सा महसूस होगा कि इसके बाद ठंडे पानी से नहाकर हाफ बाथ को खत्‍म करें।

English summary

Half bath: The new Korean beauty trend that you need to try out

‘half-bath’, it requires you to soak only half your body—the lower part—in water. Intrigued? Scroll on to know why this peculiar ritual deserves a spot in your regular beauty regimen.
Desktop Bottom Promotion