For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिखना है जवान और दूर करने हैं मुंहासे तो लगाएं गुड़ का फेस पैक

|
Jaggery masks for glowing Skin | गुड़ के ये मास्क देंगे आपको खूबसूरत त्वचा | BoldSky

गुड़, गन्ने के रस से प्राप्त किया जाता है। इसमें महत्वपूर्ण विटामिन और खनिज होते हैं जो स्वस्थ बालों और त्वचा को बढ़ावा देते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि गुड़ ग्लेकोलिक एसिड का एक स्रोत भी है, जो स्‍किन के लिए कई काफी ज्‍यादा लाभदायक है। यह चेहरे पर पड़ी महीन रेखाओं, झुर्रियाँ, दाग-धब्बे, मुँहासे के निशान और स्‍किन टोन को निखारने में काफी ज्‍यादा मदद करता है।

Here Are 5 Amazing Beauty Benefits Offered By Jaggery

गुड़ में आयरन होता है जो कि बालों को टूटने से बचाता है इसलिये गुड़ को अपनी डाइट में जरुर शामिल करना चाहिये। इसके साथ ही गुड़ को नियमित खाने से शरीर की गंदगी दूर जाती है और स्‍किन काफी चमकीली बनती है। छोटे शब्‍दों में कहें तो गुड़ आपकी स्‍किन की सारी प्रॉबल्‍मस को दूर कर सकता है।

अगर गुड़ को बालों में ऊपर से लगाया जाए तो बालों में शाइन भी आती है। आज हम आपको गुड़ के ऐसे फेस पैक और हेयर पैक बनाना सिखाएंगे जो आप घर पर आराम से बना कर इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

glowing skin

1. चमकदार त्‍वचा पाएं
गुड़ में glycolic acid होता है जो कि स्‍किन की कंडीशन को ठीक करता है। इससे गुड़ आपको ग्‍लोइंग स्‍किन देता है। आप चाहें तो गुड़ में थोड़ी सी शहद और नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगा सकती हैं। फिर 10 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इसे रोजाना लगाने से स्‍किन की चमक बढेगी।

skin

2. पिंपल्‍स और एक्‍ने से राहत दे
चेहरे पर अगर एक्‍ने और पिंपल्‍स हों तो चेहरा दिखने में खराब लगने लगता है। इसे मिटाने के लिये आप चेहरे पर गुड़ लगा सकती हैं। इसमें ढेर सारे विटामिन्‍स और मिनरल्‍स होते हैं जो कि एक्‍ने से रिलीफ देने का काम करते हैं। आपका बस करना यह है कि रोजाना थोड़ी सी मात्रा में गुड़ का सेवन करना होगा। इस विधि से आप पिंपल्‍स और एक्‍ने से छुटकारा पा सकती हैं।

hair care

3. खूबसूरत बाल दे
खूबसूरत बालों से महिलाओं की खूबसूरती निखरती है। आप चाहें तो मोटे, घने और चमकीले बाल गुड़ के प्रयोग से पा सकती हैं। आपको बालों में मुल्‍तानी मिट्टी, दही और उसमें थोड़ा सा गुड़ मिला कर बालों में लगाना होगा। इससे आपके नेचुरल काले रंग दुबारा हो जाएंगे।

aging skin

4. झुर्रियों से छुटकारा दिलाए
वातावरण में प्रदूषण और डीहाइड्रेशन कीवजह से चेहरे पर ना चाहते हुए भी झुर्रियां होने लगती हैं। इससे आपका चेहरा उम्र से पहले ही बूढा हो जाता है। लेकिन हां, गुड़ इन सब चीज़ों से लड़ने में काफी मदद करता है। आप चाहें तो गुड़ को थोड़े से तिल के साथ खा सकती हैं। इसके अलावा आप इस चीज़ का फेस पैक भी बना कर लगा सकती हैं। इससे आपको बड़ी जल्‍दी असर देखने को मिलेगा।

gud

5. डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा
आंखों के नीचे डार्क सर्कल मात्र स्‍ट्रेस की ही देन होती है। आप चाहें तो इसे आराम से खुद से दूर रख सकती हैं। आपको रोजाना गुड़ का एक छोटा पीस खाना होगा। इससे आपके डार्क सर्कल दूर होंगे और आ सुंदर लगने लगेंगी।

English summary

Here Are 5 Amazing Beauty Benefits Offered By Jaggery

Did you ever come across the beauty benefits which are offered by jaggery? Jaggery plays a key role in offering various beauty benefits also. Some of them include reducing wrinkles, scars of acne, age spots, and skin pigmentation.
Story first published: Tuesday, February 6, 2018, 13:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion