For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ओहो!! नितम्‍बों में हो गए फोड़े.. इन देसी नुस्‍खों से करें इलाज..

|

मुंह में और शरीर के दूसरे हिस्‍सों के मुंहासें के बारे में आप जानते होंगे और तकरीबन हर शख्‍स इस समस्‍या से पीडि़त हैं। लेकिन कभी आपने नितंबों यानी बट में होने वाले दानों, फोड़ों के बारे में बात की हैं या इसके बारे में जानना चाहा हैं। दरअसल गर्मियों में कुछ गर्म खा लेने से अंडरवियर के आसपास जमा पसीनें और गंदगी के इंफेक्‍शन के वजह से अक्‍सर नितंबों के आसपास दाने या फोड़े उग जाते हैं।

नितंबों पर दाने होने का सबसे बड़ा कारण, गीले या गंदे कपड़े पहनना होता है, जिसके कारण त्‍वचा पर संक्रमण हो जाता है। इन दानों में कई बार पस पड़ जाता है और अंदर कील बन जाती है जिससे यह दुखती है और अंदर ही अंदर घाव बन जाता है।

अगर आपको बहुत ज्‍यादा समस्‍या है तो तुरंत ही डॉक्‍टर से सम्‍पर्क करें अन्‍यथा समस्‍या, गंभीर हो सकती है। दाने, छोटे होने की स्थिति में आप कुछ घरेलू उपचारों को भी अपना सकते हैं। आइए जानते हैं नितंबों पर होने वाले इन मुंहासों से कैसे निपटा जाएं।

एस्प्रिन का लेप:

एस्प्रिन का लेप:

जहां दाना निकला हों, वहां पर एस्प्रिन को घिस कर लगा दें। एस्प्रिन में शहद और गुनगुने पानी को अवश्‍य मिला लें। इस लेप को 15 मिनट तक दाने या फोड़े पर लगा रहने दें। इससे संक्रमण सही हो जाता है और दाना पिचक जाता है।

नींबू का रस और एप्‍पल साइडर वेनिगर

नींबू का रस और एप्‍पल साइडर वेनिगर

एक चम्‍मच नींबू का रस और एक चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर मिला लें और इसे आधा कप पानी में मिश्रित कर लें। इस घोल से दाने वाले जगह को दिन में दो से तीन बार धुलें। इससे काफी राहत मिलेगी।

टी ट्री और नारियल का तेल

टी ट्री और नारियल का तेल

चाय की पत्तियों का तेल और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें। इस मिश्रण को दाने या फोड़े वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा दिन में दो बार करें और सोने से ठीक पहले लगाकर छोड़ दें। इस मिश्रण में जीवाणुरोधी क्षमता होती है जो दानों को सही करने के लिए सबसे अच्‍छे होता है

बर्फ

बर्फ

नितंब पर होने वाले दाने पर बर्फ को लगाएं। इससे दिन में चार बार 5 मिनट तक सेंक देने से आराम मिलती है। दर्द में भी राहत मिलती है।

एक्‍सफॉलीएट :

एक्‍सफॉलीएट :

निंतबों की त्‍वचा, दाने और फोड़े होने से बचाव करती है अगर वह साफ रहती है। ऐसे में अगर आपको आएं दिन ये समस्‍या रहती है तो सुगर व ओट्स के मिश्रण से निंतबों को समय-समय पर साफ करें या लूफा से साफ करें। इससे गंदगी और धूल साफ हो जाती है, मृत त्‍वच निकल जाती है और दाने नहीं पड़ते हैं।

धूप में बैठना:

धूप में बैठना:

अगर दाने हो गए हों तो थोड़ी देर उन्‍हें धूप दिखा दें। 20 मिनट धूप दिखा देने से दानों में राहत हो जाएगी और दर्द में भी आराम मिलेगा।

Yoga for healthy Knees and Hips | नितम्ब को सही शेप देता है ये आसन | Boldsky
अंडरवियर नियमित बदलें

अंडरवियर नियमित बदलें

दाने होने पर प्रतिदिन स्‍नान करें और दिन में दो बार अंडरवियर बदलें। गंदे कपड़े कतई न पहनें। इससे दानों में राहत होगी और अगली बार दाने भी नहीं होंगे। अगर इन सभी के बावजूद भी समस्‍या होती है तो डर्मेटोलॉजिस्‍ट से सम्‍पर्क करें।

English summary

Home Remedies For Acne or Boils On The Buttocks

In this article, we have mentioned some of the best home remedies to treat acne and boils present on the buttock region. Have a look!
Desktop Bottom Promotion