For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

योगर्ट से पाएं चमकदार त्‍वचा तुरंत

|
Yogurt, Dahi, दही | Skin Benefits | दही से पायें दमकती त्वचा | BoldSky

homemade-yogurt-face-packs-get-glowing-skin

आजकल मार्केट में इतने ज्‍यादा स्किन केयर प्रॉडक्‍ट्स मौजूद हैं कि उनमें से अपने लिए सही का चुनाव कर पाना मुश्किल हो गया है। इन प्रॉडक्‍ट्स का त्‍वचा पर भी बुरा असर पड़ सकता है ऐसे वक़्त में त्‍वचा की देखभाल के लिए काम आते हैं घरेलू नुस्‍खे।

प्राकृतिक चीज़ें बहुत सौम्‍य होती हैं और इनका त्‍वचा पर कोई हानिकारक असर भी नहीं पड़ता है। साथ ही ये बहुत सस्‍ती और आसानी से उपलब्‍ध भी होती हैं। आपको हर घर की रसोई या फ्रिज में ये चीज़ें आराम से मिल जाएंगीं।

आज की भागती हुई जिंदगी में त्‍वचा की देखभाल के लिए समय की बहुत कमी है। वहीं स्‍ट्रेस और प्रदूषण ने हालत और भी ज्‍यादा खराब कर दी है। इन सबकी वजह से त्‍वचा बेजान और खराब होती जा रही है। आज हम आपको योगर्ट से त्‍वचा को जवां और ताज़गी भरा रखने के लिए कुछ खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। योगर्ट में लैक्टिक एसिड होता है जो त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट कर उसे सुंदर, चमकदार और जवां बनाता है।

कई उत्‍पादों में लैक्टिक एसिड होता है लेकिन आप घर पर आराम से योगर्ट से इसका फायदा पा सकते हैं।

योगर्ट से आप ये फेस मास्‍क बना सकते हैं:

homemade-yogurt-face-packs-get-glowing-skin


योगर्ट और बेसन फेस पैक

तैलीय त्‍वचा के लिए ये फेसपैक बेहतर माना जाता है। बेसन त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करता है। इसके लिए एक चम्‍मच बेसन में आधा कप योगर्ट मिलाएं। चेहरे के आकार के अनुसार इसकी मात्रा में बदलाव कर सकते हैं। इन दोनों चीज़ों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। हल्‍के हाथों से इसे चेहरे पर मलें। इससे मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

homemade-yogurt-face-packs-get-glowing-skin


योगर्ट और नींबू फेसपैक

दो चम्‍मच योगर्ट में एक चम्‍मच नींबू का रस डालें। इन दोनों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर चेहरे पर लगाएं। ये फेस मास्‍क सामान्‍य और तैलीय त्‍वचा के लिए अच्‍छा रहता है। इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और इसके बाद चेहरा धो लें। सप्‍ताह में एक बार ये फेसपैक जरूर लगाएं। नीबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है जो त्‍वचा को चमकदार बनाता है और चेहरे से मुहांसों के दाग-धब्‍बे हटाने में मदद करता है।

homemade-yogurt-face-packs-get-glowing-skin


योगर्ट और शहद का फेसपैक

शुष्‍क और रूखी त्‍वचा के लिए ये फेसपैक अच्‍छा रहता है। दो चम्‍मच शहद में आधा कप योगर्ट मिलाएं और दोनों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद चेहरा धो लें। ये दोनों ही चीज़ें त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज़ करती हैं। इससे शुष्‍क त्‍वचा भी चमकदार बनती है।
homemade-yogurt-face-packs-get-glowing-skin


योगर्ट और हल्‍दी फेसपैक

एक चौथाई चम्‍मच हल्‍दी को आधा कप योगर्ट में मिक्‍स करें। इस पेस्‍ट को पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब हल्‍के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ये फेस मास्‍क हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होता है। चमकदार त्‍वचा पाने के लिए सप्‍ताह में एक बार ये फेसपैक जरूर लगाएं। हल्‍दी एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्‍टिरियल यौगिक से युक्‍त होती है जोकि त्‍वचा को सभी विकारों से मुक्‍त कर बेदाग रखती है।

homemade-yogurt-face-packs-get-glowing-skin


योगर्ट और आलू फेसपैक

ये फेसपैक भी हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद रहता है। इसके लिए आपको एक चम्‍मच योगर्ट, एक चम्‍मच शहद और एक चम्‍मच आलू का रस लेना है। इन तीनों चीज़ों को एकसाथ मिक्‍स करें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। दाग-धब्‍बों और काले घेरों को इस फेसमास्‍क से साफ किया जा सकता है। आलू दाग-धब्‍बों को दूर करने में मदद करता है। इस फेसपैक को आप सप्‍ताह में दो बार लगा सकते हैं।

homemade-yogurt-face-packs-get-glowing-skin


योगर्ट और खीरे का फेस पैक

अगर आपकी स्किन बहुत ज्‍यादा संवेदनशील है तो आपके लिए ये फेसपैक फायदेमंद रहेगा। इसके अलावा हर तरह की स्किन के लोग इसे लगा सकते हैं। ये त्‍वचा को ठंडक पहुंचाकर उसे नमी प्रदान करता है। खीरा त्‍वचा को ठंडक देता है। एक चम्‍मच योगर्ट में एक चम्‍मच घिसा हुआ खीरा मिक्‍स करें। इसे पूरे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

English summary

Homemade Yogurt Face Packs To Get Glowing Skin

With the help of the yogurt you can prepare different face masks for a different type of skin which will help you to get glowing and healthy skin at home.
Story first published: Thursday, April 19, 2018, 17:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion