For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आंखों के आसपास जमा हो गया कॉलेस्‍ट्रॉल, जानें कैसे हटाएं?

|
Home Remedies to treat Cholesterol around Eyes: ऐसे हटाएं आंखों के नीचे जमा कॉलेस्‍ट्रॉल | Boldsky

जब चेहरे पर कॉलेस्‍ट्रॉल जमा होने लगता है तो जाहिर सी बात है कि चेहर में कुछ बदलाव भी नजर आएंगे। जब चेहरे पर कॉलेस्‍ट्रॉल बढ़ने लगता है तो आंखों के नीचे कोलेस्ट्रॉल जमा होने की समस्या आम होती है जिसे डायस्लिपिडेमिया कहा जाता है। यह एलडीएल कोलेस्ट्रॉल होता है जो शरीर के लिए हानिकारक होता है। आंखों के नीचे कोलेस्ट्रॉल जमा होने के कई कारण जैसे डायबिटीज, लिवर संबंधी बीमार, कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाना और अनुवांशिक कारण हो सकते हैं। आंखों के नीचे कोलेस्ट्रॉल जमा होने के कारण खूबसूरती कम हो जाती है इसलिए आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके इसे कम कर सकते हैं।

how-get-rid-cholesterol-deposits-around-your-eyes

आइए जानते हैं कि आंखों के नीचे जमा कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप किन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे कुछ घरेलू उपायों के द्वारा इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

लहसुन

लहसुन का इस्तेमाल कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह शरीर में तो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता ही है साथ ही लहसुन के पेस्ट को आंखों के नीचे लगाकर रखें और आंखों को 15 मिनट तक बंद रखने के बाद चेहरा धो लें। इससे आंखों के नीचे जमा अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है।

मेथी के बीज

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए मेथी के बीज भी काफी फायदेमंद होते हैं। पानी में रातभर मेथी के बीज भिगोकर रखें और सुबह इसे खाली पेट पीने से बुरे कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम हो जाता है और आंखों के नीचे इन भीगे मेथी के बीजों की पेस्ट को लगाने से भी कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम हो जाता है।

केले के छिलके

प्राकृतिक तरीके से आंखों के नीचे जमा कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए केले का छिलका उपयोगी होता है क्योंकि यह त्वचा के लिए उपयोगी एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंजाइम्स से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए केले के छिलके को टुकड़ों में काटकर आंखों के नीचे की पर मसाज करें और 30 मिनट बाद चेहरा धो लें।

दूध

दूध में जो लैक्टिक एसिड होता है वह दाग-धब्बों को दूर करने में बहुत मदद करता है। रात को सोने से पहले रूई के गोले को दूध में भिगोकर दाग वाले जगह पर लगा लें। रात भर यूं ही छोड़ दें। अगले दिन सुबह गुनगुने गर्म पानी से धो लें।

दही

दही दूध का बना होता है इसलिए इसमें भी लैक्टिक एसिड होता है जो ब्लीचिंग एजेन्ट का काम करता है। एक कटोरी में ज़रूरत के अनुसार दही लें और उसमें आधा नींबू का रस और थोड़ा दही डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दाग-धब्बे के ऊपर लगायें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

एप्पल साइडर विनेगर

एलडीएल यानि की बुरे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है इसलिए इसे पानी के साथ मिलाकर पीने से आंखों के आसपास जमा कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है। इसी के साथ एप्पल साइडर वेनेगर को पानी में मिलाकर कॉटन की मदद से आंखों के नीचे लगाने पर भी कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है।


प्‍याज

प्याज में मौजूद तत्‍व खराब कोलेस्ट्रॉल और वसा के निर्माण को रोकने के अलावा आंखों के आसपास जमें हुए फैट को हटाते हैं। इसके ल‍िए प्‍याज के रस को निकालें, इसमें थोड़ा सा नमक डालें और दो घंटे के ल‍िए अलग रख दें। अब रात को सोने से पहले आंखों के आसपास लगाए, अब इसे रात भर के ल‍िए छोड़ दें। अगली सुबह, हल्‍कें गर्म पानी के साथ इस जगह को धो लें। इस उपाय को रोजाना करने से आंखों के पास मौजूद कॉलेस्‍ट्रॉल कम होने लगा। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि एक गिलास पानी में प्याज के रस के 2 चम्मच मिलाएं और इसे रोजाना पीएं।

English summary

How to Get Rid of Cholesterol Deposits Around Your Eyes

Cholesterol spots or deposits that you can notice around your eyes are bumps of fat that develop underneath your skin, usually in the inner canthus of the upper eyelid. They are also known as xanthelasma.
Story first published: Friday, August 17, 2018, 12:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion