For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में Pimples Free चेहरे के लिए रखें इन बातों का ध्‍यान..

|

गर्मी आते ही न सिर्फ पसीने के समस्‍या ज्‍यादा होती है बल्कि चेहरे भी ऑयली होने लगता है। गर्मियों के दौरान तेज धूप के कारण अधिकांश लोगों के चेहरे पर मुहांसे निकल आते हैं, इसलिए फाइबर युक्त भोजन ग्रहण करें और नियमित रूप से अच्छी तरह से चेहरे की सफाई करें। इस आर्टिकल के जरिए बता रहे है कैसे गर्मियों में मुहांसों की समस्‍या से निजात पाया जा सकता है।

How do you prevent sweat pimples?

ऑयल फ्री फूड खाएं
चिकनाई व वसा युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन नहीं करें। आइसक्रीम, चॉकलेट, केक और पिज्जा के सेवन से समस्या बढ़ सकती है। चीनी और रिफाइंड आटे से बने खाद्य पदार्थ नहीं खाएं।

How do you prevent sweat pimples?

रेशेदार फल खाएं
कब्ज बढ़ाने वाले भोज्य पदार्थो का सेवन नहीं करें। रेशेदार और सिट्रस वाले फलों, खरबूजे, अंकुरित अनाज के सेवन से पेट साफ रहता है और मुहांसे होने की संभावना कम रहती है।

How do you prevent sweat pimples?

स्‍क्रब करें
गर्मियों के दौरान अधिक मात्रा में धूल और गंदगी चेहरे पर जम जाती है, इसलिए रोजाना चेहरे को सौम्य और नीम युक्त फेसवॉश से धुलना नहीं भूलें। चेहरे के रोम छिद्रों को खोलने के लिए सप्ताह में एक दिन स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें। पानी भी खूब पिएं।

How do you prevent sweat pimples?

जेल मॉइश्‍चराइजर इस्‍तेमाल करें
गर्मियों में जेल वाला मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें, ताकि ज्यादा चिकनाई से मुहांसे नहीं निकल सकें।

रेटिनॉल, ग्लाइकोलकि एसिड और बेंजोइल पेरोक्साइड युक्त क्रीम या लोशन गर्मियों के दौरान मुहांसे रोकने में मददगार होते हैं। इन तीनो में से कोई भी इंग्रीडिएंट युक्त नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।

How do you prevent sweat pimples?
त्वचा विशेषज्ञ से तुरंत संपर्क करें
अगर आपको लगता है कि मुहांसों पर काबू पाना आपके बस के बाहर है तो किसी त्वचा विशेषज्ञ से तुरंत संपर्क करें।

मुहांसों का गंभीरता का आकलन करने के बाद चिकित्सक आपका सही इलाज कर सकते हैं, नॉन इंवेजिव वीनस विवा लेजर ट्रीटमेंट भी मुहांसों को रोकने में मददगार होता है।

English summary

How To Take Care Of Pimples in Summar

Many, have the habit of massaging their face with a cube of ice to keep pimples at bay in summer. इस आर्टिकल के जरिए बता रहे है कैसे गर्मियों में मुहांसों की समस्‍या से निजात पाया जा सकता है।
Story first published: Monday, March 12, 2018, 17:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion