For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे पर हो गए गड्डे... लगाएं सेंधा नमक और फिर देखिए मैजिक......

|

चेहरे पर कील मुंहासों की वजह से अक्‍सर गड्डें पड़ जाते हैं। जो कि चेहरे की शोभा बिगाड़ देते हैं।
अगर आप भी चेहरे की इस समस्‍या से गुजर रहे हैं तो हम आपके लिए एक घरेलु नुस्‍खा लाएं है, जिसे अजमाकर आप इस समस्‍या से छुट्टी पा सकती हैं।

जी हां अब आपको खूबसूरत त्‍वचा पाने के लिए बाजार में मौजूद महंगे कॉस्‍मेटिक का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। बस आपको करना नहीं हैं, किचन में रखे हुए सेंधा नमक से चेहरे को स्‍क्रब कर आप इस समस्‍या से बच सकती हैं।

आप सेंधा नमक स्‍क्रब की मदद से खूबसूरत त्‍वचा पा सकते हैं। सेंधा नमक एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है। इसके इस्तेमाल से डेड स्क‍िन तो साफ होती है साथ ही ब्लैकहेड्स भी दूर हो जाते हैं और चेहरे के गढ्ढे भी तेजी से भरता है। आइए जानें त्‍वचा के दाग-धब्‍बों को दूर करने के लिए सेंधा नमक का इस्‍तेमाल कैसे किया जाता है।

सेंधा नमक और ओटमील

सेंधा नमक और ओटमील

सेंधा नमक और ओटमील का स्‍क्रब ऑयली त्‍वचा के लिए बहुत अच्‍छा होता है। इसके लिए आप ओटमील और सेंधा नमक को अच्छी तरह मिला लें और इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस और बादाम के तेल की मिक्स कर लें। फिर इस स्‍क्रब से अपने चेहरे पर हल्‍के हाथों से स्‍क्रब करें।

Salt Water For Beautiful skin| नमक का पानी निखारेगा त्वचा |Beauty Tips | Boldsky
 सेंधा नमक और नींबू

सेंधा नमक और नींबू

थोड़े से सेंधा नमक में 1-2 बूंद नींबू के रस की डाल लें और इस मिश्रण को चेहरे पर गोलाई से घुमाते हुए लगाएं। इसके बाद पानी से मुंह धो लें। हफ्ते में 2 बार इस स्क्रब के इस्तेमाल से मुंहासे,ब्लैकहैड्स और डैड स्किन की समस्या गायब हो जाएगी।

सेंधा नमक और जैतून का तेल

सेंधा नमक और जैतून का तेल

कुछ देर स्क्रब करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। सेंधा नमक को अगर आप जैतून के तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे में निखार आता है। जी हां अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है तो सॉल्‍ट और ऑयल का यह पेस्‍ट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। क्‍योंकि यह आपके चेहरे को नमी प्रदान करता है। 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से धुल लें।

 सेंधा नमक और शहद

सेंधा नमक और शहद

शहद टैनिंग को खत्म करने का सबसे अच्छा उपाय है। सेंधा नमक में थोड़ा सा शहद मिलाकर इससे चेहरे को स्क्रब करें। आप इसका हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

 सेंधा नमक और बादाम

सेंधा नमक और बादाम

ड्राई स्किन वालों के लिए भी सेंधा नमक का प्रयोग करना काफी फायदेमंद होता है। सेंधा नमक के साथ बादाम का तेल इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन में काफी लाभदायक होता है। सेंधा नमक त्वचा के डेड स्किन सेल्स को निकालता है और बादाम का तेल इसे मॉश्चराइज करता है। बादाम के तेल में विटामिन ई होता है जो चेहरे को अंदर से पोषित करता है और चेहरे का रंग निखारता है। इसके प्रयोग के लिए एक चम्मच सेंधा नमक में लगभग आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाएं और इससे चेहरे को अच्छी तरह मसाज करें।

English summary

Incredible Rock Salt (Sendha Namak) Benefits for Skin

Rock salt stores the secret to a glowing and healthy skin. And wonder what? It won’t harm your skin if used properly. It can get rid of dead skin cells and make your skin shiny than ever.
Desktop Bottom Promotion