For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रूखी त्‍वचा के लिए अनार और बेसन का फेस पैक

|

अनार को 'फ्रूट ऑफ पैराडाइज़’ भी कहा जाता है और ये सबसे स्‍वादिष्‍ट फलों में से एक माना जाता है। इतना ही नहीं सेहत को इससे कई लाभ भी मिलते हैं। अनार के बीजों से किसी भी डिश के फ्लेवर को बढ़ाया जा सकता है। ये स्‍वादिष्‍ट फल खूबसूरत और चमकदार त्‍वचा पाने में भी मदद करता है और इसका छिलका भी खूबसूरत त्‍वचा पाने में असरकारी होता है। अनार को आप फेस पैक के रूप में अपने ब्‍यूटी ट्रीटमेंट में शामिल कर सकती हैं।

आज हम आपको अनार के छिलके से फेस पैक बनाने की विधि और इसके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पैक से अपको स्‍वस्‍थ और चमकदार त्‍वचा मिलेगी।

Pomegranate Peel And Besan Face Pack For Dry Skin


अनार के छिलके, बेसन और मिल्‍क क्रीम से कैसे बनाएं फेस पैक अगर आपकी त्‍वचा रूखी रहती है तो आपको इस फेस पैक का इस्‍तेमाल जरूर करना चाहिए।

मास्‍क बनाने के लिए किन चीज़ों की जरूरत है :

  • बेसन – 1 टेबलस्‍पून
  • मिल्‍क क्रीम – 2 टेबलस्‍पून
  • अनार के छिलके का पाउडर – 2 टेबलस्‍पून

अनार के छिलके का पाउडर बनाने के लिए इसके छिलकों को धूप में सुखा दें और फिर इसे पीस लें।

फेस मास्‍क कैसे करें तैयार :

एक कटोरी में अनार के छिलकों का पाउडर लें।
इसमें बेसन और मिल्‍क क्रीम डालें।

इन सब चीज़ों का स्‍मूद पेस्‍ट बनाने के लिए एकसाथ ब्‍लेंड कर लें।

अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं।

उंगलियों की बजाय आप ब्रश की मदद से भी इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगा सकते हैं।

20 मिनट तक इस फेस पैक को लगा रहने दें।

इसके बाद चेहरा धो लें।

इस पैक को सप्‍ताह में एक या दो बार जरूर लगाएं।

इस फेस मास्‍क में मिल्‍क क्रीम को मिलाने से ये और भी ज्‍यादा प्रभावकारी तरीके से त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज़ करती है और उसकी रंगत को निखारती है। फेस मास्‍क में बेसन मिलाने से ये त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करता है। बेसन बंद रोमछिद्रों को भी खोल देता है। रूखी त्‍वचा वाले लोगों के लिए ये फेस मास्‍क बहुत फायदेमंद रहता है।


अनार से त्‍वचा को मिलने वाले फायदे


अनार त्‍वचा को नमीयुक्‍त बनाए रखता है। ये त्‍वचा के मॉइश्‍चर को उड़ने नहीं देता है। ये फल विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत माना जाता है इसलिए इससे त्‍वचा चमकदार और मुलायम बनती है।

Green Tea Face Pack: अनार और ग्रीन टी का ये पैक दिलाएगा Acne से छुटकारा | Boldsky

त्‍वचा पर अनार लगाने से एपिडर्मिस का रिजेनरेशन शुरु हो जाता है। एपिडर्मिस त्‍वचा की बाहरी परत होती है। ये त्‍वचा की मरम्‍मत करने का भी काम करता है।

अनार त्‍वचा को सूर्य की यूवी किरणों से क्षतिग्रस्‍त होने से भी बचाता है। अनार में टैनिन, एंटीऑक्‍सीडेंट और एंथोसियानिन होता है। ये एंटी इंफ्लामेंट्री यौगिेक होते हैं और यूवीबी डैमेज से स्किन को बचाते हैं।

अनार अपने एंटी एजिंग यौगिक के लिए भी प्रसिद्ध है। स्‍टडी की मानें तो अनार टाइप 1 कोलाजन को बढ़ाता है और त्‍वचा में पानी और यालूरोनन को भी बढ़ाता है। इसलिए ये फोटोएजिंग से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होता है। ये फल त्‍वचा पर एंटीऑक्‍सीडेटिव असर डालता है।

त्‍वचा को बेसन के फायदे


सदियों से चमकदार और स्‍वस्‍थ त्‍वचा पाने के लिए बेसन का प्रयोग किया जा रहा है। ये सदियों पुराना नुस्‍खा कम से कम 21वीं सदी से चला आ रहा है।


बेसन से त्‍वचा को लाभ

  • बेसन में जिंक होता है जोकि एक्‍ने से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। बेसन में मौजूद फाइबर ब्‍लड शुगर लेवल को संतुलित करता है।
  • बेसन में नीबू का रस और योगर्ट मिलाकर लगाने से ये त्‍वचा से टैन को हटाता है और रंग को निखारता है।
  • सदियों से बेसन का प्रयोग बॉडी स्‍क्रब के रूप में होता आ रहा है। ये त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को एक्‍सफोलिएट करता है।
  • बेसन में ओट्स और कॉर्न फ्लोर मिलाकर लगाने से ये त्‍वचा से धूल-मिट्टी और सीबम को बाहर निकाल फेंकता है।
  • मेथीदाना पाउडर के साथ बेसन मिलाकर लगाने से त्‍वचा के बालों को हटाया जा सकता है।
  • बेसन में कच्‍चा दूध मिलाकर लगाने से त्‍वचा की सफाई होती है। ये चेहरे से तेल को भी कम करता है।


फेस मास्‍क में अनार के छिलकों से स्‍वस्‍थ त्‍वचा मिलती है

अनार के छिलकों में एलाजिक एसिड होता है जोकि त्‍वचा की कोशिकाओं को नमी प्रदान करता है। इस तरह त्‍वचा हमेशा हाइड्रेटिड रहती है।

अनार के छिलके सूर्य की यूवी किरणों से भी त्‍वचा की रक्षा करते हैं। ये त्‍वचा को क्षतिग्रस्‍त होने से बचाता है। धूप की यूवीए और यूवीबी किरणों से भी बचाता है।

अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च कॉन्‍फ्रेंस द्वारा की गई एक स्‍टडी के अनुसार अनार त्‍वचा कैंसर से बचाने में भी मददगार होता है। इसमें त्‍वचा कैंसर से बचाने वाले यौगिक मौजूद होते हैं।

अनार से त्‍वचा पर एजिंग को भी लंबित किया जा सकता है। ये झुर्रियों को भी कम करता है। अनार के छिलकों का सीड ऑयल के साथ प्रयोग करने पर इसके एंजाइम्‍स कोलाजन को तोड़कर प्रोकोलाजन को बढ़ाते हैं और त्‍वचा की कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करते हैं।

English summary

Pomegranate Peel And Besan Face Pack For Dry Skin

Read on to know how you can prepare a face pack using pomegranate peel to achieve a healthy-looking and glowing skin.
Story first published: Monday, June 18, 2018, 10:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion