For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे पर नजर आ रहे है ये संकेत तो बिना देर किए जाकर मिले डॉक्‍टर से..

|

आपका चेहरा आपके आंतरिक स्‍वास्‍थय का दर्पण होता है। कई बार होता है कि शरीर के अलग अलग भागों पर बहुत सी चीजें होने की वजह से उसका असर हमारे चेहरे पर नजर आने लगता है। कई बार होता है कि हम चेहरे पर नजर आने वाले कुछ बदलावों को हल्‍के में लेकर नजरअंदाज कर देते है।

जैसे कि अगर आप काफी लम्‍बे समय से चेहरे के मुंहासों से लड़ती आ रही है और ये सूखते ही जा रहे है। तो ये ही समय है कि आपको एक्‍सपर्ट से मिलना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएगें जो कि आपको गंभीरता से लेना चाहिए। इन संकेतों को आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

मुंहासें

मुंहासें

मुंहासें एक सामान्‍य सी समस्‍या से है जिससे हर टीनएजर्स गुजरता है। जिन लोगों की भी ऑयली स्किन होती है उन्‍हें तो खासकर इस समस्‍या से गुजरना होता है। लेकिन अगर मुंहासें लगातार लम्‍बे समय तक रहते है इसकी पीछे की वजह से हार्मोनल अनियमिताएं हो सकती है जो आगे चलकर थायराइड को बढ़ावा दे सकती है।

 ड्रायनेस

ड्रायनेस

वैसे सर्दी के मौसम में ड्रायनेस आना बहुत ही सामान्‍य सी बात है। लेकिन इसके बाद भी त्‍चचा अगर जरुरत से ज्‍यादा ही सूखी रहती है तो इसके पीछे डायबिटिज और थाइराइड भी हो सकती है।

 चेहरे पर खुजली

चेहरे पर खुजली

चेहरे पर खुजली डायबिटिज या इंफेक्‍शन का संकेत हो सकता है। कभी-कभी बिलीरुबिन या क्रिएटिनिन के उच्च स्तर के कारण, चेहरे पर खुजली होने लगती है जो लीवर और किडनी की समस्याओं की ओर संकेत करता है। हमारे शरीर से रक्त में एकत्र हुई गंदगी को हटाने में एवं पानी एवं मिनरल्स के संतुलन को बनाने में किडनी की अक्षमता, किडनी फेल्योर कहलाती है। रक्त की जांच में यूरिया एवं क्रियेटिनीन नामक पदार्थो की बढ़ी हुई मात्रा किडनी फेल्योर दर्शाती है।

 रेशेज या एलर्जी

रेशेज या एलर्जी

यह कभी कभार चेहरे पर सन बर्न की वजह से भी हो जाते है लेकिन यह वायरल इंफेक्‍शन या ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है।

अंडरआर्म और गले पर कालापन

अंडरआर्म और गले पर कालापन

इसे Acanthosis nigricans भी कहा जाता है और यह इंसुलिन प्रतिरोध का संकेत है, जो कि मधुमेह को बढ़ावा देता है। अक्‍सर ही लोग सोचते है कि गले और बांहों में कालापन गंदगी जमने और किसी एलर्जी के वजह से हो रही है। लेकिन बात कुछ और भी हो सकती है।

आंखों के आसपास पीलापन

आंखों के आसपास पीलापन

ये कोलेस्ट्रॉल के जमाव के वजह से होता हैं और अक्सर ये समस्‍या असामान्य लिपिड प्रोफाइल (हार्ट और डायबिटिज से जुड़ा एक प्रकार का टेस्‍ट ) से जुड़ा हुआ होता है।

चेहरे पर रेडनेस

चेहरे पर रेडनेस

क्‍या आपके चेहरे के गालों के आसपास या नाक के पास वाली जगहों पर लालिमा छाई हुई रहती है। यह लुपस, जो कि एक आंतरिक बीमारी का संकेत हो सकता है। यह संकेत आपके गुर्दे, यकृत, जोड़ों या मौखिक गुहा को प्रभावित कर सकता है।

 ज्‍यादा पसीना आना

ज्‍यादा पसीना आना

शरीर से पसीना आना बहुत ही अच्‍छी बात होती है। इसका मतलब होता है कि आपके शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलने के लिए तैयार है। हालांकि ऐसे कई कारण होते है कि जिस वजह से चेहरे से या शरीर से जरूरत से ज्‍यादा पसीना आता है। जरुरी नहीं है कि आप तपती धूप में खड़े है इसलिए ही ये पसीना आ रहा है। इसके पीछे दूसरी वजह भी हो सकती है। ज्‍यादा पसीना आने की शिकायत को हायपरहीड्रोसिस क‍ी समस्‍या भी कहा जाता है। जो कि थायइराइड की समस्‍या और समान डायबिटिज की तरफ इशारा करता है। अगर आप भी इन सभी समस्‍याओ से गुजर रहे है तो आपको तुरंत जाकर किसी डॉक्‍टर्स से मिलने की जरुरत है।

English summary

Signs you need to consult dermatologists

Itching can be a sign of diabetes or infection in the body. Sometimes due to high levels of bilirubin or creatinine, it can cause itching, which is an indication of liver or kidney problems
Desktop Bottom Promotion