For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डार्क अंडरआर्म के लिये इस तरह यूज़ करें बेकिंग सोडा

|

अक्‍सर लड़कियां शिकायत करती हैं कि उनके अंडरआर्म काले पड़ गए हैं और ऐसा कोई तरीका उन्‍हें नज़र नहीं आता जिससे वह इस समस्‍या से छुटकारा पा सकें। ये न सिर्फ दिखने में खराब होता है, बल्कि कई लड़कियों के लिए बिना स्‍लीव्‍स वाली ड्रेस पहनना भी मुश्किल हो जाता है।

1

क्यों आता है अंडरआर्म में कालापन?
अंडरआर्म को नियमित रूप से शेविंग करने पर स्किन में कालापन आ जाता है। बाजार में मिलने वाले डिओडरंट और परफ्यूम में भी कई ऐसे तत्व होते हैं, जो स्किन पर बुरा असर डालते हैं। एकेनथोसिस निग्रीकेंस नामक त्वचा से जुड़ी समस्या के कारण भी अंडरआर्म काले पड़ने लगते हैं। इस अवस्था में शरीर पर काले निशान बनने लगते हैं। ज्यादा पसीना निकलने से अंडरआर्म की स्किन पर बैक्टीरिआ जन्म लेते हैं। इस कारण उस हिस्से का पिग्मेंटेशन होने लगता है और स्‍किन काली पड़ने लगती है। अगर आप भी अंडरआर्म के कालेपन से परेशान हो चुकी हैं तो बेकिंग सोडा आपके काफी काम आ सकता है। आइये जानते हैं इसे लगाने का तरीका...

2

1. बेकिंग सोडा पेस्‍ट

कैसे करें यूज़-

  • 1 टीस्‍पून बेकिंग सेाडा को 2 चम्‍मच पानी में मिला कर हल्‍के हल्‍के मसाज करें।
  • फिर इसे 15 मिनट तक के लिये छोड़ दीजिये और बाद में गुनगुने पानी से धो लीजिये।

कितनी बार प्रयोग करें-
इस पेस्‍ट को हफ्ते में कम से कम 3-4 मिनट तक यूज़ करें।

2

2. बेकिंग सोडा और नारियल तेल

  • 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा में 354 चम्‍मच नारियल तेल मिक्‍स करें।
  • फिर इस पेस्‍ट को पूरे अंडर आर्म पर लगाएं।
  • फिर इसे कुछ मिनट तक के लिये हल्‍के हल्‍के रगड़ें और 15 मिनट तक के लिये लगा छोड़ दें।
  • फिर इसे हल्‍के गुनगुने पानी से धो लें।

कितनी बार प्रयोग करें-
इस पेस्‍ट को हफ्ते में 2 बार जरुर प्रयोग करें जिससे आपको बेस्‍ट रिजल्‍ट दिखे।

3

3. बेकिंग सोडा और Glycerin
कैसे करें प्रयोग-

  • 2 चम्‍मच बेकिंग सोडा के साथ 1 टीस्‍पून ग्‍लीसरीन और 2 चम्‍मच रोज वॉटर मिलाएं।
  • फिर इस मटीरियल को प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • इसको 15 मिनट तक सूखने दें और फिर इसे साफ पानी से धो लें।

कितनी बार प्रयोग करें-
इस मटीरियल को हर हफ्ते लगाएं तभी रिजल्‍ट मिलेगा।

4

4. बेकिंग सोडा और कॉर्नस्‍टार्च विध विटामिन ई तेल
कैसे करें प्रयोग-

  • 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा के साथ 1 टीस्‍पून कॉर्न स्‍टार्च और तेल मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को पूरे अंडरआर्म पर लगाएं।
  • फिर कुछ मिनट के बाद धीरे धीरे मसाज करें और 15 मिनट तक लगाएं।
  • उसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें।

कितनी बार प्रयोग करें-
इस पेस्‍ट को हफ्ते में दो बार लगाएं और रिजल्‍ट देंखे।

5

5. बेकिंग सोडा और दूध
कैसे करें प्रयोग

  • 2 टीस्‍पून बेकिंग सोडा में 2-3 टीस्‍पून कच्‍चा दूध मिलाएं।
  • इस मटीरियल को अपने अंडरआर्म पर लगाएं।
  • फिर इसे 15 मिनट तक छोड़ दीजिये।

कितनी बार करें प्रयोग-
इस पेस्‍ट को हफ्ते में दो बार लगाएं और रिजल्‍ट देंखे।

6

6. बेकिंग सोडा और खीरा
कैसे करें प्रयोग-

  • 2 टीस्‍पून बेकिंग सोडा में 2-3 चम्‍मच खीरे का पल्‍प मिलाएं।
  • इस मटीरियल को अपने अंडरआर्म पर लगाएं।
  • इसे कम से कम 15-20 मिनट तक छोड़ दीजिये और फिर साफ पानी से धो लीजिये।

कितनी बार करें प्रयोग-
आप इस पेस्‍ट को अपने अंडरआर्म पर हर हफ्ते लगा सकती है।

English summary

Top Ways To Use Baking Soda For Dark Underarms in hindi

Baking Soda is that it reduces the dark patches in the underarm and in turn makes the skin smooth and soft.
Story first published: Tuesday, February 20, 2018, 21:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion