For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Rose Day पर लगाए ये Rose Mask, Valentine Day तक पाएं सुर्ख गुलाबी त्‍वचा..

|
Rose Water | Beauty Benefits | गुलाबजल से पाएं गुलाबो सा निखार | Boldsky

आज रोज डे है, कई जवां दिल इस दिन एक सुर्ख लाल गुलाब देकर अपने दिल के जज्‍बातों का बयां करेंगे। ये गुलाब बहुत काम की चीज है, जहां लोग इसे देकर अपने दिल की बात जाहिर करती है तो वहीं लड़कियां अपने गुलाबी रंगत के लिए इसका फेसपैक लगाती हैं। गुलाब को फूलों का राजा यूं नहीं कहा जाता है, इसमें सुंदरता के साथ-साथ कई गुण होते हैं जो आपकी त्‍वचा, बालों और शरीर को स्‍वस्‍थ बनाते हैं।

Rose day skin care tips

अगर आपकी त्‍वचा में किसी भी प्रकार की समस्‍या हो, तो आपको गुलाब जल का इस्‍तेमाल करना ही चाहिए, इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है। इसमें प्रोटीन की मात्रा भी काफी ज्‍यादा होती है जो त्‍वचा को पर्याप्‍त मात्रा में पोषण पहुंचा देती है। आइए जानते हैं कि रोज डे के मौके पर आप कैसे रोज का फेसपैक लगाकर चमकदार त्‍वचा पा सकती हैं और अपनी गुलाबी रंगत से वैलेंटाइन डे पर हसीन नजर आ सकती है।

इन 10 तरीकों को अपनाकर, गुलाब से पाए निखरती हुई त्वचाइन 10 तरीकों को अपनाकर, गुलाब से पाए निखरती हुई त्वचा

रोज और वीट मास्‍क

रोज और वीट मास्‍क

इसे बनाने के लिये 2 चम्‍मच गुलाब की पंखुडियों का पावडर, 1 चम्‍मच गेहूं का चोकर और 2 चम्‍मच दूध मिक्‍स करें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। फिर इसे धो कर चेहरा पोछ लें। आपके चेहरे पर ग्‍लो आ जाएगा।

गुलाब, बेसन और दही पैक

गुलाब, बेसन और दही पैक

गुलाब की पंखुडियों को पीस लीजिये, उसमें बेसन और दही मिलाइये। इसके बाद उसमें हल्‍का सा गुलाब जल डालिये जिससे वह गाढा पेस्‍ट बन जाए। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाइये और सुखा लीजिये। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिये।

खिले-खिले चेहरे के लिये ऐसे बनाएं फूलों से बना फेस मास्‍कखिले-खिले चेहरे के लिये ऐसे बनाएं फूलों से बना फेस मास्‍क

गुलाब और चंदन पाउडर फेस पैक

गुलाब और चंदन पाउडर फेस पैक

ऑयली और एक्‍ने वाली त्‍वचा के लिये यह पैक अच्‍छा है। पिसी गुलाब जल की पंखुडि़यों को चंदन पाउडर के साथ मिलाइये। उमसें गुलाब जल और शहद मिलाइये और पेस्‍ट बना लीजिये। इसे गर्दन और चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाइये और बाद में ठंडे पानी से धो लीजिये।

गुलाब, चंदन और हल्‍दी पाउडर

गुलाब, चंदन और हल्‍दी पाउडर

गुलाब की पंखुडियों को पीस कर चंदन पाउडर के साथ मिलाइये और उसमें गुलाब जल तथा थोड़ी सी हल्‍दी मिला दीजिये। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये और 20 मिनट के लिये छोड़ने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिये।

शहद के साथ गुलाब की पंखुडियां

शहद के साथ गुलाब की पंखुडियां

अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्‍यादा बाल हों, तो आप गुलाब की पंखुडियों को शहद में भिगोकर लगाएं, इससे चेहरे के एक्‍ट्रा बाल निकल जाएंगे और आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी।

English summary

Valentine day 2018 : Rose Face Packs For Rosy Cheeks on Valentine Day

This is an wonderful Red Rose Petals Face mask gives and amazing instant glow to the skin. on the valentine day, This Red Rose mask will leave your skin glowing immediately! This mask will give you immediate results. Enjoy!
Story first published: Tuesday, February 6, 2018, 17:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion