For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 मिनट में चेहरे की रौनक लौटाए तरबूज का फेस मास्‍क

|
Watermelon face scrub and face pack | DIY | तरबूज से निखारें त्वचा | BoldSky

गर्मियों में स्‍किन का ख्‍याल रखना इतना मुश्‍किल नहीं है जितना कि आप सोंच रही हैं। आज कल बाजार में ढेर सारे फलों का अंबार लगा हुआ है, जिसे आप अपने फेस पैक के रूप में प्रयोग कर सकती हैं।

गर्मियों में आपको आम से ले कर तरबूज तक ऐसे कई फल मिलेंगे जिसका आप भरपूर यूज़ कर सकती हैं। इसी तरह से तरबूज है, जो कि स्‍किन के लिेये बहुत लाभदायक होता है।

गर्मियों में आपको पसीना बहुत अधिक आता है जिसके कारण रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और कील मुंहासे तथा त्वचा से संबंधित अन्य समस्याएं हो जाती हैं। तरबूज में पाए जाने वाले कारक त्वचा में गहराई तक प्रवेश करते हैं और त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं। तरबूज एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र की तरह काम करता है और त्वचा को बिना तैलीय बनाये त्वचा की सफाई करता है।

Watermelon Face Masks That You should Try This Season

तरबूज में 93 प्रतिशत पानी होता है जो कि स्‍किन को पूरी तरह से हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसके साथ ही इसमें ढेर सारे विटामिन ए, ई, सी और बी6 मौजूद होते हैं। तरबूज को प्राकृतिक घटकों के साथ मिलाने से त्वचा के अन्दर और बाहर से अतिरिक्त तेल बाहर निकल जाता है।

यहां तरबूज से बने कुछ प्रभावी मास्क के बारे में बताया गया है जिसका उपयोग करके आप गर्मियों में भी ठंडक प्राप्त कर सकते हैं और आकर्षक दिख सकते हैं। अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें:

1. तरबूज + खीरा

1. तरबूज + खीरा

गर्मियों में त्वचा से संबंधित कई समस्याएं होती हैं और सनबर्न भी इसमें से ही एक है। आप भले ही कितने भी एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगा लें आपकी स्किन टैन होती ही है। तरबूज और खीरे को पीसकर पेस्ट बनाएं या इनके रस को मिलाकर सनबर्न वाली जगह पर लगायें। आपको त्वचा को बहुत जल्द आराम मिलेगा और डार्क पैचेस भी नहीं रहेंगे।

2. तरबूज + केला

2. तरबूज + केला

एक केला मसलें और उसमें तरबूज का रस मिलाएं। सभी पदार्थों को अच्छी तरह मिलाएं और इस पैक को चेहरे परप लगा कर 20 मिनट के लिये छोड़ दें। फिर चेहरे को सादे पानी से धेा लें। इससे आपकी त्वचा नम रहती है और मुंहासों की समस्या भी नहीं होती। ऐसा इसलिये क्‍योंकि केले में विटामिन बी कॉम्‍पलक्‍स होता है जो कि मुंहासों की सूजन को कम करता है।

 3. तरबूज + दूध

3. तरबूज + दूध

दूध एक मॉइस्‍चराइजर की तरह काम करता है। यह बडे पोर्स को कम करता है और सनबर्न से भी मुक्‍ती दिलाता है। एक चम्‍मच तरबूज का रस लें और उसमें 1 टीस्‍पून कच्‍चा दूध मिला कर पेस्‍ट बनाएं। अगर आपके पास दूध नहीं है तो आप मिल्‍क पावडर मिक्‍स कर सकती हैं। फिर इसे मिला कर चेहरे पर लगाएं और 20-25 मिनट तक लगाने के बाद धो ले। गर्मियों में दाग धब्बे हटाने और टैनिंग को हटाने के लिए यह एक अच्छा पैक है।

4. तरबूज + एलो वेरा

4. तरबूज + एलो वेरा

एलो वेरा आपको सनबर्न से राहत दिला सकता है और मुंहासों की वजह से पैदा होने वाली सूजन को भी दूर करता है। यह एक प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजर भी है जो स्‍निक को हाइड्रेट करता है। एलो वेरा की पत्‍ती ले कर उसमे से जेल निकाले और उसमें 1 चम्‍मच तरबूज का रस मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगा कर 15 मिनट रूके और फिर इसे पानी से साफ कर लें।

 5. तरबूज + मिन्‍ट

5. तरबूज + मिन्‍ट

मिन्‍ट की पत्‍तियों में एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो कि चेहरे को साफ कर के टोन करता है और मॉइस्‍चराइज भी करता है। मुठ्ठीभर मिंट की पत्‍तियां ले कर उसमें पीस लें और उसमें 2-3 चम्‍मच तरबूज का जूस मिलाएं। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20-25 मिनट रूके और बाद में ठंडे पानी से धो लें।

 6. तरबूज + शहद

6. तरबूज + शहद

तरबूज का एक सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। यह फेस पैक विशेष रूप से शुष्क त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है और ऐसे लोगों के लिए लाभदायक है जिन्हें गर्मियों में भी रुखी त्वचा की समस्या होती है। शहद से त्वचा मॉस्चराइज़ होती है जबकि तरबूज त्वचा को हाइड्रेट रखता है और अतिरिक्त ऑइल को निकालता है।

English summary

Watermelon Face Masks That You should Try This Season

Is your skin ready for summer? If no, then you can prepare yourself with these watermelon face masks this season. Watermelons can be used in the form of masks and packs to gain a young and beautiful skin.
Story first published: Thursday, April 5, 2018, 11:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion