For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे के अनचाहे बालों का चुटकियों में सफाया करे कच्‍चे पपीते का पैक

|

कई सारी महिलाओं को चेहरे पर अनचाहे बाल होने की परेशानी काफी ज्‍यादा हो जाती है। अक्सर चेहरे के अनचाहे बाल हटाने और रौनक बढ़ाने के ‌लिए महिलाएं तरह-तरह की क्लीनिंग, थ्रेडिंग और वैक्सिंग का सहारा लेती हैं, जिससे लंबे समय बाद ही उनकी त्वचा ढीली और झुर्रियों से भरी दिखने लगती है।

यहां पर हम कुछ घरेलू तरीके ले कर आए हैं जो आपको अनचाहे बालों से मुक्‍ती दिला सकते हैं। इनमें ना तो ज्‍यादा खर्चा होता है और ना ही इसके कोई साइड इफेक्‍ट ही होते हैं। कच्‍चा पपीता अनचाहे बालों को हटाने में काफी कार्यगर होता है।

यह बालों में चिपक कर उसे मजबूती के साथ तोड़ता है। यहां पर हम तीन होममेड कच्‍चे पपीते का फेस पैक बनाना सिखा रहे हैं जो आप के शरीर और चेहरे के अनचाहे बालों को निकालने में मदद करेगा।

2

1. कच्‍चा पपीता + हल्‍दी
सामग्री-

  • कच्‍चे पपीते का पेस्‍ट
  • 2-3 टीस्‍पून हल्‍दी

कैसे बनाएं- कच्‍चे पपीते के छिलके को छील कर उसे ब्‍लेंड कर दें! अब इस पिसे पपीते के पेस्‍ट में हल्‍दी मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा कर 15 मिनट रखें। फिर इसे धो लें और इस विधि को हफ्ते में दो या तीन बार जरुर करें।

2

2. कच्‍चा पपीता + एलो वेरा जेल
सामग्री-

  • कच्‍चा पपीता पेस्‍ट
  • 1 टीस्‍पून हल्‍दी
  • 2 टीस्‍पून एलो वेरा जेल
  • 2 टीस्‍पून बेसन

कैसे बनाएं-
एक कटोरी में कच्‍चे पपीते का पेस्‍ट डाल कर उसके साथ हल्‍दी, बेसन और एलो वेरा जेल मिलाएं। आप चाहें तो एलो वेरा ताजी पत्‍तियों से निकाल सकती हैं। इन सभी चीजों को मिक्‍स कर दें और चेहरे पर लगाएं। फिर इसे चेहरे पर लगा कर 20 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद इसे पानी से रगड कर धो लें। आप इसे रेगुलर चेहरे पर लगा सकती है

3

3. कच्‍चा पपीता + बेसन
सामग्री-

  • कच्‍चे पपीते का पेस्‍ट
  • 1 टीस्‍पून हल्‍दी
  • 2 टीस्‍पून बेसन

कैसे बनाएं-
1 टीस्‍पून हल्‍दी और 2 टीस्‍पून बेसन का पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगा कर 20 मिनट रखें। फिर चेहरे को रगड कर धो लें। आप इसे शरीर के उन सभी हिस्‍से पर लगा कसती हैं जहां पर बहुत ज्‍यादा बाल हैं।

4

4. मॉइस्‍चराइजर
इस पैक को लगाने से पहले ये सलाह दी जाती है कि आप अपने चेहरे को पहले स्‍टीम कर लें जिससे आपके बंद पोर्स खुल जाएं। जिससे आपके अनचाहे बाल आराम से निकल सकें। पैक को लगाने के बाद चेहरे या बॉडी पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं जिससे स्‍किन रूखी ना हो।

1

सावधानाी -
कोई भी पैक लागने से पहले एक पैच टेस्‍ट जरुर कर लें जिससे स्‍किन पर एलर्जी ना हो। इन सभी पैक्‍स में हल्‍दी का यूज़ किया गया है जो कि कई लोंगो को एलर्जी दे सकता है। खासतौर पर वो लोग जिनकी स्‍किन काफी संवेदनशील है। हांलाकि हल्‍दी अनचाहे बाल को निकालने में बहुत ही बेस्‍ट साबित होती है।

English summary

Worried Of Unwanted Facial Hair? Here Are 3 Amazing Papaya Face Packs!

Here are three natural homemade raw papaya face packs to help remove the unwanted hair from your face and body.
Story first published: Wednesday, March 14, 2018, 17:42 [IST]
Desktop Bottom Promotion