For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दमकती त्वचा पाने के लिए जेब ढीली करने की जरूरत नहीं, फॉलो करें ये टिप्स

|

हर लड़की चाहती है कि उसे दमकती और सबसे जरूरी बेदाग त्वचा मिले। एक्ने दूर करने वाले क्रीम से लेकर डर्मोटोलॉजिस्ट के पास जाकर वो ना जाने कितने ही पैसे खर्च कर देती हैं और साफ स्किन की इच्छा भी पूरी नहीं हो पाती है।

clearer skin without spending any money

लेकिन अगर आपको ये जानकरी मिले की स्वस्थ त्वचा पाने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है तो? जी हां, एक्सपर्ट्स के बताए कुछ ऐसे टिप्स हैं जो बिना किसी खर्चे के आपको हेल्दी और ग्लोइंग स्किन दे सकते हैं। आइए जानते हैं उन पांच चमत्कारी उपायों के बारे में।

हमेशा धोएं अपने हाथ

हमेशा धोएं अपने हाथ

बहुत महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद भी क्या फेस पर जिद्दी एक्ने नजर आते हैं? ये आपके हाथों की वजह से हो सकता है जिसमें ना जाने कितने बैक्टीरिया रहते हैं। चाहे आप कमरे के दरवाजे का नॉब छुएं या फिर मेट्रो में सफर करके आएं, आपके हाथ चेहरे पर होने वाले एक्ने का बहुत बड़ा कारण है। अगर आप चाहते हैं कि हाथों के ये खतरनाक बैक्टीरिया आपके चेहरे को नुकसान ना पहुंचाएं तो निरंतर अंतराल में आप हैंड वॉश करते रहें। साथ ही बार बार अपना चेहरा छूने से भी बचें।

Most Read:लड़कियों की इन 4 चीजों से आकर्षित होते हैं लड़केMost Read:लड़कियों की इन 4 चीजों से आकर्षित होते हैं लड़के

बदलें अपने तकिये का कवर

बदलें अपने तकिये का कवर

समय समय पर अपनी बेडशीट और खासतौर से तकिये का कवर बदलते रहें, इससे सच में काफी फर्क पड़ेगा। आपके बाल और शरीर में लगे तेल, लोशन और दूसरे कारणों से इनमें बहुत ज्यादा बैक्टीरिया आ जाते हैं। आप चेहरे पर इन कीटाणुओं को फैलने से रोकना चाहते हैं तो हर हफ्ते अपने तकिये का कवर बदलें।

चेहरे के बल पर ना सोएं

चेहरे के बल पर ना सोएं

आपके सोने के तरीके से भी बहुत फर्क पड़ता है। आप कोशिश करें कि आप अपनी पीठ के बल ही लेटें। इससे आपका चेहरे तकिये के कवर और बेडशीट से बचा रहेगा। चेहरे के बल पर लेटने से एक्ने के साथ साथ झुर्रियों की समस्या भी पैदा हो जाती है।

Most Read:चावल के 5 दानों में है आपकी किस्मत बदलने की ताकत, जानें कैसेMost Read:चावल के 5 दानों में है आपकी किस्मत बदलने की ताकत, जानें कैसे

खुद से तैयार करें एक्ने ट्रीटमेंट

खुद से तैयार करें एक्ने ट्रीटमेंट

एक्सपर्ट्स घर पर ही एक्ने दूर करने के लिए जो ट्रीटमेंट बताते हैं वो सी-सॉल्ट का इस्तेमाल करके तैयार होती है। आप सी-सॉल्ट और पानी लेकर पेस्ट बना लें। अपने चेहरे पर एक्ने के जिद्दी दाग को हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करें। इसे 10 मिनट तक के लिए लगा रहने दें और फिर धो लें। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।

योगा का ले सहारा

योगा का ले सहारा

बहुत सारे एक्सपर्ट्स और कई सेलेब्रिटी भी योग से स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में बताते आए हैं। अगर आप योगा करने के मामले में नए हैं और इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी आपके पास नहीं है तो आप रोजाना पांच मिनट के लिए अधोमुख श्वान आसन (डाउनवर्ड डॉग) कर सकते हैं। ये शरीर में रक्त संचार को बेहतर करेगा और त्वचा जवां नजर आएगी।

English summary

Genius ways you can get clearer skin without any cost

From buying acne treatment products to visiting every dermatologist, women end up spending a lot of money just to get clearer skin. Here are five wonderful tips that will give you clearer and glowing skin.
Desktop Bottom Promotion