For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं बादाम का ये फेस पैक

|

क्या आपकी त्वचा भी ऑयली है? तो फिर स्किन की देखभाल के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती होगी।

एक्स्ट्रा ऑयल को नियंत्रित करने के लिए आप हमेशा परेशान रहती होंगी। उदाहरण के लिए, यदि आप घर से बाहर जाने के बारे में सोच रही हैं तो उससे पहले आपको अपने पर्स में टिश्यू पेपर्स, ब्लॉटिंग पेपर्स, लोशन, सीरम आदि रखने पड़ते होंगे।

how to use almonds for oily skin

लेकिन ऐसी कौन सी चीज है जिसकी मदद से आप लंबे वक्त तक के लिए अपनी त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल दूर रख सकती हैं? ऐसी कौन सी चीज है जिसके उपाय के बाद एक बार फिर आपकी त्वचा सांस ले सकती है? इसका जवाब बेहद आसान है और वो है घरेलू उपाय। आज जानते हैं कि बादाम का इस्तेमाल करके कैसे आप ऑयली त्वचा से राहत पा सकती हैं।

बादाम से त्वचा को मिलते हैं ये फायदे

बादाम से त्वचा को मिलते हैं ये फायदे

बादाम में एंटी ऑक्सीडेंट्स, फैटी एसिड और भी खूबियां मौजूद होती हैं जिनकी वजह से जब ऑयली स्किन की बात आती है तब ये उसके उपचार के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।

ये एक्ने और पिंपल्स पर काम करता है।

ये त्वचा के अतिरिक्त ऑयल से राहत देता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं।

ये एजिंग के लक्षणों से लड़ता है।

ये त्वचा को नम, स्वस्थ और ग्लोइंग रखता है।

ऑयली स्किन के लिए बादाम का फेस पैक कैसे तैयार करें?

ऑयली स्किन के लिए बादाम का फेस पैक कैसे तैयार करें?

सामग्री

5-6 बादाम

1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच शहद

1 चम्मच दही

1 चम्मच कच्चा दूध

कैसे करें तैयार

कैसे करें तैयार

रात भर थोड़े बादाम भीगने के लिए रख दें। अगली सुबह इन्हें छील कर क्रश कर लें जिससे ये थोड़ा बारीक हो जाएं। अब इसे अलग रख दें।

अब एक बाउल लें और उसमें थोड़ी मुल्तानी मिट्टी और शहद डाल लें। इन दोनों सामग्रियों को मिलाएं।

अब इस मिश्रण में दही मिलाएं और सब को मिलाएं।

अब इसमें दूध मिलाएं और मिक्स करें।

अब पीसे हुए बादाम को इसमें डाल दें और एक अच्छा पेस्ट तैयार करें।

ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं। आंख, कान और मुंह का ध्यान रखते हुए इसे अप्लाई करें।

अब इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरा धो लें।

मनचाहा परिणाम पाने के लिए हफ्ते में दो बार इसे लगाएं।

English summary

How To Use Almonds For Oily Skin At Home?

Do you have oily skin and do not know what to do? Well, you can always try using some basic ingredients from your kitchen – like almonds. Read on to know how to use almonds for oily skin.
Desktop Bottom Promotion