For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पहली बार रेजर यूज करने वाली टीनएजर्स न करें ये गलतियां, ये रहे शेविंग टिप्‍स

|

प्‍यूबिर्टी यानी यौवन की दहलीज पर कदम रखने वाली लड़कियां हार्मोन चैंजेज की वजह से शरीर में होने वाले बदलाव की वजह से थोड़ी परेशान रहती हैं। जिनमें से सबसे बड़ी समस्‍या होती है शरीर में अनचाहे बाल। टीनएजर्स गर्ल्‍स अक्‍सर अनचाहे बालों से परेशान होकर घर में ही रेजर का इस्‍तेमाल करने लग जाती हैं। क्योंकि इसका इस्तेमाल करना ईजी होता है, यह कम कीमत में मिल जाता है साथ ही इसके इस्तेमाल से कुछ नुकसान या दर्द नहीं होता है। मगर कई बार टीनएजर्स गर्ल्‍स जो खासतौर पर पहली बार रेजर का इस्‍तेमाल कर रही हैं।

Under Arms Shaving Tips for Teen Girls

उन्‍हें रेजर के नुकसान के बारे में मालूम नहीं होता है इसल‍िए कई बार या तो वो गलत तरीके से शेव करती है और सही तरीके से रेजर का इस्‍तेमाल नहीं करने के वजह से अंडरआर्म्स की त्वचा काली पड़ जाती है और बाल भी हार्ड हो जाते हैं। अगर आप या आपके आसपास कोई भी पहली बार रेजर इस्‍तेमाल करनी जा रही हैं तो आपको सही तरीके से रेजर का यूज करना आना चाह‍िए, इस आर्टिकल में हम आपको रेजर का सही तरीके से इस्‍तेमाल करने के टिप्‍स के बारे में बता रहे हैं।

Most Read : वैक्सिंग वर्जिन को पहली बार बिकनी वैक्‍स करवाते हुए रखना चाहिए इन बातों का ध्‍यानMost Read : वैक्सिंग वर्जिन को पहली बार बिकनी वैक्‍स करवाते हुए रखना चाहिए इन बातों का ध्‍यान

क्या है सही तरीका

ब्यूटी एक्सपर्ट्स अंडरआर्म्स के बालों को रिमूव करने के लिए रेजर की जगह वैक्सिंग को ही बेहतर बताते हैं। हालांकि कई लड़कियां ब्यूटी पार्लर के चक्‍कर में पड़ने से ज्‍यादा वैक्सिंग करवाना ज्‍यादा प्रिफर करती हैं। ऐसे में अगर आप भी अंडरआर्म्स के हेयर रिमूव करने के लिए रेजर यूज करती हैं तो इन जरूरी टिप्स का जरूर ध्यान रखें...

1. मल्टी ब्लेड रेजर यूज करने से बचें। ऐसे रेजर स्किन के बेहद नजदीक के बालों को भी खींचते और काटते हैं, जिससे स्किन की सतह के नीचे इनग्रोन हेयर के उगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

Most Read : जरा ध्‍यान दीजीए! बार-बार वैक्‍स कराना स्किन के ल‍िए हो सकता खतरनाकMost Read : जरा ध्‍यान दीजीए! बार-बार वैक्‍स कराना स्किन के ल‍िए हो सकता खतरनाक

2. धार खराब हो चुके रेजर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। क्लीन और बेहतर शेविंग चाहती हैं तो शार्प रेजर या इलेक्ट्रिक ट्रिमर यूज करें। अगर आपको लगे कि रेजर स्किन पर स्मूथ तरीके से नहीं चल रहा है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपना रेजर बदल देना चाहिए।

3. अंडरआर्म्स को शेव करने से पहले उस हिस्से पर गर्म पानी डालें। 2-3 मिनट इंतजार करें। जब बाल पूरी तरह से भीग जाए, उसके बाद ही शेविंग शुरू करें।

4. किसी भी तरह के इर्रिटेशन से बचना चाहती हैं तो अंडरआर्म्स में शेविंग जेल यूज करें। ऐसा करने से रेजर आसानी से स्किन पर चलेगा।

5. अंडरआर्म्स के बाल हर दिशा में उगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप हर डायरेक्शन में रेजर घुमाकर शेव करें। साथ ही रेजर चलाते वक्त स्किन को स्ट्रेच करना न भूलें।

6. अंडरआर्म्स में शेविंग के बाद कोई क्रीम या ऑयल लगाएं, जिससे स्किन में नमी बरकरार रहे। इन तरीकों को ट्राई करेंगी, रेजर से बाल हटाने के बाद स्किन काली नहीं पड़ेगी।

English summary

Under Arms Shaving Tips for Teen Girls

Here are some shaving tips just for Teen Girls.
Desktop Bottom Promotion