For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बर्थडे स्पेशल: अदा शर्मा जैसी खूबसूरत स्किन के लिए अपनाएं उनके ये स्किन केयर रूटीन

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा आज अपना 29 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अदा शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी ग्लोइंग स्किन और फ्लॉलेस ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। अदा शर्मा अपनी त्वचा की देखभाल के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट का नहीं बल्कि होममेड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन अदा हमेशा खूबसूरत लगती हैं। चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी खूबसूरती का राज।

टेंशन से दूर

टेंशन से दूर

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके चेहरे पर काफी एक्ने थे। टेंशन में उनकी स्किन पर पिंपल निकल आते है। पिंपल और एक्ने फ्री फेस के लिए एक्ट्रेस ना केवल पानी पीती हैं बल्कि स्ट्रेस फ्री भी रहती हैं। फ्रेश स्किन के लिए आप टेंशन और तनाव कम लें।

कोरोना काल में खूब पिएं पानी, शरीर से टॉक्सिन्स होंगे बाहर- मिलेगी दमकती त्वचाकोरोना काल में खूब पिएं पानी, शरीर से टॉक्सिन्स होंगे बाहर- मिलेगी दमकती त्वचा

पानी

पानी

चेहरे की नमी बनाएं रखने के लिए एक्ट्रेस दिनभर में कम से कम 10 गिलास पानी पीती हैं। पानी पीने के अलावा एक्ट्रेस नारियल पानी का सेवन करती हैं।

बर्थडे स्पेशल: एरिका फर्नांडिस अपनी फ्लॉलेस स्किन के लिए फॉलो करती हैं ये मॉर्निंग ब्यूटी टिप्सबर्थडे स्पेशल: एरिका फर्नांडिस अपनी फ्लॉलेस स्किन के लिए फॉलो करती हैं ये मॉर्निंग ब्यूटी टिप्स

बेन्जोयल

बेन्जोयल

एक्ट्रेस अदा शर्मा की स्किन काफी सेंसटिव है, इसलिए उनकी स्किन पर पिंपल जल्दी निकल आते है। पिंपल से छुटकारा पाने के लिए एक्ट्रेस अपने त्वचा पर बेन्जोयल का इस्तेमाल करती हैं। इससे उनकी स्किन बेदाग और चमकदार बनी रहती है।

नमाज पढ़ने से स्किन को होते हैं ये जबरदस्त फायदेनमाज पढ़ने से स्किन को होते हैं ये जबरदस्त फायदे

फेसवॉश

फेसवॉश

सेंसटिव स्किन की वजह से एक्ट्रेस दिन में दो बार अपना फेसवॉश करती है। दिन में दो बार फेसवॉश करने से चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाती है। अदा शर्मा अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करती है क्योंकि इससे चेहरे पर सीबम जम जाता है, जिससे मुंहासे जैसी परेशानी हो जाती है।

ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए ट्राई करें होममेड आम का फेस पैकग्लोइंग और जवां स्किन के लिए ट्राई करें होममेड आम का फेस पैक

सोने से पहले मेकअप रिमूव

सोने से पहले मेकअप रिमूव

शूटिंग से घर जाने के बाद अदा शर्मा अपना मेकअप रिमूव करती है, मेकअप रिमूव करने के लिए एक्ट्रेस अपनी स्किन टोन वाला कलींजर का इस्तेमाल करती हैं। रात को सोने से पहले वह अपना मेकअप जरुर हटाती है।

यामी गौतम ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं होममेड स्क्रबयामी गौतम ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं होममेड स्क्रब

होममेड फेस पैक

होममेड फेस पैक

एक्ट्रेस त्वचा की देखभाल के लिए होममेड मास्क का इस्तेमाल करती है। एक्ट्रेस वह बादाम, अखरोट और पपीतो को ग्राइंड करके फ्रिज में रखती है उसके बाद वह इस पेस्ट को चेहरे पर लगाती है। एक्ट्रेस इस फेस मास्क को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाती हैं।

साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए लेती हैं स्टीम, जानें स्टीमिंग के फायदेसाउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए लेती हैं स्टीम, जानें स्टीमिंग के फायदे

English summary

Adah Sharma Reveals Her Beauty Secrets On Her Birthday

Actress Adah Sharma Reveals Her Beauty Secrets On Her Birthday. Read On.
Desktop Bottom Promotion