For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आलिया भट्ट की ग्लोइंग स्किन का राज है बीटरुट सलाद, जानें रेसिपी

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बी टाउन में अपनी बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। आलिया भट्ट के गाल नेचुरल पिंक हैं। आलिया भट्ट अपनी त्वचा की देखभाल के लिए केमिकल का नहीं बल्कि हेल्दी डाइट का सेवन करती हैं। आलिया भट्ट अपनी सेहत और स्किन के लिए बीटरुट सलाद का सेवन करती हैं। बीटरुट यानी चुकंदर त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। आप भी ग्लोइंग और पिंक त्वचा के लिए आलिया भट्ट के फेवरेट बीटरुट का सेवन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं बीटरुट सलाद बनाने का तरीका और इसके फायदे।

बीटरुट सलाद बनाने का तरीका

बीटरुट सलाद बनाने का तरीका

सामग्री

चुकंदर

दही

चाट मसाल

ऑलिव ऑयल या घी

करी पत्ता

जीरा

हींग

सलाद विधि

बीटरुट सलाद बनाने के लिए चुकंदर को अच्छे से साफ करके कद्दूकस कर लें। कद्दूकस करने के बाद चुकंदर में दही मिलाएं। दही मिलाने के बाद इसमें चाट मसाला मिलाएं। इसके बाद तड़का लगाने वाले बर्तन में आधा चम्मच ऑलिव ऑयल या फिर घी डालकर गर्म करें। इसमें जीरा डालें जीरा डालने के बाद करी पत्ता डालें। इसके बाद इस तड़के को सलाद पर डालें। आपका चकुंदर का सलाद तैयार है।

पौधे के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए फायदेमंद है क्लोरोफिल लिक्विड, जानें फायदेपौधे के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए फायदेमंद है क्लोरोफिल लिक्विड, जानें फायदे

चुकंदर के फायदे

चुकंदर के फायदे

चुकंदर में आयरन, सोडियम, पोटेशियम पाया जाता है जो कि सेहत और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। चुकंदर में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि स्किन संबंधी समस्याों को दूर करने में मदद करता है।

एंटी एजिंग- चुकंदर में अल्फा एसिड पाया जाता है जो कि एक एंटी ऑक्सीडेंट है जो कि स्किन में कोलेजन को बढ़ाता है जिससे चेहरे की फाइन लाइन्स कम हो जाती हैं।

ग्लोइंग स्किन- चुकंदर में आयरन पाया जाता है जो कि स्किन स्किन को हाइड्रेट करता है जिससे चेहरे पर ग्लो नजर आता है। चुकंदर शरीर के खून को भी साफ करता है जिससे चेहरे पर ग्लो आता है।

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल कर जीरे का टोनर, जानें बनाने का तरीकासर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल कर जीरे का टोनर, जानें बनाने का तरीका

डेड स्किन

डेड स्किन

चुकंदर का सेवन करने से डेड स्किन हट जाती है। चकुंदर स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। चुकंदर सलाद का सेवन आप रोज कर सकती हैं। लेकिन ग्लोइंग स्किन के लिए कम से कम हफ्ते में दो बार तो चुकंदर सलाद का सेवन करना चाहिए।

पिंपल और एक्ने से पड़ गए हैं त्वचा पर गड्ढे, तो इस्तेमाल करें ये असरदार उपायपिंपल और एक्ने से पड़ गए हैं त्वचा पर गड्ढे, तो इस्तेमाल करें ये असरदार उपाय

English summary

Alia Bhatt Take Beetroot Salad For Glowing Skin In Hindi

Skin Care Tips: Alia Bhatt Take Beetroot Salad For Glowing Skin In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, December 27, 2021, 15:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion