For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे की फाइन लाइन्स से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें आंवला, 40 साल के बाद भी नजर आएंगी जवां

|

आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में कम उम्र में बुढ़ापे के लक्षण नजर आते हैं। चेहरे की फाइन और झुर्रियों को कम करने के लिए स्किन केयर रुटीन फॉलो करना बेहद जरुरी है। त्वचा की देखभाल कर बढ़ती उम्र के लक्षण को कम किया जा सकता है। कई बार महिलाएं त्वचा की देखभाल के लिए स्किन केयर रुटीन को फॉलो करती है लेकिन इसके बाद भी चेहरे पर खास असर देखने को नहीं मिलता है। त्वचा की देखभाल के लिए आप आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवला स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आंवला का इस्तेमाल कर जवां और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। चलिए जानते हैं आंवला के फायदे।

स्किन के लिए आंवला

स्किन के लिए आंवला

आंवला में विटामिन सी पाया जाता है। विटामिन सी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। विटामिन सी लगाने से स्किन पर चमक आती है साथ ही स्किन के दाग धब्बे कम हो जाते है इसके अलावा आंवला का इस्तेमाल करने से स्किन की कई तरह की समस्याएं ठीक हो जाती है।

हार्मोनल एक्ने से निजात पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, पाएं बेदाग स्किनहार्मोनल एक्ने से निजात पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, पाएं बेदाग स्किन

हल्दी आंवला फेस मास्क

हल्दी आंवला फेस मास्क

हल्दी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। हल्दी आंवला फेस मास्क बनाने के लिए हल्दी पाउडर और आंवला पाउडर लें। एक चम्मच आंवला पाउडर में चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इसके बाद गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। हफ्ते में दो बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें।

हर तरह की स्किन प्रॉब्लम का इलाज है एलईडी लाइट थेरेपी, हाई टेक ब्यूटी फेशियल से पाएं ग्लोइंग और जवां स्किनहर तरह की स्किन प्रॉब्लम का इलाज है एलईडी लाइट थेरेपी, हाई टेक ब्यूटी फेशियल से पाएं ग्लोइंग और जवां स्किन

 मुल्तानी मिट्टी और आंवला

मुल्तानी मिट्टी और आंवला

फाइन लाइन्स को कम करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवला और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी और आंवले का पाउडर लें। इसके बाद इसमें पपीता का मैश और गुलाब जल मिला लें। इसके बाद सबको मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट बना लें। इस पेस्टको चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। हफ्ते में दो बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें। कुछ समय बाद आपकी स्किन बेदाग और चमकदार नजर आएंगी।

छठ पूजा के दौरान फ्रेश स्किन के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, ऐसे करें त्वचा की देखभालछठ पूजा के दौरान फ्रेश स्किन के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, ऐसे करें त्वचा की देखभाल

आंवला का सेवन

आंवला का सेवन

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए आप आंवला का सेवन भी कर सकती हैं। आंवला को काटकर उसमें नमक मिला लें। इसके बाद आंवले का सेवन करनें। रोज एक आंवले का सेवन करें। कुछ समय बाद आपकी स्किन जवां और ग्लोइंग नजर आएंगी। स्किन के साथ साथ आंवला बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

क्यों सर्दियों में स्किन पड़ने लगती है काली, जानिए कारण- इस तरह से रखें त्वचा का ख्यालक्यों सर्दियों में स्किन पड़ने लगती है काली, जानिए कारण- इस तरह से रखें त्वचा का ख्याल

FAQ's
  • आंवला स्किन पर कैसे लगाएं ?

    आंवला को स्किन पर कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन आंवला का फेस मास्क अच्छा माना जाता है। आंवले का फेस मास्क स्किन पर 15 मिनट के लिए लगाएं। हफ्ते में दो बार आंवला फेस मास्क का इस्तेमाल करें।

  • एक दिन में कितने आंवले खाने चाहिए ?

    आंवले में विटामिन सी सबसे ज्यादा पाया जाता है। रोजाना 1 आंवले का सेवन करें।

  • आंवला की तासीर क्या होती है?

    आंवले की तासरी ठंडी होती है। आंवले का सेवन करने से शरीर में ठंडक मिलती है।

  • ज्यादा आंवला खाने से क्या नुकसान होता है?

    ज्यादा आंवला का सेवन करने से लिवर को काफी नुकसान होता है। ज्यादा आवला का सेवन करने से यूरिन में जलन कब्ज की समस्या हो जाती है।

English summary

Amla Face Pack Benefits On Skin in Hindi

Skin Care Tips: Amla Face Pack Benefits On Skin Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion