For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डिलीवरी के बाद त्वचा की देखभाल के लिए अनीता हसनंदानी के स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो

|

डिलीवरी के बाद स्किन और बालों में काफी बदलाव आता है। प्रेग्नेंसी के दौरान चेहरे एक्ने, पिगमेंटेंशन, स्ट्रेच मार्क्स, डार्क सर्कल देखे को मिलते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान बाल झड़ने लग जाते हैं। डिलीवरी होने के बाद मां बिजी हो जाती है। ऐसे में वह अपनी स्किन और बालों का खास ध्यान नहीं रख पाती हैं। डिलीवरी के बाद त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

Glowing Skin

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। अनिता अपनी डिलीवरी के बाद अपनी स्किन का काफी ध्यान रख रही हैं। अनीता हसनंदानी 40 साल की है। अनीता की स्किन को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। 40 साल की उम्र में अनीता हंसनदानी 20 साल की लगती हैं। अगर आप भी हाल ही में मां बनी हैं तो त्वचा की देखभाल के लिए अनीता हंसनदानी के स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

धूप में बाहर जाने से स्किन पर काफी नुकसान होता है, ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरुर करें। घर से बाहर निकलते समय त्वचा पर सनस्क्रीन लगाएं। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से स्किन टैनिंग नहीं होती हैं।

कोरोना काल में प्री ब्राइडल लुक के लिए पार्लर नहीं बल्कि घर पर बैठे इन टिप्स का करें इस्तेमालकोरोना काल में प्री ब्राइडल लुक के लिए पार्लर नहीं बल्कि घर पर बैठे इन टिप्स का करें इस्तेमाल

 मॉइश्चराइजर क्रीम

मॉइश्चराइजर क्रीम

डिलीवरी के बाद चेहरे पर पिगमेंटेशन आ जाती है। पिगमेंटेशन को हटाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती है। त्वचा की देखभाल के लिए आप ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो चेहरे की पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता हो। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप चेहरे पर लाइट वेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं ड्राई स्किन के लिए आप क्रीम वाले मॉइश्चाइजर लगाते हैं।

ग्लोइंग और जवां स्किन मलाइका अरोड़ा इस ड्रिंक का करती हैं सेवनग्लोइंग और जवां स्किन मलाइका अरोड़ा इस ड्रिंक का करती हैं सेवन

हेयर फॉल शैंपू

हेयर फॉल शैंपू

प्रेग्नेंसी के दौरान बाल काफी झड़ने लग जाते हैं। डिलीवरी के बाद भी बाल झड़ने लग जाते हैं, इसके अलावा बाल रुखे या बेजान हो जाते हैं। बालों की देखभाल के लिए बालों में तेल लगाएं। सिल्की और शाइनी बालों के लिए होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल करें। होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बाल शाइनी और सॉफ्ट हो जाते हैं।

रमजान में रोजे के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन हो सकती है खराबरमजान में रोजे के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन हो सकती है खराब

पोस्ट डिलीवरी स्किन केयर टिप्स

पोस्ट डिलीवरी स्किन केयर टिप्स

डिलीवरी के बाद अपनी स्किन और बालों को बनाएं रखने के लिए खूब पानी पिना चाहिए। इससे स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। हाइड्रेट स्किन से चेहरे पर ग्लो बना रहता है। दिन में कम से कम आठ गिलास पानी पिएं।

पोस्ट डिलीवरी स्किन की देखभाल के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग जरुर करें। ऑयली स्किन वाले चेहरे को दिन में दो से तीन बार धोएं।

पूरी नींद लें, मां बनने के बाद महिलाओं की नींद पूरी नहीं हो पाती हैं। नींद की कमी से चेहरे पर डलनेस देखने को मिलती है। बालों और त्वचा की देखभाल के लिए आप नींद पूरी लें।

पिंपल के निशान हटाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, जानें एक्सपर्ट की रायपिंपल के निशान हटाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, जानें एक्सपर्ट की राय

English summary

Anita Hassanandani Post Delivery Skin Care Tips For Glowing Skin On Her Birthday

happy Birthday Anita Hassanandani: Actress Post Delivery Skin Care Tips For Glowing Skin In Hindi On Her Birthday. Read On.
Story first published: Wednesday, April 14, 2021, 13:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion