For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें स्किन केयर के लिए क्यों जरुरी है एप्रिकॉट

|

एप्रिकॉट सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। क्या आप जानते हैं एप्रिकॉट त्वचा के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। एप्रिकॉट में एंटी ऑक्सिडेंट पाया जाता है जो कि स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करता है। एप्रिकॉट एंटी एजिंग की तरह का काम करता है। चलिए जानते हैं एप्रिकॉट के फायदे और एप्रिकॉट को स्किन केयर रुटीन में क्यों शामिल करना चाहिए।

Apricot

मॉइश्चराइज
एप्रिकॉट में विटामिन ए और फैटी एसिड पाया जाता है जो कि स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। एप्रिकॉट स्किन को हाइड्रेट करता है। सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए एप्रिकॉट काफी अच्छा माना जाता है।

एंटी एजिंग
एप्रिकॉट में विटामिन ए पाया जाता है जो कि कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है। एप्रिकॉट का इस्तेमाल करने से स्किन पर कसाव आता है जिससे चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती है साथ ही स्किन जवां और फ्रेश नजर आती है।

पिग्मेंटेशन को दूर करता है
एप्रिकॉट डेड स्किन सेल्स को हटा कर स्किन को ब्राइट करता है साथ ही चेहरे के पिग्मेंटेशन को भी करता है। एप्रिकॉट का इस्तेमाल करने से स्किन यंग और जवां नजर आती हैं।

ग्लोइंग स्किन
एप्रिकॉट का इस्तेमाल ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट में किया जाता है। एप्रिकॉट में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाये जाते है जिससे स्किन डैमेज नहीं हैं। एप्रिकॉट का इस्तेमाल करने से नई स्किन सेल्स बनती हैं। एप्रिकॉट का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग नजर आती हैं।

English summary

Beauty Benefits of Apricot For Your Skin In Hindi

Skin care Tips: Apricot Benefits For Your Skin In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion