For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फेशियल के बाद चाहती हैं ग्लो तो भूलकर भी ना करें ये काम

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाएं चेहरे की खूबसूरती के लिए फेशियल करवाती हैं। फेशियल करवाने के बाद चेहरे पर ग्लो देखने को मिलता है। महिलाएं हर महीने फेशियल करवाती हैं। जिससे उनके चेहरे पर ग्लो बना रहता हैं। फेशियल करवाने के बाद कई महिलाओं की स्किन की परेशानी बनी रहती हैं।

Avoid These Things After Facial

इसका कारण है कि महिलाएं फेशियल के बाद भी कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती है जो कि स्किन के लिए हानिकारक होता है। चलिए जानते है फेशियल के बाद ऐसा क्या काम नहीं करना चाहिए, जिससे स्किन को नुकसान होता है।

बोटॉक्स ना करवाएं

बोटॉक्स ना करवाएं

फेशियल के बाद चेहरे पर कभी भी बोटॉक्स नहीं करवाना चाहिए। अगर आप फेशियल के बाद बोटॉक्स करवाती हैं तो इससे आपके चेहरे पर रेशैज हो सकते हैं। साथ ही स्किन पर इंफेक्शन होने का डर बना रहता है। अगर आप बोटॉक्स करवाना चाहती है तो फेशियल करवाने से 2 से 3 दिन पहले बोटॉक्स करवाएं।

चेहरे के दाग धब्बे दूर करने के लिए लगाएं करी पत्ते का फेस मास्कचेहरे के दाग धब्बे दूर करने के लिए लगाएं करी पत्ते का फेस मास्क

नए प्रोडक्ट को यूज ना करें

नए प्रोडक्ट को यूज ना करें

सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को फेशियल के बाद किसी भी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। फेशियल के बाद नए प्रोडक्ट का यूज करने से स्किन छिल सकती हैं। फेशियल करवाने के 3 बाद किसी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

अलाया ने शेयर किया चेहरे की पफीनेस को कम करने का घरेलू तरीका- कॉफी फेस स्क्रब समेत ये टिप्सअलाया ने शेयर किया चेहरे की पफीनेस को कम करने का घरेलू तरीका- कॉफी फेस स्क्रब समेत ये टिप्स

केमिकल पील ना करें इस्तेमाल

केमिकल पील ना करें इस्तेमाल

फेशियल करवाने के 3 दिन बाद भी चेहरे पर केमिकल पील का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर पिंपल निकल सकते हैं।

सौंफ फेस पैक के फायदें, ग्लोइंग और बेदाग त्वचा के लिए बेहद खास-जानिए कैसे करना है इस्तेमालसौंफ फेस पैक के फायदें, ग्लोइंग और बेदाग त्वचा के लिए बेहद खास-जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

फेशियल के बाद ना करें स्क्रब

फेशियल के बाद ना करें स्क्रब

फेशियल करने के बाद स्क्रब नहीं करना चाहिए। फेशियल के बाद स्क्रब करने से स्किन को नुकसान हो सकता है। फेशियल करने के 2 दिन बाद स्क्रब करना चाहिए।

मलाइका अरोड़ा ने फैंस को बताया मेथी के दानें और जीरें के फायदेमलाइका अरोड़ा ने फैंस को बताया मेथी के दानें और जीरें के फायदे

फेशियल के बाद धूप में ना निकले

फेशियल के बाद धूप में ना निकले

फेशियल करवाने के बाद धूप में ना निकले। अगर आप धूप में निकलना भी चाहते है तो चेहरे को अच्छी तरह से कवर करके बाहर धूप में निकलें। धूप में जाने से स्किन जल सकती है।

एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने शेयर किया डार्क सर्कल्स दूर करने का तरीका, जानें आई मास्क बनाने का तरीकाएक्ट्रेस आशका गोराडिया ने शेयर किया डार्क सर्कल्स दूर करने का तरीका, जानें आई मास्क बनाने का तरीका

English summary

Avoid These Things After Facial

Here We Are Talking Facial Avoid These Things After Facial. Read More.
Desktop Bottom Promotion