For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें बाजरे का फेस पैक, चेहरे पर आएगा जादुई निखार

|

सर्दियों के मौसम में घरों में बाजरे की रोटी बनाई जाती है। बाजरे की रोटी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। क्या आप जानते है बाजरा सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। सर्दियों के मौसम में बाजरे का इस्तेमाल कर त्वचा को चमकदार बनाया जा सकता है।

Bajra Flour Face Pack

बाजरे का फेस पैक स्किन की कई परेशानियों को दूर करता है। बाजरा फेस पैक का स्किन पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है। चलिए जानते हैं बाजरे के आटे से कैसे बनाएं फेस पैक और इसके फायदे।

बाजरे का फेस पैक

बाजरे का फेस पैक

सामग्री- दो चम्मच बाजरे का आटा, एक चम्मच गुलाब जल और आधा कप कच्चा दूध

फेस पैक बनाने का तरीका- फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल लें। इस बाउल में आटा डाल दें इसके बाद इसमें गुलाब जल और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद सबको अच्छे से मिक्स कर लें। इस स्मूद पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। बाजरे का फेस पैक लगाने से त्वचा पर निखार आएगा। हफ्ते में एक बार बाजरे के फेस पैक लगाएं।

25 साल की उम्र में बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेने के फायदे और नुकसान25 साल की उम्र में बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेने के फायदे और नुकसान

इस तरह लगाएं बाजरे का फेस मास्क

इस तरह लगाएं बाजरे का फेस मास्क

बाजरे के फेस पैक को आप कई तरह से लगा सकते हैं। बाजरे का फेसपैक क्लींजर की तरह भी लगा सकते हैं। बाजरे के फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। बाजरे का फेस पैक लगाने के 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। बाजरे फेस पैक को आप स्क्रब की तरह भी यूज कर सकते हैं।

रातों रात पिंपल से छुटकारा पाने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमालरातों रात पिंपल से छुटकारा पाने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल

बाजरे के फेस पैक के फायदे

बाजरे के फेस पैक के फायदे

-बाजरे के फेस पैक को लगाने से डेड स्किन सेल्स हट जाती है जिससे स्किन साफ और बेदाग नजर आती हैं।

-बाजरे के फेस पैक लगाने से ब्लैकहेड्स हट जाते हैं।

-सर्दियों में स्किन काली हो जाती है बाजरे का फेस पैक लगाने से स्किन का काला पन हो जाएगा।

- बाजरे के फेस पैक ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमद है। बाजरे का फेस पैक लगाने से स्किन का एक्सट्रा ऑयल कम हो जाता है।

- सर्दियों में स्किन टैनिंग हो जाती है। बाजरे का फेस पैक लगाकर स्किन टैनिंग को भी कम किया जा सकता है।

- बाजरे का फेस पैक एंटी एजिंग की तरह काम करता है जिससे स्किन फ्रेश और जवां नजर आती है।

- बाजरे का फेस पैक स्किन टोनर की तरह काम करता है।

जानें विंटर में स्किन के लिए क्यों जरुरी है विटामिन सीजानें विंटर में स्किन के लिए क्यों जरुरी है विटामिन सी

FAQ's
  • बाजरे में कितना प्रोटीन पाया जाता है?

    बाजरे में 67 ग्रा प्रोटीन पाया जाता है। बाजरा खाने से काफी एनर्जी मिलती है। बाजरे डायबिटीज से भी बचाव करता है। बाजरा कोलस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल को मदद करता है।

  • बाजरे में कौन से तत्व पाए जाते हैं?

    बाजरा में प्रोटीन, फाइबर, फास्फोरस, मैग्नीशियम और आयरन पाया जाता है। बाजरा सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।

  • बाजरे का आटा कितने दिन में खराब हो जाता है?

    बाजरे का आटा पिसवाने के बाद बहुत जल्दी खराब हो जाता है। बाजरे का आटा 4 से 5 दिन तक ही फ्रेश रहता है। 5 दिन बाद आटा कड़वा हो जाता है।

  • बाजरा से क्या क्या बनाया जा सकता है?

    बाजरा के इस्तेमाल खाने पीने की चीजों में किया जाता है, लेकिन आप बाजरे का इस्तेमाल खाने के अलावा स्किन केयर के लिए भी कर सकते हैं।

English summary

Bajra Flour Face Pack For Glowing Skin In Winter In Hindi

Winter Skin Care: Bajra Flour Face Pack For Glowing Skin In Winter In Hindi. Read on.
Story first published: Wednesday, November 24, 2021, 14:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion