For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डैमेज्ड स्किन की देखभाल के लिए चेहरे पर लगाएं इंडियन ब्लैकबेरी मास्क, जानें स्किन केयर रूटीन

|

बरसात के मौसम में त्वचा से संबंधी कई तरह की परेशानिया हो जाती है। बारिश के दिनों में ऑयली स्किन पर दाग, धब्बे और मुंहासे हो जाते है। बारिश में दिनों में नमी की वजह से त्वचा की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है। त्वचा की देखभाल के लिए आप इंडियन ब्लैकबेरी यारी जामुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जामुन का इस्तेमाल कर चेहरे को क्लीन और चमकदार बनाया जा सकता है। जामुन अनहेल्दी स्किन की ग्रोथ को रोकता है जिससे डेड स्किन सेल्स हट जाते है और त्वचा ग्लो करने लगती हैं। हेल्दी स्किन के लिए जामुन का न केवल सेवन करें बल्कि जामुन फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा भी सकती हैं।

मुंहासों को दूर करता है ब्लैकबेरी

मुंहासों को दूर करता है ब्लैकबेरी

ब्लैकबेरी यानी जामुन में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि मुंहासों को दूर करने में मदद करता है। जामुन में विटामिन सी पाया जाता है जो कि स्किन के दाग धब्बों को कम करने के लिए स्किन ब्राइट बनाता है। अगर मुंहासों से परेशान है तो चेहरे पर जामुन का पेस्ट लगा सकते है या फिर जामुन के बीच को सुखाकर उसाक पेस्ट चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में मुंहासे कम हो जाएंगे।

सारा अली खान नेचुरल ब्यूटी के लिए मां अमृता सिंह के ब्यूटी टिप्स का करती हैं इस्तेमालसारा अली खान नेचुरल ब्यूटी के लिए मां अमृता सिंह के ब्यूटी टिप्स का करती हैं इस्तेमाल

जामुन और शहद फेस मास्क

जामुन और शहद फेस मास्क

शहद में , एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, अमीनो एसिड, प्रोटीन और विटामिन के गुण पाए जाते है जो कि त्वचा के लिए फायदेमंद होते है। वहीं जामून में एंटी ऑक्सीडेंट, आयरन और विटामिन सी पाया जाता है जो कि स्किन को स्किन को हाइड्रेट करता है और चेहरे पर चमक आती है। ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए आप एक चम्मच जामुन का पल्प लें और इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इस मिक्षण का अच्छे से पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।

52 साल की हॉटेस्ट मॉम जेनिफर लोपेज की ग्लोइंग और जवां स्किन का है ये सीक्रेट52 साल की हॉटेस्ट मॉम जेनिफर लोपेज की ग्लोइंग और जवां स्किन का है ये सीक्रेट

ऑयली स्किन के लिए जामुन का इस तरह करें इस्तेमाल

ऑयली स्किन के लिए जामुन का इस तरह करें इस्तेमाल

बरसात के दिनों में ऑयली स्किन की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है। नमी की वजह से स्किन चिपचिपी रहती है वहीं बारिश के दिनों में चेहरे पर पिंपल और एक्ने काफी हो जाते है। ऑयली स्किन वाले चेहरे पर जामुन और गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक बाउल लें। इस बाउल में जामुन का पल्प लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। जब पेस्ट सूख जाए तो चेहरा साफ कर लें।

हरियाली तीज पर ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए घर पर करें ग्रीन टी फेशियलहरियाली तीज पर ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए घर पर करें ग्रीन टी फेशियल

ड्राई स्किन के लिए ऐसे करनें जामुन का इस्तेमाल

ड्राई स्किन के लिए ऐसे करनें जामुन का इस्तेमाल

बरसात के दिनों में ड्राई स्किन बेजान और डल लगती है। स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आप जामुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्राई स्किन के लिए जामुन का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले जामुन के बीजों को सुखाना होगा। इसके बाद जामुन के बीच को पीस लें। इस पाउडर में दूध की मलाई या फिर दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। आपकी त्वचा सॉफ्ट और मुलायम हो जाएगी।

हरियाली तीज पर ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए घर पर करें ग्रीन टी फेशियलहरियाली तीज पर ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए घर पर करें ग्रीन टी फेशियल

English summary

Beauty Benefits Of The Indian Blackberry on Skin and Hair in Hindi

Here We are Talking About Skin care, Beauty Benefits Of The Indian Blackberry on Skin and Hair in Hindi. Read On.
Story first published: Friday, August 13, 2021, 16:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion