For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

होटल रुम के टी-मेकर से पाएं फेशियल जितनी ग्लोइंग स्किन, बस फॉलो करें ये तीन स्टेप

|

वेकेशन पर या फिर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अक्सर दूसरे शहर में जाना होता है। नए शहर में पार्लर का कुछ खास आइडिया नहीं होता है इसके अलावा टाइम भी नहीं होता है पार्लर जाने का, ऐसे में महिलाएं फेशियल नहीं करवा पाती है। लेकिन आप इन ब्यूटी हैक्स का इस्तेमाल कर होटल रुम में बिना किसी ताम झाम के फेशियल कर सकती हैं।

Beauty Hacks

होटल रुम में इलेक्ट्रिक कैटल और चाय बनाने का सारा सामान होता है। अगर नहीं भी है तो ये सामान आपको आसानी से मिल जाएगा। चलिए जानते हैं होटल रुम में चाय के सामान से फेशियल करने का तरीका।

होटल रुम में फेशियल करने के लिए जरुरी सामान

होटल रुम में फेशियल करने के लिए जरुरी सामान

  1. कॉफी के सैशे
  2. टी बैग्स
  3. ग्रीन टी बैग्स
  4. मिल्क पाउडर सैशे
  5. इलेक्ट्रिक कैटल
  6. चीनी के सैशे

फेशियल के बाद ना करें ये काम, वरना स्किन हो सकती है खराबफेशियल के बाद ना करें ये काम, वरना स्किन हो सकती है खराब

ग्रीन टी से करें स्क्रब

ग्रीन टी से करें स्क्रब

फेशियल करने के लिए सबसे पहले अपना चेहरा धो लें। इसके बाद आप ग्रीन बैग्स के ग्रीन को निकाल लें। इसके बाद चीनी के सैशे से चीनी मिलाएं। इस मिश्रण को हल्का गीला कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। फ्रेश और खूबसूरत चेहरे के लिए ग्रीन टी बहुत ही फायदेमंद होता है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते है जो कि त्वचा की फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है। चीनी डेड सेल्स को हटाने में काफी मददगार होती है। चीनी और ग्रीन से स्क्रब करने से चेहरे पर चमक आती है। 5 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

झुर्रियों और मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीकाझुर्रियों और मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें लौंग का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

फेस मास्क

फेस मास्क

होटल मे चाय बनाने की दी गई मिल्क पाउडर के सैशे का इस्तेमाल आप फेस पैक बनाने के लिए कर सकती हैं। सबसे पहले मिल्क पाउडर के दो सैशे लें। उसे छोटे बाउल में डालें इसके बाद इसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद चेहरा धो लें। मिल्क पाउडर फेस पैक को लगाने से चेहरा सॉफ्ट हो जाएगा। इस फैस पैक को लगाने के बाद कॉफी पाउडर में नींबू और शहद मिला लें। होटल रुम में अक्सर चाय की ट्रे के साथ नींबू और शहद भी सर्व किया जाता है। काफी, नींबू और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें। कॉफी त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाने का काम करती है। शहद स्किन को मॉइस्चराइज करने काम करता है।

गर्मियों में काजल अग्रवाल त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं सलाद का सेवन, जानें इसके फायदेगर्मियों में काजल अग्रवाल त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं सलाद का सेवन, जानें इसके फायदे

स्टीम

स्टीम

ग्लोइंग स्किन के लिए स्टीम लें सकती हैं। स्टीम लेते समय थोड़ा ध्यान रखें। अगर आपको स्टीम लेने में दिक्कत है तो आप स्टीम ना लें। स्टीम लेने के लिए सबसे पहले इलेक्ट्रिक कैटल में थोड़ा पानी डालें, इसके बाद स्विच ऑन करें। पानी गर्म होने के बाद स्विच ऑफ करें। 6 इंच की दूरी से चेहरे पर स्टीम लें। चेहरे को कैटल के ज्यादा पास ना रखें। स्टीम लेने से त्वचा पर जमी गंदगी, धूल और तेल निकल जाता है।

ब्लीच के बाद चेहरे की जलन और खुजली से छुटकारा पाने के लिए करें ये असरदार उपायब्लीच के बाद चेहरे की जलन और खुजली से छुटकारा पाने के लिए करें ये असरदार उपाय

English summary

Beauty Hacks How To Do Facial At Hotel Room With Tea Maker In Hindi

Here We Share Beauty Hacks Know How To Do Facial With Hotel Tea Maker In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion