For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्किन केयर में शामिल करें हयालूरोनिक एसिड, ये मिलेंगे फायदे

|

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन यंग और ब्यूटीफुल नजर आए, जिसके लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं। जिसमें हयालूरोनिक एसिड का नाम भी शामिल है। जिसके इस्तेमाल से भी स्किन की खूबसूरती लंबे समय तक बरकरार रखी जा सकती हैं। हालांकि एक शुगर मॉलिक्यूल के रूप में ये हमारी स्किन में नेचुरली मौजूद होता है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमारी स्किन में कोलेजन और हयाल्यूरोनिक एसिड की कमी होने लगती है। जिसके कारण स्किन ड्राई और बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में ये जरूरी है कि स्किन की ड्राइनेस कम करने और उसकी शाइनिंग लौटाने के लिए हयालूरोनिक एसिड का यूज किया जाए। यहां हम आपको हयालूरोनिक एसिड के इस्तेमाल के बेनिफिटस और इसे लगाने का सही तरीका बताने जा रहे है।

1. मॉइश्वराइज करें

1. मॉइश्वराइज करें

मॉइस्चराइज़र आपकी स्किन पर जादुई रूप से काम करता है, ये स्किन को बाहरी चीजों से बचाने और उसे फिर से हाइड्रेट करने का काम करता है, ताकि स्किन हेल्दी दिखे । एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि हयालूरोनिक एसिड में स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करने तथा स्किन की नमी को लॉक करने का गुण पाया जाता है। इसलिए ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए तो यह एसिड काफी इफेक्टिव साबित हो सकता है।

2. रेडनेस में लाता है कमी

2. रेडनेस में लाता है कमी

सूरज की हार्मफुल किरणों के संपर्क में आने से स्किन रेड हो जाती है। और बार-बार तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन पर यह रेडनेस बढ़ने लगती है। ऐसे में इन हानिकारक यूवी किरणों से बचाव के लिए हयालूरोनिक एसिड का उपयोग काफी बढ़िया साबित हो सकता है। यह आपकी स्किन से रेडनेस, सूजन तथा अन्य किसी भी प्रकार की क्षति को कम करने में सहायक हो सकता है।

3. एंटी-एजिंग के असर को करता है कम

3. एंटी-एजिंग के असर को करता है कम

उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रिया और डार्क स्पॉट नजर आने लगते है। ऐसे में हयालूरोनिक एसिड चेहरे पर झुर्रियों जैसे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। बल्कि ये आपकी त्वचा में गहराई से प्रवेश करके उसकी इलास्टिसिटी को बेहतर बना सकता है।

4. स्किन को बनाए मुलायम

4. स्किन को बनाए मुलायम

मुलायम स्किन हर कोई पाना चाहते है। और इसके लिए हम कई नुस्खे आजमाते है। अगर आप रफ स्किन से निजात पाना चाहता है तो हयालूरोनिक एसिड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। क्यूंकि

अपने मॉइश्चराइजिंग गुणों के कारण हयालूरोनिक एसिड त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और स्किन की रफनेस को दूर करके उसे मुलायम बनाता है।

5. जख्म भरने में

5. जख्म भरने में

हयालूरोनिक एसिड स्वभाविक रूप से भी आपकी स्किन में मौजूद होता है, जिससे यह तेजी से घाव भरने में सहायक होता है। दरअसल, हयालूरोनिक एसिड कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाता है, जिससे चोट या जख्म जल्दी भरने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।

हयालूरोनिक एसिड के इस्तेमाल का तरीका

हयालूरोनिक एसिड को स्किन पर क्रीम, सीरम अथवा जैल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैं। बल्कि इसे सप्लीमेंट या इंजेक्शन के रूप में भी प्रयोग में लाया जा सकता है। खासकर, आप रात को सोने से पहले हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे तथा हाथों को अच्छी तरह धोकर और सुखा लें। इसके बाद हयालूरोनिक एसिड सीरम का इस्तेमाल करने के लिए इसकी कुछ बूंदें हाथों में लेकर इसे गर्दन और चेहरे पर अपनी उंगलियों से टैपिंग करते हुए लगाएं। फिर धीरे-धीरे हल्के हाथों से गर्दन और चेहरे की मसाज करें। इसका इस्तेमाल करते समय चेहरे को ज्यादा रगड़े नहीं, क्योंकि ये खुद से आपकी स्किन में समा जाता है।

हयालूरोनिक एसिड के इस्तेमाल के दौरान बरतें ये सावधानियां

क्यूंकि कुछ लोगों की सेंसेटिव स्किन होती है। ऐसे में जरा-सी असावधानी आपकी स्किन से जुड़ी प्रॉब्लमस बढ़ा सकती है। इसलिए ये जरूरी है कि चेहरे पर यूज करने से पहले इसे अपने हाथों पर पैच टेस्ट कर लें। इसके अलावा हयालूरोनिक एसिड बेस्ट प्रोडक्ट इस्तेमाल करते समय इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।

English summary

benefits of hyaluronic acid for skin in hindi

with increasing age our skin begins to lose collagen and hyaluronic acid. Due to which the skin starts looking dry and dull. In such a situation, it is important to use hyaluronic acid to reduce the dryness of the skin and return its shine. Here we are going to tell you the benefits of using hyaluronic acid and the right way to apply it.
Story first published: Thursday, September 1, 2022, 10:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion