For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेहत ही नहीं ग्लोइंग स्किन और घने बालों के लिए असरदार है लेमन टी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

|

लेमन टी यानी नींबू की चाय सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। नींबू की चाय में विटामिन सी पाया जाता है जो कि शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं लेमन टी सेहत के साथ साथ स्किन और बालों के लिए भी काफी काफी लाभकारी होता है।

Lemon Tea

दिन में दो से तीन बार लेमन टी का सेवन करना अच्छा माना जाता है। लेकिन जरुरत से ज्यादा लेमन टी का सेवन करना अच्छा नहीं होता है। चलिए जानते हैं नींबू की चाय कैसे स्किन के लिए हैं फायदेमंद।

ग्लोइंग स्किन के लिए लेमन टी का इस्तेमाल

ग्लोइंग स्किन के लिए लेमन टी का इस्तेमाल

लेमन टी एंटी एजिंग की तरह काम करता है। नींबू की चाय का सेवन करने से स्किन जवां बनी रहती है। लेमन टी में विटामिन सी पाया जाता है, ऐसे में इसका सेवन से करने से स्किन ग्लो करती हैं। लेमन टी जगह आप लेमन टी फेस मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेमन टी फेस मास्क का इस्तेमाल करने चेहरा फ्रेश बना रहता है। लेमन टी में नेचुरल एंटी सैप्टिक होते है जिसकी वजह से स्किन पर इंफेक्शन का खतरा कम बना रहता है।

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं चुकंदर का फेस पैक, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीकासर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं चुकंदर का फेस पैक, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

डार्क सर्कल

डार्क सर्कल

महिलाएं डार्क सर्कल से काफी परेशान रहती हैं। डार्क सर्कल किसी भी महिला की खूबसूरती को कम कर देता है। अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान है तो टेमन टी का इस्तेमाल करें। डार्क सर्कल को कम करने के लिए लेमन टी बैग को फ्रिज में रखें। ठंडा करके इसे आंखों पर रखें। इससे डार्क सर्कल कम हो जाएंगे।

बेदाग त्वचा के लिए कपूर का करें इस्तेमाल, जाने फेस पैक बनाने का तरीकाबेदाग त्वचा के लिए कपूर का करें इस्तेमाल, जाने फेस पैक बनाने का तरीका

सांस से बदबू और सफेद दांत

सांस से बदबू और सफेद दांत

कई बार ब्रश करने के बाद भी सांसों से बदबू आती है। तो आप लेमन टी से कुल्ला कर अपनी सांसों की बदबू को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा लेमन टी से का इस्तेमाल कर दांतों का साफ कर सकते हैं।

चमकदार और दमकती स्किन के लिए इस्तेमाल करें फलों का छिलकाचमकदार और दमकती स्किन के लिए इस्तेमाल करें फलों का छिलका

बालों के लिए लेमन टी

बालों के लिए लेमन टी

हेल्दी और घने बाल हर महिला की चाहत होती हैं। बालों की देखभाल के लिए लेमन टी की पत्तियों काफी असरदार है। इसके लिए लेमन टी की पत्तियों को पानी में उबाल कर ठंडा करके मेंहदी में मिला लें। इसके बाद इस पानी को बालों में लगाएं। इससे बालों में चमक आती हैं। लेमन टी का इस्तेमाल करने से रुसी की समस्या भी कम हो जाती है। बालों की कंडीशनिंग के लिए लेमन टी का पानी बहुत ही असरदार है। अगर आपके बाल लंबे नहीं हो पाते हैं तो आप बालों में एलोवेरा और लेमन टी मिलाकर बालों में लगाएं इससे बाल तेजी से बढने लग जाएंगे।

कोरियन महिलाएं अपनी दमकती स्किन के लिए अपनाती हैं ये ब्यूटी रूटीनकोरियन महिलाएं अपनी दमकती स्किन के लिए अपनाती हैं ये ब्यूटी रूटीन

झड़ते बालों के लिए लेमट टी

झड़ते बालों के लिए लेमट टी

सर्दियों में बाल झड़ने की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में आप लेमन टी के साथ अंडा मिला लें और अपने बालों में लगाएं इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएगा। इसके अलावा आप नारियल तेल में लेमन टी ठंडा करके मिलाएं। इस मिश्रण से बालों की मालिश करें। हफ्ते में दो बार नारियल तेल और लेमन टी से बालों की मसाज करें। ऐसा करने से बालो घने और मुलायम होते है।

सर्दियों में पिंपल से हैं परेशान तो इस्तेमाल करें गाजर का जूस, जानें लगाने का सही तरीकासर्दियों में पिंपल से हैं परेशान तो इस्तेमाल करें गाजर का जूस, जानें लगाने का सही तरीका

लेमन टी हेयर स्प्रे

लेमन टी हेयर स्प्रे

लेमन टी में विटामिन सी पाया जाता है जो कि बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। बालो में ज्यादा हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में आप लेमन टी को ठंडा करके बालों में स्प्रे करें इससे आपके बाल सुलझ जाएंगे। लेमन टी का सेवन करने से बालों की खूबसूरती बढ़ती हैं। क्योंकि लेमन टी का सेवन करने से बॉडी क्लीन रहती है जिसका असर बालों में देखने को मिलता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का नहीं बल्कि इन चीजों का करती हैं यूजग्लोइंग स्किन के लिए मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का नहीं बल्कि इन चीजों का करती हैं यूज

लेमन टी बनाने का तरीका

लेमन टी बनाने का तरीका

लेमन टी बनाना बहुत ही आसान होता है सबसे पहले पानी को उबालें। जैसे पानी उबलना शुरु करें उसमें थोड़ी सी चाय की पत्ती, नींबू का रस और अदरक डाल दें। अगर आपको मीठा लेमन टी पीना है तो आप इसमें शहद मिला सकते हैं। लेमन टी का इस्तेमाल आप सुबह और शाम किसी भी समय कर सकते हैं। लेमन टी गर्मी के मौसम में पीना चाहिए।

ठंड के मौसम में चमकदार और जवां स्किन के लिए अपनी डाइट में शामिल करें गुड़ वाला दूधठंड के मौसम में चमकदार और जवां स्किन के लिए अपनी डाइट में शामिल करें गुड़ वाला दूध

लेमन टी के नुकसान

लेमन टी के नुकसान

लेमन की टी के कई फायदे लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जिसे जानना बहुत जरुरी हैं। गर्भवती महिला को लेमन टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। खाली पेट लेमन टी का इस्तेमाल करने से पेट में गैस बन जाती है ऐसे में लेमन टी का इस्तेमाल खाली पेट ना करें। अगर आप स्तनपान करा रही तो भी आपको लेमन टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ग्लोइंग स्किन के लिए अपनी डाइट में इन चीजों का करें सेवनग्लोइंग स्किन के लिए अपनी डाइट में इन चीजों का करें सेवन

English summary

Benefits Of Lemon Tea For Glowing Skin And Silky Hair In Hindi

Lemon Tea Benefits: If You Want Glowing Skin And Silky Hair A Skin Friendly Lemon Tea Is The Perfect For Your Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion