For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने बताए घरेलू नुस्खे

|

डार्क सर्कल किसी भी इंसान की खूबसूरती को कम कर देता है। ज्यादा तनाव और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से डार्क सर्कल हो जाते है। डार्क सर्कल की समस्या आजकल आम समस्या बन गई है। कई बार शरीर में पोषक तत्व की कमी और हॉर्मोनल बदलाव की वजह से डार्क सर्कल हो जाते हैं। डार्क सर्कल चेहरे की रौनक को कम कर देते है। डार्क सर्कल को मेकअप से भी छिपाना मुश्किल होता है।

Dark Circles

डार्क को छिपाने के लिए महिलाएं केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है लेकिन इसके बाद भी डार्क सर्कल कम नहीं हते है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे शेयर किए है। आप भी इन घरेलू टिप्स की मदद से डार्क सर्कल को छिपा सकते हैं।

हेल्दी स्नैक

हेल्दी स्नैक

हमारे खान पान का हमारी सेहत और त्वचा पर काफी असर पड़ता है। त्वचा की देखभाल के लिए सोच समझ कर खाना चाहिए। शाम को हल्की भूख के दौरान रोस्टेड मूंगफली, गुड़, बादाम और नारियल का सेवन करना चाहिए। हेल्दी स्नैक खाने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी नहीं होती है।

Winter Skin Care: हिना खान सर्दियों में ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए लगाती हैं उबटनWinter Skin Care: हिना खान सर्दियों में ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए लगाती हैं उबटन

नींद लेना

नींद लेना

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में लोगों की सबसे बड़ी परेशानी है नींद की कमी या फिर खराब स्लीपिंग रुटीन। आजकल लोग देर रात को सोते है जिसकी वजह से बॉडी रिलैक्स नहीं हो पाती है इसी वजह से डार्क सर्कल हो जाते हैं। डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए नींद लेना बहुत जरुरी होता है नींद लेने से चेहरा फ्रेश नजर आएगा।

मेकअप के दौरान ग्लो के लिए हाइलाइटर नहीं इन प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल, मिलेगा नेचुरल ग्लोमेकअप के दौरान ग्लो के लिए हाइलाइटर नहीं इन प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल, मिलेगा नेचुरल ग्लो

टॉक्सिक लोगों से दूरी बनाएं

टॉक्सिक लोगों से दूरी बनाएं

टॉक्सिक लोगों से दूरी बनाने के लिए लोग अक्सर नजरअंदाज करते है लेकिन खुद को टॉक्सिक लोगों से दूर रखना चाहिए। टॉक्सिक लोगों के साथ रहने से स्ट्रेस बढ़ता है। स्ट्रेस को कम करने के लिए टॉक्सिक लोगों से दूरी बनाना जरुरी होता है। टॉक्सिक लोगों से दूर रखने से मानसिक स्वास्थ्य सही बना रहता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए सर्दियों में इस्तेमाल करें पालक फेस पैक, जानें मास्क बनाने का तरीकाग्लोइंग स्किन के लिए सर्दियों में इस्तेमाल करें पालक फेस पैक, जानें मास्क बनाने का तरीका

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए होममेड मास्क का करे इस्तेमाल

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए होममेड मास्क का करे इस्तेमाल

त्वचा की देखभाल और डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए होममेड चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। चेहरा धोने के लिए फेस वॉश का नहीं बल्कि बेसन और कच्चे दूध का इस्तेमाल करना चाहिए। कच्चा दूध और बेसन का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और मॉइश्चराइज रहता है।

ऑयली स्किन, ड्राई स्किन और सेंसिटिव स्किन के लिए क्यों जरुरी है विटामिन सी? जानें कारणऑयली स्किन, ड्राई स्किन और सेंसिटिव स्किन के लिए क्यों जरुरी है विटामिन सी? जानें कारण

English summary

Best Home Remedies For Dark Circles Kareena Kapoor Nutritionist By Rujuta Diwekar In Hindi

Skin Care Tips: Best Home Remedies For Dark Circles Kareena Kapoor Nutritionist By Rujuta Diwekar In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, December 14, 2021, 12:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion