For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्लीच के बाद चेहरे की जलन और खुजली से छुटकारा पाने के लिए करें ये असरदार उपाय

|

चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए महिलाएं ब्लीच का इस्तेमाल करती है। चेहरे पर ब्लीच लगाने के चेहरे के काले अनचाहे बाल छिप जाते है साथ ही चेहरे की रंगत भी बढ़ जाती है। ब्लीच में केमिकल होता है ऐसे में कई बार ब्लीच करने के बाद चेहरे पर जलन, खुजली और रेडनेस जैसी समस्या हो जाती है।

Bleach

अगर आपके चेहरे पर भी ब्लीच के बाद रेडनेस और जलन होती है, ऐसे में आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर जलन और खुजली को कम कर सकते हैं।

बर्फ

बर्फ

गर्मियों में ब्लीच करने के बाद अक्सर जलन हो जाती है। जलन को कम करने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर बर्फ लगाने के लिए आप एक कॉटन के कपड़े में बर्फ लेपटकर चेहरे पर मसाज करें। इससे आपके चेहरे की जलन, खुजली और रेडनेस कम हो जाएगी। साथ ही चेहरे को ठंडक मिलेगी।

गर्मियों में स्किन रैशेज और जलन से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें पुदीना, जानें इसके फायदेंगर्मियों में स्किन रैशेज और जलन से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें पुदीना, जानें इसके फायदें

नारियल पानी

नारियल पानी

नारियल पानी में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल गुण पाए जाते है, जो कि त्वचा संबंधी परेशानी को दूर करने में काफी मददगार होता है। नारियल पानी त्वचा को ठंडक देने के साथ साथ चेहरे की जलन, खुजली और रेडनेस की समस्या को कम करने में मदद करता है। कॉटन की मदद चेहरे पर नारियल पानी लगाएं। ब्लीच करने के बाद चेहरे पर जलन होती है तो आप नारियल पानी चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

चेहरे के पुराने दाग धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें केले का छिलकाचेहरे के पुराने दाग धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें केले का छिलका

चंदन पाउडर

चंदन पाउडर

ब्लीच करने के बाद चेहरे की जलन को शांत करने के लिए आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन पाउडर फेस पैक लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती हैं। फेस पैक के लिए एक कटोरी में एक चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को फ्रिज में 10 से 15 मिनट तक रखें। इस ठंडे फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा की रेडनेस शांत रहती है।

सुबह उठना है बेदाग और ग्लोइंग स्किन के साथ तो रात को चेहरे पर लगाएं चावल का पानी, रोजना ऐसे करें इस्तेमालसुबह उठना है बेदाग और ग्लोइंग स्किन के साथ तो रात को चेहरे पर लगाएं चावल का पानी, रोजना ऐसे करें इस्तेमाल

ठंडा दूध

ठंडा दूध

ब्लीच के बाद चेहरे की जलन को शांत करने के लिए ठंडे दूध का इस्तेमाल कर सकते है। ठंडा दूध लगाने से त्वचा की जलन शांत होती है। कॉटन बॉल को ठंडे दूध में डुबोकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा ठंडा पानी से धो लें।

बर्थडे स्पेशल: 46 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी की दमकती स्किन का राज है आंवला पानीबर्थडे स्पेशल: 46 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी की दमकती स्किन का राज है आंवला पानी

English summary

Best Home Remedies To Avoid Irritation And Itching After Bleach On Face In Hindi

Here We Are Talking About Skin Care, Best Home Remedies To Avoid Irritation And Itching After Bleach On Face. Read On.
Story first published: Thursday, June 17, 2021, 17:56 [IST]
Desktop Bottom Promotion