For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एंटी एजिंट के लिए भाग्यश्री इस्तेमाल करती हैं केले का छिलका, जानें मसाज का तरीका

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री 52 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आती हैं। भाग्यश्री की ग्लोइंग स्किन देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। भाग्यश्री अपनी त्वचा की देखभाल के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्किन केयर का घरेलू नुस्खा शेयर किया है। इस होममेड तरीके का इस्तेमाल कर आप अपनी बढ़ती उम्र के लक्षण को कम कर सकते हैं। इस घरेलू नुस्खे से स्किन पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होगा। चलिए जानते हैं भाग्यश्री का एंटी एजिंग घरेलू ट्रीटमेंट के बारे में।

केले के छिलका

केले के छिलका

भाग्यश्री ने बताया है कि स्किन थेरेपी के लिए केले का छिलका बेहद फायदेमंद है। केले के छिलके में सिलिका पाया जाता है जो कि स्किन के लिए लाभदायक होता है। केले का छिलके का इस्तेमाल कर चेहरे के पिगमेंटेशन और पिंपल के निशान को कम किया जा सकता है। केले का छिलका स्किन पर ब्रेकआउट को भी कम करता है।

ब्राइट और टाइट स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं ट्रेनेक्सामिक एसिड, जानें यूज करने का तरीकाब्राइट और टाइट स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं ट्रेनेक्सामिक एसिड, जानें यूज करने का तरीका

कैसे करें केले के छिलके का इस्तेमाल

कैसे करें केले के छिलके का इस्तेमाल

चेहरे पर केले के छिलके को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। छिलका इस्तेमाल करने के लिए केले के छिलके का अंदर यानी सफेद वाला हिस्सा चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक रगड़े या फिर चेहरे की मसाज करें। मसाज करने के बाद इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद फ्रेश पानी से चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होगा।

सर्दियों में मछली जैसी ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपायसर्दियों में मछली जैसी ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

केले के छिलके के फायदे

केले के छिलके के फायदे

केले का छिलका स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। छिलके में विटामिन ए, बी, सी, मैंगनीज, आयरन और पोटैशियम पाया जाता है जो कि चेहरे से पिगमेंटेशन और पिंपल के निशान को कम करने में मदद करता है।

केले के छिलके में इंफ्लामेटरी के गुण पाए जाते है जो कि चेहरे की सूजन को कम करता है। केले का छिलका का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल भी कम हो जाते है।

केले के छिलके से चेहरे की मसाज करने से त्वचा जवां और यंग नजर आती हैं।

सर्दियों में मछली जैसी ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपायसर्दियों में मछली जैसी ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

English summary

Bhagyashree uses banana peel for anti ageing in hindi

Skin care Tips: Bhagyashree uses banana peel for anti ageing in hindi. Read On.
Story first published: Monday, December 6, 2021, 12:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion