For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आर्टिफिशयल बिंदी लगाने से हो सकती है स्किन एलर्जी, इन असरदार उपाय का करें इस्तेमाल

|

बिंदी महिलाओं के लिए सुहाग का प्रतीक माना जाता है। लाल बिंदी के बिना विवाहित महिला का श्रृंगार अधूरा रहता है। महिलाएं ट्रेडिशनल लुक के साथ अक्सर बिंदी का इस्तेमाल करती हैं। अधिकतर सुहागन महिलाएं सारा दिन बिंदी लगाएं रहती है। जिसकी वजह से उनके माथे पर खुजली के साथ स्किन एलर्जी हो जाती है। आर्टिफिशयल बिंदी लगाने से माथे पर लाल निशान पड़ जाते है। चलिए जानते हैं बिंदी लगाने से क्यों होती है एलर्जी और इससे राहत पाने के उपाय ।

क्यों होती है बिंदी से एलर्जी

क्यों होती है बिंदी से एलर्जी

बिंदी से एलर्जी को डर्मेटाइटिस कहते है। बिंदी बनाने में पैरा टर्शियरी ब्यूटिल फिनॉल केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। लंबे समय तक बिंदी लगाने से त्वचा डैमेज हो जाती है। महिलाएं अक्सर बिंदी एलर्जी के लक्षणों के अनदेखा कर देती हैं। वहीं स्किन एलर्जी होने के बाद भी बिंदी लगाती है। अगर बिंदी लगाने के बाद आपके माथे पर जलन, सूजन और खुजली होती है तो आप कुथ समय के लिए उस बिंदी का इस्तेमाल ना करें।

सोनाक्षी सिन्हा बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक, जानें ब्यूटी सीक्रेटसोनाक्षी सिन्हा बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक, जानें ब्यूटी सीक्रेट

एलर्जी से राहत पाने के लिए कुमकुम का इस्तेमाल करें

एलर्जी से राहत पाने के लिए कुमकुम का इस्तेमाल करें

पहले के समय महिलाएं बिंदी की जगह कुमकुम का इस्तेमाल करती है। कुमकुम में केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जिससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा।

वैक्सिंग - शेविंग के बाद त्वचा पर निकल आते है लाल दाने, रेजर बंप से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपायवैक्सिंग - शेविंग के बाद त्वचा पर निकल आते है लाल दाने, रेजर बंप से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

ज्यादा चिपचिपी बिंदी का इस्तेमाल ना करें

ज्यादा चिपचिपी बिंदी का इस्तेमाल ना करें

बिंदी एलर्जी से बचन के लिए आप ज्यादा चिपचिपी बिंदी का इस्तेमाल ना करें। ज्यादा चिपचिपी बिंदी लगाने से माथे पर निशान पड़ सकते हैं। रात को हमेशा बिंदी उतारकर सोना चाहिए। रात को सोने से पहले बिंदी हटाएं और मॉइश्चराइजर लगाएं।

World Milk Day: स्किन केयर रूटीन में शामिल करें दूध, मुलायम और चमकदार त्वचा के लिए कच्चा दूध है बेस्टWorld Milk Day: स्किन केयर रूटीन में शामिल करें दूध, मुलायम और चमकदार त्वचा के लिए कच्चा दूध है बेस्ट

बिंदी एलर्जी से राहत पाने के लिए नारियल तेल

बिंदी एलर्जी से राहत पाने के लिए नारियल तेल

स्किन पर एलर्जी से राहत पाने के लिए नारियल तेल एकदम बेस्ट है। नारियल तेल का इस्तेमाल करने से स्किन की खुजली कम होती है। नारियल तेल लगाने से माथे पर पड़े सफेद और लाल निशान कम हो जाते हैं। रात को सोने से पहले आप अपने माथे पर नारियल तेल लगाएं। कुछ समय में आपको असर देखने को मिलेगा।

जेनिफर विंगेट की ग्‍लोइंग स्किन का सीक्रेट है ये प्रोडक्ट्स, जानें खूबसूरती का राजजेनिफर विंगेट की ग्‍लोइंग स्किन का सीक्रेट है ये प्रोडक्ट्स, जानें खूबसूरती का राज

English summary

Bindi May Cause Skin Allergy; know how To Get Rid it In Hindi

Skin Care Tips: Bindi May Cause Skin reactions and allergy know how To Get Rid it In Hindi. Read on.
Desktop Bottom Promotion