For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं को दूर करता है कैलामाइन लोशन, जानें फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

|

महिलाएं त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान रहती हैं। हर उम्र की महिलाएं चेहरे पर पिंपल, ब्लैकहेट्स, दाग धब्बे, टैनिंग, रैशेज और दाने से परेशान रहती हैं। इस समस्याओं से निजात पाने के लिए महिलाएं चेहरे पर फेस पैक, स्क्रब, फेशियल, स्किन केयर क्रीम और ब्यूटी ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करती हैं। इसके बाद भी चेहरे की ये समस्या कम होने का नाम नहीं लेती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक लोशन आपकी स्किन की सारी समस्याओं को खत्म कर सकता है।

Calamine Lotion

लोशन का इस्तेमाल कर चेहरे पर ग्लो भी बना रहेगा। कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन के दाग धब्बे को कम कर सकते हैं। कैलेमाइन लोशन में कैस्टर ऑयल, ग्लिसरीन, वॉटर, जिंक ऑक्साइड होता है जो कि स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। चलिए जानते हैं कैलामाइन लोशन के फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका।

ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए इस्तेमाल करें कैलामाइन लोशन

ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए इस्तेमाल करें कैलामाइन लोशन

20 से 30 उम्र की महिलाएं ब्लैकहेड्स को लेकर काफी परेशान होती हैं। ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैलामाइन लोशन में मौजूद कैओलिन और जिंक कार्बोनेट स्किन के पोर्स को हल्दी बनाता है जिससे ब्लैकहेड्स की परेशानी कम हो जाती है। कैलेमाइन स्किन के बड़े और खुले पोर्स को कम करता है। नहाने के बाद चेहरे पर कैलेमाइन लोशन लगाएं।

सावधान! वज़न कम करने से बालों और स्किन को होता है नुकसान, वेट लूज करने के साइड इफेक्ट्स पर डाल लें नजरसावधान! वज़न कम करने से बालों और स्किन को होता है नुकसान, वेट लूज करने के साइड इफेक्ट्स पर डाल लें नजर

टैनिंग

टैनिंग

कैलामाइन में जिंक ऑक्साइड होता है जो कि स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। वहीं स्किन टैन को भी कम करता है। अगर आपको टैनिंग हो गई है तो दिन में 2 से 3 बार कैलामाइन लोशन को त्वचा पर लगाएं। इससे स्किन टैनिंग दूर हो जाएंगी।

सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाने वाला कीवी आपकी स्किन के लिए है नुकसानदायक, जानें जरूरी बातेंसबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाने वाला कीवी आपकी स्किन के लिए है नुकसानदायक, जानें जरूरी बातें

ग्लोइंग स्किन

ग्लोइंग स्किन

कैलामाइन लोशन ना केवल चेहरे के दाग धब्बे को कम करता है बल्कि चेहरे को ग्लोइंग भी बनाता है। कैलेमाइन लोशन में ग्लिसरीन होता है जिससे स्किन पर ग्लो देखने को मिलता है। अगर आप चेहरे पर कैलामाइन का इस्तेमाल रेग्यूलर करते हैं तो आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी साथ ही चेहरे पर ग्लो देखने को मिलेगा।

बेदाग और निखरी त्वचा के लिए इस्तेमाल करें अंडे के ये DIY फेस पैकबेदाग और निखरी त्वचा के लिए इस्तेमाल करें अंडे के ये DIY फेस पैक

नाइट क्रीम की तरह करें इस्तेमाल

नाइट क्रीम की तरह करें इस्तेमाल

कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल आप नाइट क्रीम की तरह भी कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे की फाइन लाइन कम हो जाएंगी। साथ ही चेहरे पर ग्लो देखने को मिलेगा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉडी हेयर हटाने के लिए लेती हैं ये ट्रीटमेंट, आप भी अनचाहे बालों से ऐसे पा सकते हैं छुटकाराबॉलीवुड एक्ट्रेस बॉडी हेयर हटाने के लिए लेती हैं ये ट्रीटमेंट, आप भी अनचाहे बालों से ऐसे पा सकते हैं छुटकारा

दाग धब्बे से पाएं निजात

दाग धब्बे से पाएं निजात

कैलामाइन लोशन में कैस्टर ऑयल और ग्लिसरीन होता है जिससे स्किन के रैशेज और दाग धब्बे कम हो जाते हैं। अगर आप दाग धब्बों से परेशान है तो आप चेहरे पर हल्का सा कैलामाइन लोशन लगा सकती हैं। इससे आप चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाएंगे।

शिवांगी जोशी बेदाग और निखरी त्वचा के लिए पीती हैं ग्रीन जूसशिवांगी जोशी बेदाग और निखरी त्वचा के लिए पीती हैं ग्रीन जूस

अंडर-ब्रेस्ट स्किन के लिए इस्तेमाल करें कैलामाइन

अंडर-ब्रेस्ट स्किन के लिए इस्तेमाल करें कैलामाइन

स्तन के नीचे की स्किन कई बार पैची हो जाती है वहीं पसीनी और ब्रा की रगड़ की वजह से ब्रेस्ट के नीचे पिंपल निकल जाते है। ऐसे में आप इस पिंपल पर कैलामाइन लोशन लगाएं इससे आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी।

लंबे समय तक चश्मा पहनने से नाक पर पड़ गए है निशान तो अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाएलंबे समय तक चश्मा पहनने से नाक पर पड़ गए है निशान तो अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाए

पिंपल को करें दूर

पिंपल को करें दूर

महिलाएं और लड़कियां चेहरे पर पिंपल से बहुत परेशान रहती हैं। पिंपल से निजात पाने के लिए आप कैलेमाइन लेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैलेमाइन लोशन में जिंक ऑक्साइड होता है जो स्किन के सीबम को कंट्रोल करता है जिससे चेहरे के पिंपल खत्म हो जाते हैं। रात को सोने से पहले पिंपल पर कैलामाइन लोशन लगाएं। इससे आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा।

स्किनकेयर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले एसेंशियल ऑयल के फायदे और नुकसानस्किनकेयर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले एसेंशियल ऑयल के फायदे और नुकसान

English summary

Calamine Lotion for all Skin Problems: Benefits, Precautions, and How to Use in Hindi

Calamine Lotion Is Versatile its used for many beauty purposes, Know alamine Lotion Benefits For All Skin Problem And Uses In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, March 1, 2021, 7:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion