Just In
- 19 min ago
Relationship Tips: ब्वॉयफ्रेंड की इन आदतों से समझें मिल गया आपको परफेक्ट लाइफ पार्टनर
- 55 min ago
Beauty Tips: चेहरे को बनाना है गुलाबी तो ट्राई करें अनार और दही का फेसपैक
- 55 min ago
वैलेंटाइन डेट पर क्या पहनना है? लें कृति सेनन से आउफिट से आडियाज
- 1 hr ago
शिव डमरू में समाएं हैं सात सुर, इसके एक उपाय से रोग-चिंता सब होंगे दूर
Don't Miss
- Movies
कपिल शर्मा की इस हसीना संग वायरल हुई रोमांटिक फोटो, तस्वीर देख लोग पूछ रहे भाभी का पता
- News
'IPL के दीवाने हैं भारतीय क्रिकेट फैंस, टेस्ट देखना नहीं है पसंद', सीरीज से पहले दिग्गज का बड़ा बयान
- Finance
Quant Mutual Fund : जानिए पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम
- Automobiles
हुंडई की बिक्री से थर्राई टाटा… लेकिन इस कंपनी ने मार ली बाजी, देखें जनवरी 2023 की कार सेल्स
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Technology
OnePlus 11 5G फोन में लॉन्ग टर्म एंड्रॉइड अपडेट सपोर्ट, जाने फीचर
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
तेजी से बढ़ती उम्र पर ब्रेक लगाने के लिए इन आदतों में करें बदलाव
बुढ़ापा एक ऐसी सच्चाई है, जिसे हम सब दूर नहीं रह सकते हैं। एक ना एक दिन हम सभी का बुढ़ापा आना ही है। लेकिन इसके बाद भी इससे बचने के लिए हम कोई ना कोई उपाय ढ़ुंढते रहते हैं। लेकिन भले ही हम बुढ़ापे को आने से रोक नहीं सकते, लेकिन इसे समय से पहले आने से जरूर रोका जा सकता है। अपने लाइफस्टाइल और कुछ आदतों में बदलाव करके हम अपने बुढ़ापे को जल्दी आने से रोक जरूर सकते हैं। मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करते वक्त हम उसमें मौजूद कैमिकल से स्किन को पहुंचने वाले नुकसान को नजरअंदाज कर देते हैं। जो उम्र से पहले बुढ़ापा लाने का एक बड़ा कारण है।
तेजी से आ रहे बूढ़ापे को रोकने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना हमारे लिए जरूरी होता है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रोकने से आप समय से पहले बुढ़ा होने से बच सकते हैं।
धूम्रपान और शराब
धूम्रपान हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है। जिसका सबूत सिगरेट के हर डिब्बे पर लिखी चेतावनी है। सिगरेट पीना हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारण है। यह समय से पहले आपके उम्र को बढ़ाने का काम करता है। लगातार शराब पीने से भी स्किन पर झुरियां पड़ जाती है। जिसके कारण आप समय से पहले ही बुढ़े दिखने लगते हैं।
अनहेल्दी फूड और चीनी
हमारी डाइट हमारे हेल्थ पर असर डालता है। जैसा खाना हम खाते हैं, हमारे हेल्थ भी वैसा ही रहता है। अगर आप सोच रहे हैं कि अनहेल्दी फूड खाने से आपके हेल्थ पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तो आप गलत हैं। अनहेल्दी फूड आपके उम्र पर गलत प्रभाव डालता है। ज्यादा चीनी का सेवन करना भी आपको जल्दी बूढ़ा बना देती है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग
आज के दौर में जब लोग घर से काम करना पसंद करते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि हमारे ज्यादातर काम ऑनलाइन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से किए जाते हैं। सामान्य तौर पर, लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए प्रतिदिन छह घंटे से अधिक समय व्यतीत करते हैं। नीली रोशनी आपकी त्वचा की कोशिकाओं को प्रभावित कर सकती है जिससे कोशिका सिकुड़ सकती है।
सोने की पॉजिशन
ज्यादातर लोग अपने सोने की पॉजिशन के बारे में नहीं सोचे। जहां जैसे उन्हें सोना कम्फर्ट लगता है वो सो जाते हैं। लेकिन सोने के तरीके का आपके हेल्थ पर गहरा असर पड़ता है। एक रिसर्च के मुताबिक करवट लेकर सोने वालों के फेश पर झुड़ियां जल्दी पड़ सकती है। ऐसे में आपको स्ट्रेट सोने की कोशिश करनी चाहिए।
बिना सनस्क्रीन लगाएं धूप में निकलना
धूप में निकलना आपके हेल्दी स्किन के लिए हानिकारक है। लंबे समय तक धूप में रहने से आपके स्किन पर झुर्रियां पड़ सकती है। धूप में रहने वालों की उम्र बढ़ने में 8 प्रतिशत तेजी आती है। सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणें झुर्रियों, सैगिंग, पिगमेंटेशन और स्किन पर रूखेपन का कारण बन सकती है। इन चीजों से बचने के लिए आप धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। ऐसे में अगर आप बढ़ती उम्र को रोकना चाहते हैं तो धूप में ज्यादा निकलने से बचें, और सनस्क्रीन जरूर लगाएं।