For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के लिए इस्तेमाल करें चिरौंजी फेस मास्क

|

चेहरे पर अनचाहे बाल किसी भी महिला की खूबसूरती को खराब कर सकती है। चेहरे के अनचाहे बालों को वैक्सिंग से दूर किया जा सकता है। चेहरे पर वैक्स करना काफी दर्दनाक होता है। वहीं चेहरे के बाल हटाने के लिए महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। चेहरे के अनचाहे बालों क हटाने के लिए इन नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं। घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने से चेहरे पर साइड इफेक्ट नहीं होता है साथ ही स्किन चमकदार ग्लोइंग हो जाती है। अनचाहे बालों को हटाने के लिए चिरौंजी काफी असरदार है। चलिए जानते हैं चिरौंजी से फैस पैक बनाने का तरीका।

Chironji Face Mask

चिरौंजी फेस पैक बनाने का तरीका
12 दानें चिरौंजी के दाने लें, 2 से 3 चम्मच दूध और चुटकी भर हल्दी लें। चिरौंजी फेस पैक बनाने के लिए रातभर दूध में चिरौंजी को भिगोकर रखें। अगले दिन चिरौंजी फूल जाएं तो इसे अच्छे से पीसकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें। इसमें चुटकीभर हल्दी डालकर अच्छे मिक्स करें।

Chironji Face Mask

इस तरह लगाएं फेस मास्क
तैयार चिरौंजी के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। फेस पैक सूख जाए इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रब करें। इस तरह चहरे के अनचाहे बालों को निकाला जा सकता हैं। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।

Read more about: skin care beauty
English summary

Chironji Face Mask Can Remove Your Face Hair In Hindi

Here We Are Talking Skin Care Tips: Chironji Face Mask Can Remove Your Face Hair In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion