For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में स्किन केयर की ये गलतियां छीन सकती है आपके चेहरे का ग्लो

|

खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। चमकदार और ग्लोइंग स्किन के लिए महिलाएं पार्लर जाती है। कई बार स्किन केयर के दौरान छोटी गलतियों से चेहरे की रंगत खराब हो जाती है।

 Common skin care Mistakes

जिसकी वजह से चेहरा डल और बेजान हो जाता है। चलिए जानते हैं स्किन केयर से जुडी गलतियों के बारे में जिससे स्किन को नुकसान होता है।

फेस वाइप्स का इस्तेमाल करना

फेस वाइप्स का इस्तेमाल करना

मेकअप साफ करने और चेहरे सेस धूल मिट्टी को हटाने के लिए क्लीजिंग वाइप्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन फेस वाइप्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा की नेचुरल नमी कम हो जाती है। चेहरे का नेचुरल मॉइश्चराइजर कम होने की वजह से चेहरे पर जलन हो सकती है। इसके अलावा चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखने लग जाती है।

रमजान में बेदाग और ग्लोइंग त्वचा के लिए इन ड्रिंक्स का करें सेवनरमजान में बेदाग और ग्लोइंग त्वचा के लिए इन ड्रिंक्स का करें सेवन

ज्यादा स्क्रब करना

ज्यादा स्क्रब करना

त्वचा की स्किन बहुत ही सॉफ्ट होती है। चेहरे पर ज्यादा देर तक स्क्रब करने से त्वचा को बहुत ही नुकसान होता है। वहीं चेहरे को रगड़ कर साफ नहीं करना चाहिए। चेहरे पर हमेशान हल्के हाथों से स्क्रब करें वहीं हल्के हाथों से फेसवॉश करें। त्वचा की देखभाल के लिए आप दिन में दो बार फेसवॉश करें।

सनबर्न से राहत पाने के लिए प्रियंका चोपड़ा गेहूं के आटे का करती हैं इस्तेमाल, जानें उबटन बनाने का तरीकासनबर्न से राहत पाने के लिए प्रियंका चोपड़ा गेहूं के आटे का करती हैं इस्तेमाल, जानें उबटन बनाने का तरीका

मेकअप साफ ना करना

मेकअप साफ ना करना

महिलाएं चेहरे पर दिनभर मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। रात को सोते समय मेकअप नहीं हटाती है। जिसकी वजह से स्किन बहुत ही खराब हो जाती है। मेकअप लगाने के 5 से 6 घंटे बाद मेकअप क्लीन कर लें। रात को सोने से पहले मेकअप जरुर हटाए। इससे चेहरे पर दाने और खुजली नहीं होगी।

डिलीवरी के बाद त्वचा की देखभाल के लिए अनीता हसनंदानी के स्किन केयर टिप्स को करें फॉलोडिलीवरी के बाद त्वचा की देखभाल के लिए अनीता हसनंदानी के स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो

डेड स्किन को साफ करें

डेड स्किन को साफ करें

कुछ महिलाएं चेहरे को दिन में की बार साफ करती है, चेहरे को बार बार फेसवॉश करने से चेहरा साफ नहीं होता है। स्किन की डेड सेल्स को हटाने के लिए स्क्रब करना बहुत जरुरी होता है। स्क्रब करने से चेहरे की डेड स्किन हट जाती है जिससे त्वचा को पोषण मिलता है। खिली और मुलायम त्वचा के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब जरुर करें।

कोरोना काल में प्री ब्राइडल लुक के लिए पार्लर नहीं बल्कि घर पर बैठे इन टिप्स का करें इस्तेमालकोरोना काल में प्री ब्राइडल लुक के लिए पार्लर नहीं बल्कि घर पर बैठे इन टिप्स का करें इस्तेमाल

गलत ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल

गलत ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल

मार्केट में डुपलीकेट मेकअप प्रोडक्ट मिलती है। महिलाएं पैसे बचाने के चक्कर में डुपलीकेट मेकअप प्रोडक्ट खरीद लेती है जिसका इस्तेमाल करने से स्किन पर काफी नुकसान होता है। त्वचा की देखभाल के लिए हमेशा सही मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

रमजान में रोजे के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन हो सकती है खराबरमजान में रोजे के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन हो सकती है खराब

English summary

Common Mistakes Can Harm Your Skin In Hindi

Summer Skin Care Tips: These Five Common Mistakes That Are Ruining Your Skin In Hindi. Read On.
Story first published: Saturday, April 17, 2021, 14:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion