For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी बरतें सावधानी, पार्लर से नहीं घरेलू तरीकों से रखें स्किन का ख्याल

By Shilpa Bhardwaj
|

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा हैं। भारत में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी जा रही हैं। ताकि लोग भीडभाड़ वाले जगह में जाने से बचे और घर में रहकर ही काम करें। वहीं घर में रखकर आप अपनी स्किन केयर कर सकती हैं।

Natural Beauty Tips

वर्क फ्रॉम होम में पार्लर और घर से बाहर जानें का प्लान बना रही हैं तो आप उसे कैंसिल कर दें। पार्लर में जानें के बदले घर में भी घेरलू तरीके से अपने चेहरे का ध्यान रखें। रोज रोज ऑफिस जाने से स्किन डल हो जाती हैं। ऐसे में जब घर पर रहने का मौका मिला है तो अपने चेहरे पर निखार और ग्लो ला सकते हैं। चलिए जानते हैं वर्क फ्रॉम होम में कैसे स्किन की देखभाल कर सकते हैं।

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा स्किन के ग्लो के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। ऐलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व होते हैं। जो कि स्किन के दाग धब्बे दूर करने में मदद करते हैं। ऐलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से फ्लोलेस लुक आता है।

इन चार मेकअप प्रोडक्ट को यूज करना करें बंद नहीं तो होगा पछतावाइन चार मेकअप प्रोडक्ट को यूज करना करें बंद नहीं तो होगा पछतावा

दही और बेसन

दही और बेसन

घर में दही और बेसन आसानी से मिल जाता हैं। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम के दौरान आप रोज दही और बेसन का पैक चेहरे पर लगा सकती हैं। दही और बेसन को एक साथ मिलाकर लगाने से चेहरे पर ग्लो आ जाएगा। दही स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करती हैं। वहीं बेसन चेहरे पर निखार लाती हैं।

30 की उम्र में ना करें ये काम, वरना चेहरे पर ग्लो की जगह आएंगी झुर्रियां30 की उम्र में ना करें ये काम, वरना चेहरे पर ग्लो की जगह आएंगी झुर्रियां

कच्चा दूध

कच्चा दूध

कच्चा दूध के इस्तेमाल करने से चेहरे की डलनेस कम हो जाती हैं। कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से चेहरा खिला खिला रहता है। कच्चें दूध में कॉटन की मदद से चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं। कच्चा दूध लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने से चेहरे की गंदगी बाहर निकल जाएगी।

ग्लोइंग स्किन के लिए क्यों जरूरी है अरोमा थेरेपी, बजट से लेकर सारी डिटेलग्लोइंग स्किन के लिए क्यों जरूरी है अरोमा थेरेपी, बजट से लेकर सारी डिटेल

कॉफी

कॉफी

वर्क फ्रॉम होम में कॉफी से स्क्रब करने से चेहरे खिला खिला हो जाएगा। कॉफी को पानी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने से स्किन साफ हो जाएगी।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के ग्लो के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। मुल्तानी मिट्टी पैक के साथ दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे के दाग धब्बें में कमी आएंगी। मुल्तानी मिट्टी से फेस मुलायम भी रहती है।

कम नींद की वजह से होते हैं डार्क सर्कल समेत कई परेशानियां, गहरी नींद में छिपे हैंं ब्यूटी सीक्रेट्सकम नींद की वजह से होते हैं डार्क सर्कल समेत कई परेशानियां, गहरी नींद में छिपे हैंं ब्यूटी सीक्रेट्स

English summary

Coronavirus: Natural Beauty Tips For face During Work From Home

here we are telling you about Natural Beauty Tips For face During Work From Home. read more
Desktop Bottom Promotion