For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में स्किन टैन को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें डी टैन फेस पैक

|

गर्मियो के मौसम स्किन टैनिंग होना आम बात है। तेज धूप में घर से बाहर जाने के बाद स्किन टैनिंग हो जाती है। स्किन टैनिंग से बचने के लिए आप डी टैन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये नेचुरल फेस मास्क स्किन टैन को हटाने में कापी मददगार होता है। डी टैन फेस पैक क आप तरबूज से घर पर आसानी से बना सकते हैं। चलिए जानते हैं डी टैन फेस पैक बनाने का तरीका।

डी डैन फेस पैक बनाने का तरीका

डी डैन फेस पैक बनाने का तरीका

एक बड़ा चम्मच तरबूज, एक छोटा चम्मच तरबूज के बीच और एक चम्मच शहद लें। सबसे पहले तरबूज लें उसके बीच निकाल लें। इसके बाद तरबूज को अच्छे से पीस लें। एक बाउल में तरबूज और तरबूज के बीच के पेस्ट और शहद को मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इस डी टैन फेस पैक का इस्तेमाल करें।

मलाइका अरोड़ा जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए करती हैं ये योग आसनमलाइका अरोड़ा जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए करती हैं ये योग आसन

डी टैन फेस पैक के फायदे

डी टैन फेस पैक के फायदे

तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। डी टैन फेस पैक को लगाने से चेहरे पर ग्लो देखने मिलता है। तरबूज के बीच स्किन पर क्लिंजर की तरह काम करता है। तरबूज के बीच में जिंक, फैटी एसिड पाया जाता है जो कि त्वचा को सनबर्न से बचाता है।

शहद में एंटीबैक्टीरियल पाया जाता है जो कि चेहरे के कील मुंहासों को कम करने में मददगार होता है। शहद में एंटी इंफ्लेमेटरी होता है जो कि चेहरे की सूजन को कम करने में मदद करता है। शहद स्किन को मॉइश्चराइजर करने में मदद करता है।

गर्मियो में ग्लोइंग स्किन के लिए रकुल प्रीत सिंह जौ के पानी का करती हैं सेवनगर्मियो में ग्लोइंग स्किन के लिए रकुल प्रीत सिंह जौ के पानी का करती हैं सेवन

धूप में Skin क्यों और कैसे होती है Tan ? | What is Skin Tanning | Boldsky
डी टैन फेस मास्क किस स्किन के लिए है बेस्ट

डी टैन फेस मास्क किस स्किन के लिए है बेस्ट

ड्राई स्किन के लिए डी टैन फेस मास्क एकदम बेस्ट है। वहीं ऑयल स्किन वाले इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑयली स्किन वाले फेस मास्क में नींबू के रस का इस्तेमाल करें।

त्वचा और बालों की खूबसूरती के लिए फायदेमंद है चीकू, ऐसे करें इस्तेमालत्वचा और बालों की खूबसूरती के लिए फायदेमंद है चीकू, ऐसे करें इस्तेमाल

English summary

De Tan Face Pack For Glowing Skin In Hindi

Here We Are Talking About Skin Care, De Tan Face Pack For Glowing Skin In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, April 27, 2021, 17:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion