For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जवां और फ्रेश स्किन के लिए दीपिका पादुकोण यूज करती हैं सिल्वर शीट फेस मास्क

By Shilpa Bhardwaj
|

लॉकडाउन के महिला हो या पुरुष हर कोई अपनी स्किन का ध्यान रख रहा हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस फेस मास्क लगाकर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर रही है। अब दीपिका पादुकोण ने भी मास्क लगाएं अपनी फोटो शेयर की है। दीपिका पादुकोण ने सिल्वर फेस मास्क लगाकर अपनी फोटो शेयर की है।

Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- वीकेंड के लिए तैयार हो रही हूं, दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के दौरान अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए सिल्वर मास्क का इस्तेमाल कर रही है। आप भी दीपिका की तरह ग्लोइंग और चमकदार स्किन चाहती है तो आप सिल्वर फॉयल शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती है।

इन दिनों शीट मास्क काफी ट्रेंडी है। शीट मास्क को लगाना आसान बहुत ही आसान होता है। फेस मास्क स्किन केयर का सबसे अच्छा ट्रीटमेंट है। फेस मास्क लगाने से त्वचा हाइड्रेट बनी रहती हैं, चेहरे से ऑयल दूर होता है। हफ्ते में एक बार मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। आप घर पर सिल्वर शीट फेम मास्क बना सकती है।

ग्लोइंग स्किन के लिए नागफनी का करें इस्तेमाल, जानें कैक्टस के फायदेग्लोइंग स्किन के लिए नागफनी का करें इस्तेमाल, जानें कैक्टस के फायदे

सिल्वर शीट मास्क लगाने का तरीका
अपने चेहरे के अनुसार एल्युमिनियम फॉयल काट लें, फॉयल को आधा लंबाई में मोड़ो, शीट मास्क को चेहरे पर लगाकर आंख, नाक और मुंह के छेद चेक करके काट लें। इस्तेमाल करने से पहले शीट को फ्रीजर में रखें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगा लें कुछ देर बाद इसे हटा लें।

ग्लोइंग स्किन के लिए इस घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं दिशा पटानी, जानें बनाने का तरीकाग्लोइंग स्किन के लिए इस घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं दिशा पटानी, जानें बनाने का तरीका

English summary

Deepika Padukone Use Silver Foil Sheet Mask For Fresh And Glowing Skin

Talking About Deepika Padukone Skin Care, Actress Use Silver Foil Sheet Mask For Fresh And Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion