For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में त्वचा की खास देखभाल के लिए चेहरे पर लगाएं तुलसी का उबटन, जानें उबटन बनाने का तरीका

|

गर्मियों के मौसम में त्वचा बेजान और डल हो जाती है। इस मौसम में चेहरे पर पिंपल और टैनिंग होना आम बात है। प्रदूषण और थकावट की वजह से चेहरा काफी डल हो जाता है। रुखी और बेजान त्वचा की देखभाल के लिए महिलाएं ब्यूटी ट्रीटमेंट और स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं।

Tulsi Ubtan

वहीं इस मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए आप तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी का उबटन त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। चलिए जानते हैं तुलसी का उबटन बनाने का तरीका और इसके लाभ।

तुलसी का उबटन बनाने का तरीका

तुलसी का उबटन बनाने का तरीका

2 चम्मच तुलसी का पाउडर लें। 1 चम्मच तिल का तेल, 2 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच बादाम का पेस्ट, 1 चम्मच बेसन, गुलाब जल और हल्दी लें। रात को सोने से पहले 10 बादाम पानी में भिगो दें। सुबह उठकर बादाम का छिलका निकाल लें और इसे ग्राइंड करके पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद तुलसी पाउडर लें। तुलसी पाउडर को आप घर में भी तैयार कर सकती हैं। तुलसी पाउडर बनाने के लिए तुलसी को पत्तियों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें। इसके बाद इसमें चंदन पाउडर और बेसन डाले। इसमें तिल का तेल और थोड़ी सी हल्दी और गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें। अब आप अपने चेहरे पर इस उबटन को लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। हफ्ते में एक बार इस उबटन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें। इससे आपके चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा।

त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं को दूर करता है कैलामाइन लोशन, जानें फायदे और इस्तेमाल करने का तरीकात्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं को दूर करता है कैलामाइन लोशन, जानें फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

तुलसी के फायदे

तुलसी के फायदे

तुलसी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। तुलसी की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जो कि स्किन को डीप क्लीन करते हैं। अगर आप चेहरे पर पिंपल, ब्लैकहेड्स से परेशान है तो आप तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे के चमकदार बनाने के लिए तुलसी काफी मददगार है। तुलसी का उबटन इस्तेमाल कर चेहरे के पुराने दाग धब्बों को दूर किया जा सकता है। तुलसी में एंटी एजिंग के गुण पाए जाते है जो कि चेहरे की झुर्रियों को कम करता है।

सावधान! वज़न कम करने से बालों और स्किन को होता है नुकसान, वेट लूज करने के साइड इफेक्ट्स पर डाल लें नजरसावधान! वज़न कम करने से बालों और स्किन को होता है नुकसान, वेट लूज करने के साइड इफेक्ट्स पर डाल लें नजर

बादाम के फायदे

बादाम के फायदे

बादाम सेहत के साथ साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। बादाम को चेहरे पर लगाने चेहरे का रंग साफ होता है साथ ही चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाते हैं। बादाम में एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते है जो कि चेहरे के मुंहसों को कम करते हैं।

सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाने वाला कीवी आपकी स्किन के लिए है नुकसानदायक, जानें जरूरी बातेंसबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाने वाला कीवी आपकी स्किन के लिए है नुकसानदायक, जानें जरूरी बातें

बेसन के फायदे

बेसन के फायदे

त्वचा की देखभाल के लिए बेसन का इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है। चेहरे की रंगत साफ करने के लिए बेसन का इस्तेमाल किया जाता है। ऑयली स्किन वालों के लिए बेसन बहुत ही लाभकारी होता है। बेसन का इस्तेमाल करने से त्वचा टाइट होती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉडी हेयर हटाने के लिए लेती हैं ये ट्रीटमेंट, आप भी अनचाहे बालों से ऐसे पा सकते हैं छुटकाराबॉलीवुड एक्ट्रेस बॉडी हेयर हटाने के लिए लेती हैं ये ट्रीटमेंट, आप भी अनचाहे बालों से ऐसे पा सकते हैं छुटकारा

English summary

DIY Tulsi Ubtan For Glowing Skin In Hindi

Summer Skin Care Tips: DIY Tulsi Ubtan For Glowing Skin In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion