For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक्ने से निजात पाने के लिए भूलकर भी टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का ना करें इस्तेमाल

|

प्रदूषण और गलत खान पानी की वजह से चेहरे पर एक्ने निकल आते है। आजकल महिलाएं एक्ने से परेशान है। एक्ने किसी भी महिला की खूबसूरती को खराब कर देती हैं। एक्ने से निजात पाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती है। केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी चेहरे पर खास असर देखने को नहीं मिलता हैं।

Acne

वहीं महिलाएं घरेलू चीजों का इस्तेमाल भी करती है जिसके बाद भी चेहरे पर खास फर्क देखने को नहीं मिलता है। कई बार महिलाएं लोगों के बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करती है, इससे चेहरा क्लीन होने के बदले चेहरे पर एक्ने बढ़ हो जाते हैं। चलिए जानते हैं एक्ने से जुड़े इन गलतियों के बारे में, जिस पर आप भुलकर भी विश्वास ना करें।

टूथपेस्ट से मुंहासें होंगे ठीक

टूथपेस्ट से मुंहासें होंगे ठीक

बहुत ही महिलाएं इंटरनेट की मदद से एक्ने ठीक करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करती हैं। एक्ने को ठीक करने के लिए कभी भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से एक्ने पहले से बहुत ज्यादा हो जाते है जिसे ब्रेकआउट कहते हैं। कई बार टूथपेस्ट लगाने से एक्ने सूख जाते है, लेकिन इसके चेहरे पर जलन और घाव हो सकते हैं। टूथपेस्ट में तेल, बेकिंग सोड़ा, मेन्थॉल और हाइड्रोजन पाया जाता हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं घीसोनाक्षी सिन्हा ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं घी

मीठा और ऑयली फूड का सेवन

मीठा और ऑयली फूड का सेवन

महिलाओं का मानना है कि एक्ने और खान पान का कोई कनैक्शन नहीं है। मीठा, चॉकलेट और ऑयली फूड का सेवन करने से चेहरे पर पिंपल हो जाते हैं। अनहेल्दी फूड का सेवन करने से सीबम अधिक होता है, जिससे एक्ने काफी बढ़ जाते है। एक्ने से छुटकारा पाने के लिए ऑयली फूड का सेवन ना करें, और कम से कम मीठा खाएं और ज्यादा पानी पीएं।

सावधान- ज्यादा सोने से भी होता है डार्क सर्कल, जानें इसे कम करने का तरीकासावधान- ज्यादा सोने से भी होता है डार्क सर्कल, जानें इसे कम करने का तरीका

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

कई बार महिलाएं एक्ने से निजात पाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करती हैं। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना स्किन के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता हैं। चेहरे पर कभी भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने स्किन को काफी नुकसान हो सकता है। चेहरे पर कभी भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ब्राइट और टाइट स्किन के लिए जामुन का फेस पैक है असरदार , जानें मास्क बनाने का तरीकाब्राइट और टाइट स्किन के लिए जामुन का फेस पैक है असरदार , जानें मास्क बनाने का तरीका

हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट

एक्ने को ठीक करने के लिए स्किन की केयर बाहर से भी अंदर से भी करनी चाहिए। स्किन की देखभाल के लिए आप हेल्दी डाइट का सेवन करें। हेल्दी डाइट लेने से एक्ने की परेशानी से निजात पाया जा सकता हैं।

क्लीन और फ्लॉलेस स्किन के लिए फिटकरी का करें इस्तेमाल, जानें तरीकाक्लीन और फ्लॉलेस स्किन के लिए फिटकरी का करें इस्तेमाल, जानें तरीका

English summary

Do Not Use Toothpaste And Baking Soda To Get Rid Of Acne In Hindi

Do Not Use Toothpaste And Baking Soda To Get Rid Of Acne In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion