For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बर्थडे स्पेशल: एली अवराम की जवां स्किन का राज है चुकंदर फेस मास्क, जानिए उनके ब्यूटी सीक्रेट

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम अपने क्यूट अंदाज के साथ साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। एली अपनी बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। एली अपने चेहरे पर कभी भी केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती है। एली चेहरे की देखभाल के लिए हर्बल प्रोडक्ट को घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। आइटम नंबर डांसर एली अवराम के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी क्लीन और ग्लोइंग स्किन का राज।

बीटरुट होममेड फेस मास्क

बीटरुट होममेड फेस मास्क

एक्ट्रेस एली अवराम अपनी त्वचा की देखभाल के लिए बीटरुट फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस अपने बॉडी पर भी बीटरुट मास्क का इस्तेमाल करती हैं। बीटरुट स्किन के लिए फायदेमंद होता है। बीटरुट यानी चुंकदर का फेसपैक स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाने में मददगार है। चुंकदर फेस पैक चेहरे के दाग धब्बों को भी कम करता है। एली की तरह आप भी चेहरे पर बीटरुट फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं।

बर्थडे स्पेशल: हुमा कुरैशी की सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन का राज है बेसन फेस मास्क, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेटबर्थडे स्पेशल: हुमा कुरैशी की सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन का राज है बेसन फेस मास्क, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट

बीटरुट फेस मास्क बनाने का तरीका

बीटरुट फेस मास्क बनाने का तरीका

चुकंदर का फेस मास्क बनाने के लिए एक चम्मच चुकंदर का रस और दो चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट चेहरा साफ कर लें। हफ्ते में 2 से 3 से बार इस फेस पैक को लगाएं। चेहरे पर चुकंदर का फेस पैक लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। चुकंदर का फेस पैक लगाने से चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाएंगे।

बारिश के मौसम में बेदाग और क्लीन स्किन के लिए करें ओट्स स्क्रब, जानें ओटमील स्क्रब बनाने का तरीकाबारिश के मौसम में बेदाग और क्लीन स्किन के लिए करें ओट्स स्क्रब, जानें ओटमील स्क्रब बनाने का तरीका

ज्यादा पानी पीना

ज्यादा पानी पीना

एली अवराम अपनी त्वचा की देखभाल के लिए ज्यादा पानी पीती हैं। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। एली अवराम दिनभर में 10 से 12 गिलास पानी पीती हैं। एली अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करती हैं। एली अवराम बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी और जूस का सेवन करती हैं। नारियल पानी और जूस पीने से बॉडी हाइड्रेट बनी रहती हैं।

ब्लैकहेड्स और व्हाइटडेड्स हटाने के लिए यूज करें नमक और टूथपेस्ट, जल्द नजर आएंगा फर्कब्लैकहेड्स और व्हाइटडेड्स हटाने के लिए यूज करें नमक और टूथपेस्ट, जल्द नजर आएंगा फर्क

हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट

एली अवराम स्किन के साथ साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखती हैं। एली अवराम टाइम पर ब्रेकफास्ट और लंच करती हैं। ब्रेफास्ट में एक्ट्रेस फल और उबले अंडे का सेवन करती हैं। लंच में एक्ट्रेस दाल रोटी, चावल और हरी सब्जियों का सेवन करती हैं।

प्याज का रस बालों के लिए नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद, ग्लोइंग स्किन स्किन के लिए इस्तेमाल करें प्याज का रसप्याज का रस बालों के लिए नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद, ग्लोइंग स्किन स्किन के लिए इस्तेमाल करें प्याज का रस

English summary

Elli AvrRam Reveals The Skincare Routine On Her Birthday

Happy Birthday Elli AvrRam: Actress Reveals The Skincare Routine On Her Birthday. Read On.
Desktop Bottom Promotion