For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बर्थडे स्पेशल: एरिका फर्नांडिस अपनी फ्लॉलेस स्किन के लिए फॉलो करती हैं ये मॉर्निंग ब्यूटी टिप्स

|

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। एरिका अपनी त्वचा की देखभाल के लिए स्किन केयर रुटीन को फॉलो करती हैं। एरिका अपनी ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए मॉर्निंग स्किन केयर रुटीन फॉलो करती हैं। एक्ट्रेस अपनी फ्लॉलेस स्किन के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट का नहीं बल्कि नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। चलिए उनके जन्मदिन पर जाते हैं एरिका फर्नांडिस के मॉर्निंग स्किन केयर टिप्स।

फेस वॉश

फेस वॉश

एरिका सुबह उठते ही सबसे पहले अपना चेहरा वॉश करती हैं। फेस वॉश करने से चेहरे का ऑयल साफ हो जाता है। रात को सोते समय स्किन रिलैक्स हो जाती है, ऐसे में स्किन के पोर्स खुल जाते है जिससे त्वचा पर तेल आने लगाता है। अगर सुबह उठते ही चेहरा साफ ना किए जाए तो चेहरे पर पिंपल हो सकते है।

नमाज पढ़ने से स्किन को होते हैं ये जबरदस्त फायदेनमाज पढ़ने से स्किन को होते हैं ये जबरदस्त फायदे

टोनर

टोनर

चेहरे को साफ करने के लिए एक्ट्रेस टोनर का इस्तेमाल करती है। फेसवॉश करने के बाद चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर का इस्तेमाल करने से चेहरे के पोर्स बंद हो जाते है। पोर्स बंद होना बहुत जरुरी है वरना इससे गंदगी चेहरे पर जमा हो सकती है। पोर्स बंद रहने से चेहरे पर पिंपल नहीं आते हैं।

ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए ट्राई करें होममेड आम का फेस पैकग्लोइंग और जवां स्किन के लिए ट्राई करें होममेड आम का फेस पैक

सिरम

सिरम

एक्ट्रेस अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए सिरम का इस्तेमाल करती है। स्किन केयर रुटीन में सीरम को जरुर शामिल करें। अपनी स्किन टोन के हिसाब से टोनर का इस्तेमाल करें।

यामी गौतम ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं होममेड स्क्रबयामी गौतम ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं होममेड स्क्रब

मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर

स्किन केयर के लिए मॉइश्चराइजर बहुत ही अहम होता है। एरिका अपनी त्वचा की देखभाल के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती है। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो नॉर्मल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें वहीं अगर आपके स्किन ड्राई है तो आप क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए लेती हैं स्टीम, जानें स्टीमिंग के फायदेसाउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए लेती हैं स्टीम, जानें स्टीमिंग के फायदे

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन

एरिका अपनी त्वचा की देखभाल के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। त्वचा की देखभाल के लिए सनस्क्रीन बहुत जरुरी होता है। गर्मियों में तेज धूप से त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। एरिका घर से बाहर निकलने से सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी एरिका की तरह फ्लॉलेस स्किन चाहती है इन मॉर्निंग स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो।

गर्मियों में स्किन टैन को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें डी टैन फेस पैकगर्मियों में स्किन टैन को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें डी टैन फेस पैक

English summary

Erica Fernandes Morning Skin Care Routine For Glowing Skin

Happy Birthday Erica Fernandes: Actress Erica Fernandes Follow These Morning Skin Care Routine For Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion