For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एरिका फर्नांडिस से जानें फेस वॉश का सही तरीका, पाएं ग्लोइंग स्किन

|

स्किन की देखभाल हर मौसम में करने की जरुरत होती है। मौसम बदलते ही स्किन केयर रुटीन में बदलाव की जरुरत होती है। चेहरा साफ ना हो तो चेहरे पर धूल मिट्टी जम जाती है जिससे स्किन के पोर्स बंद हो जाते है। जिससे चेहरा डल और ड्राई लगता है। ऐसे में स्किन की खास देखभाल की जरुरत होती है। स्किन केयर के लिए सबसे अच्छा रोज चेहरा धोना होता है।

Erica Fernandes Skin Care

चेहरा साफ करने के लिए चेहरे को सही तरीके से धोना चाहिए। वहीं कुछ लोग सही से मुंह नहीं धोते है जिसकी वजह से चेहरे पर डलनेस देखने को मिलती हैं। टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर चेहरे को धोने का सही तरीका बताया है। चलिए जानते हैं एरिका फर्नांडिस से स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएं का तरीका।

चेहरे धोने से पहले हाथों को धोएं

चेहरे धोने से पहले हाथों को धोएं

फेस वॉश करने से पहले अपने हाथ को धोएं क्योंकि हाथों पर बहुत से कीटाणु और बैक्टीरिया होते है। गंदे हाथों से चेहरे को छुने से स्किन खराब हो सकती है। फेस वॉश करने से पहले अपने हाथों को जरुर साफ करें। इससे हाथों पर जमा कीटाणु और बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे।

सर्दियों में ड्राईनेस कम करने के लिए केला है सबसे असरदार, 10 मिनट के फेशियल से पाएं शानदार रिजल्टसर्दियों में ड्राईनेस कम करने के लिए केला है सबसे असरदार, 10 मिनट के फेशियल से पाएं शानदार रिजल्ट

मेकअप रिमूवर से चेहरा साफ करें

मेकअप रिमूवर से चेहरा साफ करें

चेहरा साफ करने के लिए आप मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्किन पोर्स में जमा गंदगी साफ हो जाएंगी।

सर्दियों में चेहरे पर क्यों होते है एक्ने? बेदाग स्किन के लिए अपनाएं ये टिप्ससर्दियों में चेहरे पर क्यों होते है एक्ने? बेदाग स्किन के लिए अपनाएं ये टिप्स

क्लींजर का करें इस्तेमाल

क्लींजर का करें इस्तेमाल

चेहरा साफ करने के लिए अपने स्किन टाइप के अनुसार क्लींजर का इस्तेमाल करें। आपकी ड्राई स्किन है तो आप क्रीमी क्लींजर का इस्तेमाल करें अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप लैक्टिक क्लींजर का यूज कर सकती हैं। क्लींजर का इस्तेमाल कर त्वचा की गहराई से सफाई होती है जिससे चेहरा ग्लो करता है।

क्या फेस्टिव सीजन में ऑयली फूड या मिठाई खाने से आपकी स्किन का चला गया है ग्लो? तो अपनाएं ये टिप्सक्या फेस्टिव सीजन में ऑयली फूड या मिठाई खाने से आपकी स्किन का चला गया है ग्लो? तो अपनाएं ये टिप्स

ज्यादा ठंडा और ज्यादा गर्म पानी का यूज ना करें

ज्यादा ठंडा और ज्यादा गर्म पानी का यूज ना करें

चेहरे को अच्छे से धोने के लिए कभी भी ज्यादा ठंडा और ज्यादा गर्मा पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ज्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल करने से स्किन के पोर्स सिकुडड जाते है। वहीं गर्म पानी से स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एंटी-एजिंग के लिए ट्रेंड में है क्रायोथेरेपी , जानें इसके फायदेएंटी-एजिंग के लिए ट्रेंड में है क्रायोथेरेपी , जानें इसके फायदे

English summary

Erica Fernandes Shares How to Wash Your Face the Right Way

Here We Are Talking About Skin Care, How To Face Wash Right Way By Tv Actress Erica Fernandes. Read On.
Desktop Bottom Promotion