For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रमजान में रोजे के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो स्किन हो सकती है खराब

|

रमजान का पावन महीना शुरु होने वाला है। मुस्लिम धर्म के लिए यह महीना बहुत ही खास होता है। रमजान में लगभग 30 दिन तक रोजा रखते हैं। रमजान के पावन महीने में लोग 12 से 15 घंटे तक भूखे रहते हैं। 15 घंटे बिना पानी पिए रहना सेहत के साथ साथ त्वचा के लिए खतरनाक हो सकता है।

Skin Care Tips

रोजा गर्मियों में रखा जाता है इस मौसम में लंबे समय तक बिना पानी पिए स्किन बेजान और ड्राई हो जाती है। अगर आप भी रोजा रखने का सोच रहे है तो इन बातों का खास ध्यान रखें।

हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट

रमजान में लंबे समय तक बिना कुछ खाए पिए रहने से ना केवल सेहत बल्कि इसका स्किन पर भी काफी असर पड़ता है। गर्मियों में शरीर में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन हो सकता है। त्वचा की देखभाल के लिए रमजान महीने में हेल्दी डाइट लें। अपनी डाइट में आप फल, सब्जियों, दाले और दही का इस्तेमाल करें। रोजा खोलने के बाद ज्यादा से ज्यादा ड्रिंक्स का सेवन करें ड्रिंक्स में आप नींबू पानी, पानी और लस्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर कर गर्मियों में पहने स्लीवलेस ड्रेस और पाएं ग्लैमरस लुकअंडरआर्म्स के कालेपन को दूर कर गर्मियों में पहने स्लीवलेस ड्रेस और पाएं ग्लैमरस लुक

पानी पिएं

पानी पिएं

रमजान के दौरान त्वचा की देखभाल के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। रोजा खोलने के बाद ज्यादा मात्रा में पानी पिएं। रमजान के दौरान शरीर में पानी की कमी हो जाती है इस वजह से स्किन का ग्लो कम हो जाता है। ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए ज्यादा पानी पीना चाहिए जिससे चेहरे पर ग्लो देखने को मिलेगा। रोजा खोलने के बाद कम से कम 8 गिलास पानी पिएं। वहीं डिनर में दूध और जूस का सेवन करें। रमजान के दौरान कॉफी, चाय और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन ना करें।

पिंपल के निशान हटाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, जानें एक्सपर्ट की रायपिंपल के निशान हटाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, जानें एक्सपर्ट की राय

ऑयली फूड का सेवन ना करें

ऑयली फूड का सेवन ना करें

रोजे सहरी खाकर शुरु किया जाता है। सूरज निकलने से पहले सहरी खाई जाती है इसके बाद ना पानी पी सकते है ना ही कुछ खा सकते है। मगरिब होने यानी सूरज डूबने के बाद ही रोजा इफ्तार होता है, इसके बाद कुछ खाया जाता है। इतने लंबे समय तक रोजा रखने के बाद एकदम से ऑयली फूड का सेवन नहीं करना चाहिए। ऑयली फूड खान से पाचन संबंधि परेशानी हो सकती है। वहीं तले हुए भोजन का असर हमारी स्किन पर भी पड़ता है। ऑयली फूड खाने से चेहरे पिंपल और एक्ने हो जाते हैं। ग्लोइंग और बेदाग त्वचा के लिए आप रोजा खोलने के बाद ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं वहीं ऑयली फूड का सेवन ना करें।

बर्थडे स्पेशल: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए अपनाती हैं ये स्किन केयर टिप्सबर्थडे स्पेशल: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए अपनाती हैं ये स्किन केयर टिप्स

English summary

Fasting Skin Care Tips During Ramadan for Glowing skin

Best Fasting Skin Care Tips During Ramadan 2021 for Glowing skin. Read On.
Story first published: Monday, April 12, 2021, 1:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion