For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करवा चौथ पर करें 10 मिनट में फेशियल, पाएं इंस्टेंट ग्लो

|

हर महिला की चाहत होती है कि उनकी स्किन बेदाग और ग्लोइंग दिखे। बेदाग और निखरी स्किन के लिए महिलाएं ब्यूटी पार्लर और घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं। वहीं कोरोना वायरस के दौरान पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं घरेलू तरीके का इस्तेमाल किया है। घेरलू नुस्खा स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है इससे स्किन पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है।

Facial On Karwa Chauth 2020

अब जब करवा चौथ आने वाला है इस दिन महिलाएं अपने चेहरे पर ग्लो देकना चाहती हैं। करवा चौथ में अब ज्यादा समय नहीं है ऐसे में चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो के लिए आप इस 10 मिनट वाले फेशियल कर सकती हैं। करवा चौथ पर इंस्टेंट ग्लो के लिए आप इन 3 स्टेप की मदद से चेहरे पर निखार ला सकती हैं। चलिए जानते हैं इंस्टेंट ग्लो फेशियल का तरीका।

स्किन एक्सफोलिएट

स्किन एक्सफोलिएट

फेशियल का पहला स्टेप एक्सफोलिएट होता है। फेशियल करने से पहले त्वचा को एक्सफोलिएट करना शुरु करें इसके लिए आप चावल के आटे में दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्लो देखने मिलता है। चावल के आटे का आप स्क्रब भी बना सकती हैं। स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा लें इसमें थोड़ी दूध की मलाई डाले इसे अच्छी तरह से मिलाएं। फिर अपने चेहरे पर गर्दन पर पर सर्कुलेशन में एक्सफोलिएट करें।

रवीना टंडन अपनी जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं घरेलू नुस्खे, जानें ब्यूटी सीक्रेटरवीना टंडन अपनी जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं घरेलू नुस्खे, जानें ब्यूटी सीक्रेट

मसाज

मसाज

घर में मसाज करने के बाद दूसरा स्टेप मसाज का होता है। मसाज करने के लिए सबसे पहले अपना चेहरा धो लें। इसके बाद चेहरे पर फेशियल क्रीम लगाएं जिसमें आप दूध की मलाई, एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच बेसन मिलाएं। इस पेस्ट से आप अपने चेहरे की मसाज करें। मसाज करने से स्किन हाइड्रेटड रही हैं। साथ ही चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल भी कम होता है।

करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेस पैककरवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेस पैक

फेस पैक

फेस पैक

फेशियल का तीसरा स्टेप फेस पैक लगाना होता है। फेस पैक बनाने के लिए आप दूध की मलाई में थोड़ा सा शहद और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर पर पानी से चेहरा धो लें। इस पैक को लगाने के बाद चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो मिलेगा। यह फेशियल पूरी तरह से नेचुरल है जो कि आपकी स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानी मुंहासे, झुर्रियां और रुखी स्किन से छुटकारा दिला सकता है।

ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए होममेड फेस सीरम का करें यूज, जानें बनाने का तरीकाग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए होममेड फेस सीरम का करें यूज, जानें बनाने का तरीका

English summary

Get Instant Glow By Ten Minute Facial On Karwa Chauth 2020

Karwa Chauth Special Skin Care Tips, Get Instant Glow By Ten Minute Facial On Karwa Chauth 2021. Read On
Desktop Bottom Promotion