For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिवाली पर इंस्टेंट ग्लो के लिए किचन की ये चीजें हैं सबसे असरदार, घर पर पाएं ग्लोइंग त्वचा

|

दिवाली के दौरान घरों में काफी काम होता है। दिवाली से कई दिन पहले लोग घरों की सफाई करते हैं। फेस्टिव सीजन में लोग जमकर शॉपिंग करते है जिसकी वजह से चेहरे पर थकान देखने को मिलती हैं। वहीं दिवाली के दिन घर में काम की वजह महिलाओं के पास फेशियल करवाने का टाइम नहीं मिल पाता है।

Glowing skin tips for diwali

चेहरे की थकान को दूर करने के लिए आप पार्लर जाकर फेशियल नहीं करवा सकते हैं तो आप घरेलू नुस्खे से अपने चेहरे की थकान दूर कर सकती हैं। अक्सर कहा जाता है कि इंस्टेंट ग्लो के लिए पार्लर से फेशियल करवाना बेस्ट होता है लेकिन ये धारणा गलत है घरेलू तरीके से भी इंस्टेंट ग्लो आता है। दिवाली पर इंस्टेंट ग्लो के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल।

बेसन

बेसन

चेहरे की थकान कम करने के लिए बेसन बहुत ही लाभकारी होता है। बेसन त्वचा को साफ करने और ग्लो देने का काम करती हैं। बेसन का फेस पैक बनाने के लिए 1 बडा़ चम्‍मच दूध या गुलाब जल, नींबू के रस की कुछ बूंदें और एक चुटकी हल्दी के साथ 2 चम्मच बेसन मिलाएं। तैयार पैक को चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे पर फ्रेशनेस देखने को मिलेगी।

झाइयों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्सझाइयों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स

शहद और ऑलिव ऑयल

शहद और ऑलिव ऑयल

ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए शहद बहुत असरदार है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाये जाता है। ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ई पाया जाता है जो कि डैमेज स्किन को रिपेयर करता है। विटामिन ई से स्किन पर ग्लो देखने को मिलता है। एक चम्मच शहद और कुछ बूंदे ऑलिव लें। इसे अच्छे से मिलाएं। चेहरे पर कुछ मिनट की मालिश करें। इसके बाद गीले कॉटन से चेहरा पोंछ लें।

सर्दियों में चमकदार स्किन के लिए लगाएं शहद के ये फेस पैकसर्दियों में चमकदार स्किन के लिए लगाएं शहद के ये फेस पैक

गुलाब जल

गुलाब जल

गुलाब जल त्वचा की देखभाल के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। ग्लोइंग स्किन के लिए गुलाब जल बहुत ही असरदार है। गुलाब जल चेहरे पर जमा ऑयल को निकालने में मदद करता है।

दिवाली स्पेशल: फेस्टिव सीजन पर चेहरे की थकान दूर करने के लिए लगाएं ये घरेलू फेसपैकदिवाली स्पेशल: फेस्टिव सीजन पर चेहरे की थकान दूर करने के लिए लगाएं ये घरेलू फेसपैक

टमाटर

टमाटर

टमाटर में नेचुरल ब्लीचिंग के गुण पाए जाते है। जिससे त्वचा साफ और ग्लोइंग लगती हैं। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी पाया जाता है जो कि स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है। टमाटर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले टमाटर को दो हिस्सों में काट लें। इसके इसे चेहरे पर रगड़ना शुरु क दें। 10 मिनट के बाद चेहरे धो लें।

दिवाली स्पेशल: कोरोना महामारी के बीच पार्लर से फेशियल करवाते समय इन बातों का रखें ध्यानदिवाली स्पेशल: कोरोना महामारी के बीच पार्लर से फेशियल करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

नींबू और शहद

नींबू और शहद

इंस्टेंट ग्लो के लिए नींबू और शहद बहुत ही असरदार हैं। नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो कि स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 15- 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इस पेस्ट को लगाने से स्किन लाइटनिंग होती है।

दिवाली स्पेशल: कोरोना महामारी के बीच पार्लर से फेशियल करवाते समय इन बातों का रखें ध्यानदिवाली स्पेशल: कोरोना महामारी के बीच पार्लर से फेशियल करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

English summary

Get Instant Glow This Diwali Try These Homemade DIY Face Mask For Radiant Skin

Instant Homemade DIY face Mask Recipes That Will Give Your Glowing Skin This Diwali. Read On
Desktop Bottom Promotion