For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्किन को बाहर से ही नहीं, भीतर से भी साफ करता है एलोवेरा और शहद से बना यह होममेड फोमिंग फेशवॉश

|

स्किन की क्लीनिंग के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह के फेस वॉश मिलते हैं। लेकिन अगर आप केमिकल फ्री तरीके से स्किन को क्लीन व पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में होममेड फोमिंग फेस वॉश तैयार करें। एलोवेरा जेल, शहद और बेकिंग सोडा से बने इस फेस वॉश से आपकी स्किन लाइटन व ब्राइटन भी होती है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-

Homemade Aloe Vera And Honey Foaming Face Wash In Hindi

आवश्यक सामग्री-

• 2 चम्मच एलोवेरा जेल

• 1 बड़ा चम्मच शहद

• 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

• 2 बड़े चम्मच कद्दूकस किया हुआ साबुन

• आधा कप गर्म उबला हुआ पानी

Homemade Aloe Vera And Honey Foaming Face Wash

बनाने का तरीका -

• सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें 2 चम्मच पानी मिलाएं और एक तरफ रख दें।

• अब साबुन को ग्रेटर की मदद से कद्दूकस कर लें।

• अब, एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच कद्दूकस किया हुआ साबुन लें और उसमें आधा कप गर्म उबला हुआ पानी डालें। इसे तब तक अच्छी तरह मिलाएं, जब तक कि कसा हुआ साबुन पूरी तरह से घुल न जाए।

• इस साबुन के घोल में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 1 बड़ा चम्मच शहद और भीगा हुआ बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

• अब इसे किसी भी 200 मिलीलीटर की खाली बोतल में भरकर रख लें।

• आपका होममेड फोमिंग फेस वाश बनकर तैयार है।

• अब, अपने चेहरे को पानी से गीला करें और फेस वॉश को अपने चेहरे और गर्दन पर धीरे से 3 मिनट तक रगड़ें और फिर इसे सामान्य पानी से धो लें।

मिलते हैं यह फायदे

• एलोवेरा जेल स्किन को आवश्यक नमी व ठंडक प्रदान करता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और टैनिंग को हटाता है। साथ ही सनबर्न से भी राहत दिलाता है।

• वहीं, बेकिंग सोडा आपकी स्किन साफ और बेदाग बनाने में मदद करता है।

English summary

Homemade Aloe Vera And Honey Foaming Face Wash In Hindi

Here we are talking about the homemade foaming face wash made with aloe vera and honey. Read on.
Desktop Bottom Promotion