Just In
- 5 hrs ago
आप भी सोच रहे हैं डबल कॉन्डोम के इस्तेमाल के बारे में, तो पहले जान लें ये बातें
- 7 hrs ago
तो इस वजह से स्कूल में टीचर देती थी उठक-बैठक की सजा!
- 13 hrs ago
16 दिसंबर राशिफल: सिंह राशि वालों की सेहत में आएगा सुधार, क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे
- 1 day ago
साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 दिसंबर: आर्थिक मामलों में कन्या राशि वाले रहेंगे इस हफ्ते भाग्यशाली
Don't Miss
- News
11 दिसम्बर से लापता 12 साल की मासूम से गुजरात में कई दरिंदों ने की ज्यादती, आईसीयू में भर्ती
- Sports
ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह को हुआ भारी नुकसान, कोहली टॉप पर बरकरार, देखें लिस्ट
- Finance
लगातार दूसरे दिन उछले सोने-चांदी के दाम, जानिये आज का रेट
- Movies
INTERVIEW: "दबंग 3 के बाद इस इंडस्ट्री को एक बड़ा स्टार मिलने वाला है"- सलमान खान
- Technology
TikTok और WWE की पार्टनरशिप, अब फाइट और बैकस्टेज वीडियो देखना होगा मजेदार
- Automobiles
रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत में हुई वृद्धि, जाने हुई कितनी महंगी
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
मानसून में पैरों को स्वस्थ रखने के लिए घर पर बनाएं पैक
बारिश के मौसम में पैरों से लेकर स्किन तक की देखभाल करनी पड़ती है लेकिन अकसर हम पैरों को नजरअंदाज कर देते हैं। उमस की वजह से पसीना और चिपचिपापन होना आम बात है और इस मौसम में पैरों में फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए आपको नियमित अपने पैरों की देखभाल करना जरूरी है। अपने पैरों को स्वस्थ रखने के लिए आप घर पर ही ये पैक तैयार कर सकते हैं।

हिना पेस्ट
हिना मेहंदी पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने पैरों पर लगाकर सूखने दें। हिना में रोगाणुरोधक गुण भी होते हैं इसलिए ये ना केवल बैक्टीरिया को दूर करती हैं बल्कि पैरों के मामूली घावों को भी ठीक करती है।

मुल्तानी मिट्टी
ये त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद कर सकती हैं। इससे रक्त प्रवाह और त्वचा की सेहत बेहतर होती है। मुल्तानी मिट्टी में नीम पाउडर और लैवेंडर ऑयल मिलाएं। इस पेस्ट को पैरों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब पानी से धोकर जैतून के तेल से मालिश करें।

नींबू और प्याज का रस
नींबू एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट और कीटाणुनाशक है। अगर आपके पैरों में बारिश की वजह खुजली हो रही है तो नींबू के रस में सिरका और ग्लिसरीन मिलाकर पैरों पर लगाएं। आप प्याज के रस से पैरों की मालिश भी कर सकते हैं।

हल्दी/तुलसी पेस्ट
गुलाब जल या सादे पानी में हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे पैरों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब गुनगुने पानी से पैरों को धोकर सुखा लें और मॉइश्चराइज करें। हल्दी में बैक्टीरियल-रोधी और फंगल-रोधी गुण होते हैं। पैरों पर हल्दी के पेस्ट को लगाने से फंगल संक्रमण दूर होता है। पैरों के लिए तुलसी का पेस्ट भी फायदेमंद है।

पुदीना स्क्रब
मॉनसून में पुदीने से बनी क्रीम और फुट स्क्रब फायदेमंद होता है क्योंकि पुदीने को एंटीसेप्टिक गुणों के लिए जाना जाता है और ये प्राकृतिक डियोड्रेंट के रूप में भी कार्य करता है। अगर बारिश की वजह से पैरों से बदबू आ रही है तो पुदीने के पानी से अपने पैरों को धोएं। पानी में पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाकर उबाल लें। इस पानी के ठंडा होने के बाद इससे पैरों को साफ करें। आप पुदीने के तेल से स्क्रब भी तैयार कर सकते हैं।
एक कप नमक, थोड़ा ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल लें और उसमें कुछ बूंदें पुदीने के तेल की डालें। इसका स्क्रब तैयार कर लें। इस पेस्ट से 10 मिनट तक पैरों को स्क्रब करें। गुनगुने पानी से पैरों को धोएं और मॉइश्चराइजर लगाएं। पुदीने के तेल में एंटीसेप्टिक और दर्द निवारक गुण होते हैं, नारियल या जैतून का तेल त्वचा को मुलायम करता है।