For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्किन व्हाइटनिंग में मदद करेगा यह होममेड सीरम, बस जान लीजिए बनाने का तरीका

|

पिछले कुछ समय से स्किन केयर रूटीन सीरम के इस्तेमाल का चलन काफी बढ़ा है। आमतौर पर, सीरम को स्किन को अतिरिक्त हाइड्रेशन प्रदान करने के लिए जाना जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल केवल यहीं तक सीमित नहीं है। यह आपकी स्किन के कई मुद्दों पर काम करते हैं और इसलिए मार्केट में आपको कई तरह के सीरम मिलेंगे। सीरम के इस्तेमाल का एक लाभ यह है कि यह स्किन के पोर्स में गहराई तक जाते हैं और इसलिए स्किन समस्याओं पर बेहतर तरीके से काम करते हैं। हालांकि, मार्केट में मिलने वाली सीरम की छोटी सी बोतल भी काफी महंगी पड़ती है, इसलिए इन्हें घर पर बनाना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

Homemade Serum For Skin Whitening And Removing Tan In Hindi

चूंकि, गर्मियों के दिनों में सबसे ज्यादा समस्या स्किन टैनिंग को लेकर होती है, इसलिए आज इस लेख में हम आपको स्किन टैनिंग को दूर करने और उन्हें व्हाइटनिंग इफेक्ट देने के लिए एक होममेड सीरम बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-

एलोवेरा और नींबू से बनाएं सीरम

इस होममेड सीरम को बनाने के लिए आपको एलोवेरा और नींबू की जरूरत होगी। जहां एलोवेरा आपकी स्किन को ठंडक प्रदान करते हुए उसे नरिश्ड करेगा, वहीं नींबू में मौजूद विटामिन सी के कारण आपको सन टैनिंग की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

आवश्यक सामग्री-

• 1 एलोवेरा का पत्ता

• 1 नींबू

• सीरम को स्टोर करने के लिए कंटेनर।

Homemade Serum For Skin Whitening And Removing Tan In Hindi

सीरम बनाने का तरीका

• इस होममेड सीरम को बनाने के लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।

• इसके लिए, आप एलोवेरा के पत्ते को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें ताकि गंदगी साफ पानी से निकल जाए।

• अब पत्ती के दोनों किनारों को विभाजित करके उसकी स्किन को छीलें।

• अब, ताजा एलोवेरा के पल्प को पत्ते से निकाल लें।

• अब एक हैंड ब्लेंडर की मदद से पल्प को ब्लेंड करें।

• इसे किसी महीन छलनी या मलमल के कपड़े से छान लें।

• नींबू के रस की कुछ बूंदों को निचोड़ें और एलोवेरा के रस पर छिड़कें।

• अब आप इसमें नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें और एक साफ एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

• ध्यान दें कि यह सीरम 3-4 दिनों के बाद खराब हो जाता है। इसलिए, अगर आपको सीरम से अजीब सी गंध आने लगी है, तो इसका अर्थ है कि यह खराब हो गया है।

नोट-

• अगर आप चाहें तो नींबू के स्थान पर लेमन एसेंसिशयल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्थिति में आपको नींबू का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है।

• यहां इस बात का भी ख्याल रखें कि अगर आप सीरम में नींबू की बूंदें डाल रहे हैं तो रात में क्लींजिंग और टोनिंग के बाद ही सीरम का इस्तेमाल करें। इसे दिन में इस्तेमाल करना अवॉयड करें।

ऐसे करें इस्तेमाल

• सीरम से मैक्सिमम बेनिफिट पाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करके सीरम को अप्लाई करें-

• सबसे पहले फेस वॉश से अपना चेहरा और गर्दन साफ करें।

• अब स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करें और कुछ सेकंड के लिए रूकें।

• इसके बाद, एलोवेरा लेमन सीरम को फ्रिज से बाहर निकालें।

• एलोवेरा लेमन सीरम की थोड़ी सी मात्रा अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

• अब आप सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर सीरम की मालिश करें।

• आप चाहें तो इसके लिए फेस मसाजर की मदद भी ले सकते हैं।

• एक बार स्किन की मसाज करने के बाद सीरम को वापस फ्रिज में रख दें।

• यह त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है। आपकी त्वचा अच्छी तरह से हाइड्रेटेड महसूस करेगी, खासकर गर्मियों के दौरान। इसके अलावा, नियमित उपयोग के साथ, आपकी त्वचा चमकने लगेगी, साफ और चमकदार दिखने लगेगी।

• यह रसायनों और पैराबेंस से मुक्त है। इसलिए आप जब तक चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों में भी किया जा सकता है इस्तेमाल

यूं तो इस सीरम को स्किन के लिए बनाया जाता है, लेकिन आप इस सीरम का इस्तेमाल अपने बालों और स्कैल्प के लिए भी कर सकते हैं। यह सीरम आपके बालों में नमी और चमक लाएगा। यह सीरम किसी भी प्रोडक्ट बिल्ड अप को दूर करता है। आप अपने बालों को मॉइश्चराइज़ करने और फ्रिज़ को कम करने के लिए इस सीरम को अपने बालों की लेथ में लगा सकते हैं।

Read more about: beauty skin स्किन
English summary

Homemade Serum For Skin Whitening And Removing Tan In Hindi

Here We Are Talking About how you can made a homemade serum for removing tan and you’re your skin permanent whitening. Read on.
Story first published: Wednesday, June 8, 2022, 9:14 [IST]
Desktop Bottom Promotion