Just In
- 7 hrs ago
Mangal Gochar 2022: मंगल देव का वृषभ राशि में होगा प्रवेश, इनके जीवन में मचेगी हलचल
- 7 hrs ago
Cyber Bullying: भारत में 85 फीसदी बच्चे साइबरबुलिंग का शिकार, कहीं आपका बच्चा भी तो विक्टिम नहीं !
- 11 hrs ago
Independence Day 2022: झंडा फहराने से पहले जान लें तिरंगा को फोल्ड करने और रखने का सही तरीका
- 11 hrs ago
Vitamin B12 Deficiency: जानिए आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है विटामिन बी-12 की कमी !
Don't Miss
- News
'48 घंटों से सोया नहीं, 11 के बाद सो पाऊंगा ये पता नहीं', 'लाल सिंह चड्ढा' के विरोध पर आमिर खान
- Movies
सलमान खान ने शेयर की अपने शर्टलेस तस्वीर, इंटरनेट पर इतना ट्रेंड हुई टाईगर 3 की लग गया ट्वीट्स का जाम
- Finance
पेंशन : 55 रु महीनें करें जमा, मिलेगी 3000 रुपये मंथली पेंशन
- Technology
Redmi लवर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स के साथ ये 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- Automobiles
मारुति डिजायर या टाटा टिगोर: जानें सीएनजी माॅडल में दोनों में से कौन है बेहतर
- Education
BITSAT Result 2022 Scorecard Download बिटसैट रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
- Travel
सिर्फ TajMahal ही नहीं, महिलाओं की याद में बने हैं ये 6 स्मारक
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
जानें होममेड हल्दी साबुन बनाने का तरीका, जो बनाएगा स्किन को बेदाग
क्या आप जानते है दमकती त्वचा पाने के लिए जो केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल आप कर रहे हैं, वो आपको फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचा रहा है। जी हां, धूल-मिटटी और पोल्यूशन के अलावा स्किन रिलेटेड प्रॉब्लमस होने का कारण ये केमिकल्स भी है। ये महंगे प्रॉडक्ट न सिर्फ स्किन पर दाग – धब्बों और मुहांसों छोड़ जाते हैं, बल्कि ये कुछ ऐसी स्किन प्रॉब्लमस का भी कारण बन जाते है, जिनसे निजात पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन समस्याओं से पार पाने का एक मात्र उपाय है होममेड नुस्खों को आजमाना या फिर ऑर्गैनिक प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना। तो इस आर्टिकल में हम आपको घर पर हल्दी और नारियल तेल से बने साबुन को बनाने की विधि बताने जा रहे है, जो आपकी स्किन को कई तरह के फायदे पहुंचाएगी।
तो चलिये जानते हैं घर पर हल्दी का साबुन कैसे बना सकते है
सामग्री
- रेगुलर सोप बेस
- डेढ़ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
- 2 चम्मच एसेंशियल ऑयल
- साबुन बनाने का सांचा
हल्दी का साबुन बनाने की विधि
साबुन के बेस को टुकड़ों में काट लें और इसे माइक्रोवेव में तब तक पिघलाएं जब तक कि यह एक लिक्विड रूप में ना आ जाए। जब ये अच्छे से लिक्विड बन जाए तो इस बेस में हल्दी डालें और अच्छी तरह मिलाएं। फिर जब हल्दी और साबुन का मिश्रण मिल जाए, तो उसमें नारियल का तेल डाल दें। फिर इस मिश्रण में एसेंशियल ऑयल मिलाएं। आप इसमें अपनी पसंद की किसी भी खुशबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। बैटर के हल्का गर्म होने पर घोल को साबुन के सांचे में डालें। फिर सांचे को ऊपर से ढक दें। इसे 24 घंटों के लिए सुखाएं। लेकिन इस बात का ध्यान रखिएगा कि इस मिश्रण को फ्रिज में नहीं रखें। फिर जब 24 घंटे में ये मिश्रण साबुन की तरह हार्ड हो जाए, तो मोल्ड को हटा दें। इस आसान-सी विधि से आपका होममेड साबुन बनकर तैयार हो जाएगा।
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है ये होममेड हल्दी सोप ?
हल्दी में एंटी – इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो मुहांसों को ठीक करने में मदद करता है। इसके अलावा हल्दी के एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज गुण रोमछिद्रों को बंद होने से रोकने में मदद करते हैं। इस साबुन के इस्तेमाल से चेहरे पर काले धब्बे, मुंहासों के निशान और आंखों के नीचे डार्क सर्कल के निशान को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है। चूंकि हल्दी स्किन प्यूरीफाई करने में मदद करती है और इसमें एक प्राकृतिक, चमक पैदा करने वाला गुण होता है। ऐसे में इस साबुन का नियमित इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन में नई जान ला सकते है। आपकी त्वचा में निखार ला सकता है। एक रिसर्च के अनुसार हल्दी के इस्तेमाल से महिलाओं में अनचाहे बालों की ग्रोथ को कम कर दिया। तो अगर आप भी इस समस्या से परेशान है, तो हल्दी का साबुन एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय हो सकता है।